प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, प्रेमी गिरफ्तार:बलिया में आरोपी बोला-उसने हमें एक साथ देख लिया था इस लिए मार दिया

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, प्रेमी गिरफ्तार:बलिया में आरोपी बोला-उसने हमें एक साथ देख लिया था इस लिए मार दिया

बलिया में कमलेश हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि कमलेश की हत्या उसकी पत्नी कविता और उसके प्रेमी ने मिलकर की। कविता के प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि कविता अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूरा मामला दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपतिपुर गांव की पांच जून की है। पहले एक नजर में पूरा मामला 6 जून शनिवार की सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर गांव में कमलेश बिंद (34) का शव उसके घर के पास संदिग्ध स्थिति में मिला था। सुबह ग्रामीणों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस केस का खुलासा करने में जुट गई। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी मौके से फरार है। आस-पास पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक कमलेश की पत्नी कविता के प्रेमी श्रीपतिपुर निवासी राजेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया, और मामले का खुलासा हो गया। अब सबसे पहले आरोपी राजेश का कबूलनामा राजेश ने बताया कि कमलेश की पत्नी कविता के साथ मेरा काफी दिन से अवैध सम्बन्ध था। कमलेश पहले दुबई रहता था। जिसका फायदा उठाकर हम दोनों एक दूसरे से हमेशा मिलते थे। कुछ दिन बाद कमलेश घर आ गया। फिर भी हमारी बात मुलाकात जारी थी। 5 जून की रात में मैं और कमलेश एक तिलक समारोह में गए थे। तिलक समारोह से मैं कुछ समय बाद ही वापस आ गया। कमलेश तिलक समारोह में था। ऐसे में मैंने कविता को मिलने के लिए बुलाय। कविता घर से बाहर खेत में बने छप्पर में मुझसे मिलने पहुंची। कुछ समय बाद कमलेश भी अपने घर आ गया। घर में अपनी पत्नी को न पाकर वह पत्नी की खोजबीन करने लगा। खोजते हुए कमलेश घर से कुछ दूर बाहर खेत में बने छप्पर तक पहुंच गया और मुझे व अपनी पत्नी कविता को देख लिया। वहां मेरे और कमलेश के बीच विवाद हो गया। तभी गुस्से में आकर मैंने पास में रखी लाठी से उसके सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हम दोनों कमलेश को वहीं छोड़कर भाग गए। मैं यहां से कहीं दूर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। मुझे नहीं पता कविता कहां है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश हत्याकांड का आरोपी राजेश साहनी कहीं भागने की फिराक में कृष्णानगर ढाला पर मौजूद है। वह किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। सूचना मिलते ही सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक कौशल कुमार पाठक व थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने राजेश को कृष्णानगर ढाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में शामिल लाठी बरामद कर लिया। बलिया में कमलेश हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि कमलेश की हत्या उसकी पत्नी कविता और उसके प्रेमी ने मिलकर की। कविता के प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि कविता अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूरा मामला दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपतिपुर गांव की पांच जून की है। पहले एक नजर में पूरा मामला 6 जून शनिवार की सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर गांव में कमलेश बिंद (34) का शव उसके घर के पास संदिग्ध स्थिति में मिला था। सुबह ग्रामीणों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस केस का खुलासा करने में जुट गई। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी मौके से फरार है। आस-पास पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक कमलेश की पत्नी कविता के प्रेमी श्रीपतिपुर निवासी राजेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया, और मामले का खुलासा हो गया। अब सबसे पहले आरोपी राजेश का कबूलनामा राजेश ने बताया कि कमलेश की पत्नी कविता के साथ मेरा काफी दिन से अवैध सम्बन्ध था। कमलेश पहले दुबई रहता था। जिसका फायदा उठाकर हम दोनों एक दूसरे से हमेशा मिलते थे। कुछ दिन बाद कमलेश घर आ गया। फिर भी हमारी बात मुलाकात जारी थी। 5 जून की रात में मैं और कमलेश एक तिलक समारोह में गए थे। तिलक समारोह से मैं कुछ समय बाद ही वापस आ गया। कमलेश तिलक समारोह में था। ऐसे में मैंने कविता को मिलने के लिए बुलाय। कविता घर से बाहर खेत में बने छप्पर में मुझसे मिलने पहुंची। कुछ समय बाद कमलेश भी अपने घर आ गया। घर में अपनी पत्नी को न पाकर वह पत्नी की खोजबीन करने लगा। खोजते हुए कमलेश घर से कुछ दूर बाहर खेत में बने छप्पर तक पहुंच गया और मुझे व अपनी पत्नी कविता को देख लिया। वहां मेरे और कमलेश के बीच विवाद हो गया। तभी गुस्से में आकर मैंने पास में रखी लाठी से उसके सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हम दोनों कमलेश को वहीं छोड़कर भाग गए। मैं यहां से कहीं दूर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। मुझे नहीं पता कविता कहां है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश हत्याकांड का आरोपी राजेश साहनी कहीं भागने की फिराक में कृष्णानगर ढाला पर मौजूद है। वह किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। सूचना मिलते ही सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक कौशल कुमार पाठक व थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने राजेश को कृष्णानगर ढाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में शामिल लाठी बरामद कर लिया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर