नाम संचिता शरण श्रीवास्तव। उम्र 28 साल। पेशे से फैशन फोटोग्राफर। जापान, चीन और लंदन जैसे कई देशों में जाकर फैशन फोटोग्राफी करना। 12 साल से मुंबई से सैटल्ड। हाई-प्रोफाइल लाइफ और मौज-मस्ती के बीच दो साल पहले यानी 2022 में MBA लड़के से लव मैरिज की। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि 2 दिन पहले घर से निकले पति हरीश बगेश (28) ने वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में सुसाइड कर लिया। जैसे ही पति के मौत की खबर पत्नी को मिली तो उसने भी छत से कूदकर अपनी जान दे दी। हम बात कर रहे हैं गोरखपुर के फेमस साइकेट्रिक डॉ. राम सरण की बड़ी बेटी संचिता शरण श्रीवास्तव की। जिसने रविवार यानी 7 जुलाई की सुबह सिविल लाइन स्थित अपने घर की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। उसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा। 6 महीने से पति संग मायके में रह रही थी संचिता
दैनिक भास्कर ने पति-पत्नी के सुसाइड की पड़ताल की तो ऐसी वजह सामने आई, जिससे कि यह साफ पता चला कि पति-पत्नी इन दिनों काफी परेशान चल रहे थे। देश-विदेश में जाकर फैशन फोटोग्राफी करने वाली संचिता इन दिनों सिर्फ अपनी जॉब से ही नहीं बल्कि फैमिली से भी परेशान थी। पति हरीश बगेश के साथ संचिता के पास काफी दिनों से जॉब नहीं थी। परेशान होकर दोनों करीब 6 महीने पहले मुंबई छोड़कर गोरखपुर स्थित अपने घर आ गए थे। पत्नी के साथ पति भी ससुराल में रह रहा था। छोटी-मोटी जॉब तक करने को तैयार थी संचिता
संचिता के दोस्तों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, संचिता और हरीश इतने परेशान थे कि दोनों गोरखपुर में छोटी-मोटी नौकरी तलाश रहे थे। दो साल पहले अपनी शादी में जिस संचिता ने करीब दो लाख रुपए देकर अपना वेडिंग शूट कराया था, वो इन दिनों खुद वेडिंग शूट तक करने को तैयार थी। इसके लिए उसने सिर्फ अपने दोस्तों से ही नहीं बल्कि कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर से संपर्क भी किया था। ताकि, उसे काम मिल सके। शुरू से घर से बाहर रही संचिता
संचिता के दोस्तों मुताबिक- गोरखपुर के डॉ. रामशरण दास की दो शादियां हुई थी। उनकी पहली पत्नी की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से उनकी बड़ी बेटी संचिता शरण श्रीवास्तव (28) थी। जबकि, दूसरी पत्नी से छोटी बेटी आस्था शरण और बेटा सचित शरण हैं। दूसरी शादी के बाद पिता ने शुरू से ही पढ़ाई के लिए संचिता को घर से बाहर रखा। संचिता के 4-5 बचपन के बेस्ट फ्रेंड थे। जिनमें पति हरीश के अलावा पटना की मोहिनी चौधरी, लखनऊ की अपूर्वा अग्रवाल समेत कई दोस्त शामिल हैं। सभी ने शुरू से पढ़ाई की। जिसकी वजह से हरीश और संचिता बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। शुरुआत से लेकर 10वीं क्लास तक वाराणसी में राजघाट के एक हाईप्रोफाइल स्कूल से पढ़ाई की थी। बचपन के बेस्ट फ्रेंड थे संचिता, हरीश, मोहिनी और अपूर्वा
पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। फिर बड़े होने पर प्यार हो गया। 10वीं करने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन बातचीत का सिलसिला चलता रहा। उधर, हरीश ने जम्मू जाकर MBA किया। फिर मुंबई के एक बैंक में नौकरी करने लगा। इस दौरान संचिता फैशन फोटोग्राफी करने लगी। इस दौरान उसने लंदन, चीन, जापान जैसे कई देशों में जाकर शूट भी किया। जबकि, संचिता की छोटी बहन आस्था मुंबई में मॉडलिंग करती है। 12 नवंबर, 2022 को हुई थी शादी
करीब दो साल पहले 12 नवंबर, 2022 को दोनों की गोरखपुर के हर्ष वाटिका से धूमधाम से शादी हुई। अपनी शादी की तैयारियां खुद संचिता ने की थी। खुद फोटोग्राफर होने की वजह से उसने अपनी शादी में वेडिंग शूट भी कराया था। संचिता-हरीश का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर भी है। नशे के आदि थे संचिता और हरीश
शादी के बाद संचिता और हरीश फिर मुंबई चले गए। क्योंकि, संचिता करीब 12 से मुंबई में सेटल्ड थी। शादी के बाद भी हरीश मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता रहा। दोस्तों के मुताबिक, संचिता और उसका पति नशे के आदि हो गए थे। नशे की वजह से मुंबई में संचिता की तबीयत काफी खराब हो गई। इसकी वजह से पति-पत्नी दोनों नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गए। हरीश अपनी पत्नी संचिता के साथ गोरखपुर में अपने ससुराल सिविल लाइंस वाले घर में ही रहने लगा। परिवार ने भी कर लिया था किनारा
दोस्तों के मुताबिक-दोनों की नशे की लत की वजह से परिवार के लोगों ने भी उनसे किनारा कर लिया था। इसे लेकर संचिता और हरीश डिप्रेशन में रहने लगे थे। दोनों इन दिनों छोटी-मोटी नौकरी तलाश रहे थे। संचिता तो वेडिंग शूट और फ्रीलांसर फोटोग्राफी तक करने को तैयार थी। इसके लिए दोनों लगातार अपने दोस्तों से मदद भी मांग रहे थे। संचिता अपने दोस्तों से अक्सर कहती थी कि जैसा सब कुछ फैमिली में दिखता है, वैसा नहीं है। मैं काफी परेशान हूं। मुझे जॉब की जरूरत है। मैं कोई भी छोटे-मोटे काम तक कर लूंगी। अगर मुझे एक दिन के शूट के एक हजार रुपए भी मिलेंगे तो भी मैं कर लूंगी। पेट लवर थी संचिता
संचिता को पालतू जानवरों का शौक था। वो इतनी पेट लवर थी कि उसने अपने घर में कई प्रजातियों के कुत्ते, बिल्ली, मेंढक, खरगोश, चिड़िया, तोते और छिपकली तक पाल रखी थी। मुंबई से नौकरी छोड़ गोरखपुर आने के बाद संचिता अपने पति के साथ पालतू जानवरों को पालने के साथ ही इसका बिजनेस भी करने लगी थी। वे इन जानवरों की ब्रीडिंग कराती थी और फिर शहर के हाई प्रोफाइल लोगों को बेचा करती थी। 6 जुलाई को ससुराल से निकला था हरीश
वहीं, हरीश ने 6 जुलाई को ससुराल वालों को बताया- पटना में उसके गांव में बाढ़ आ गई है। इसलिए घर जा रहा है। इसके बाद वह ससुराल से चला गया। ससुराल से जाने के बाद हरीश पटना नहीं पहुंचा। वह सारनाथ में अटल नगर कॉलोनी के एक होटल में रुक गया। वहां उसने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। होटल के संचालक ने बताया- 2 दिन पहले (शुक्रवार को) हरीश यहां रहने आया था। जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो मैंने हरीश को फोन किया। उसका फोन नहीं उठा, तो मैं कमरे पर पहुंचा और खिड़की से झांक कर देखा। हरीश पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ससुर बोले- दो दिन पहले घर जाने के लिए निकला था
पुलिस को हरीश के पैंट की जेब से मिले कागजात से पत्नी और उसके घरवालों का नंबर मिला। इसके बाद रविवार को पुलिस ने हरीश के घरवालों और ससुराल वालों को उसकी मौत की सूचना दी। यह खबर मिलने के बाद पत्नी संचिता डिप्रेशन में चली गई। रविवार सुबह 9 बजे वह घर की दूसरी मंजिल पर पहुंची और नीचे कूद गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। हरीश डिप्रेशन में था, कमरे में नशे का सामान मिला
रविवार शाम हरीश के घरवाले सारनाथ पहुंचे। उन्होंने बताया- पत्नी की तबीयत खराब होने और नौकरी छोड़ने के बाद हरीश ससुराल में रहने लगा था। कुछ दिन बाद उसने नौकरी के लिए प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया। उसने नशा करना शुरू कर दिया। पुलिस को उसके कमरे में गांजा, सिगरेट, लाइटर, मोबाइल, पर्स और फांसी में इस्तेमाल रस्सी मिली है। हरीश और संचिता की मौत के बाद अखिलेश यादव ने X अकाउंट पर लिखा था पोस्ट नाम संचिता शरण श्रीवास्तव। उम्र 28 साल। पेशे से फैशन फोटोग्राफर। जापान, चीन और लंदन जैसे कई देशों में जाकर फैशन फोटोग्राफी करना। 12 साल से मुंबई से सैटल्ड। हाई-प्रोफाइल लाइफ और मौज-मस्ती के बीच दो साल पहले यानी 2022 में MBA लड़के से लव मैरिज की। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि 2 दिन पहले घर से निकले पति हरीश बगेश (28) ने वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में सुसाइड कर लिया। जैसे ही पति के मौत की खबर पत्नी को मिली तो उसने भी छत से कूदकर अपनी जान दे दी। हम बात कर रहे हैं गोरखपुर के फेमस साइकेट्रिक डॉ. राम सरण की बड़ी बेटी संचिता शरण श्रीवास्तव की। जिसने रविवार यानी 7 जुलाई की सुबह सिविल लाइन स्थित अपने घर की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। उसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा। 6 महीने से पति संग मायके में रह रही थी संचिता
दैनिक भास्कर ने पति-पत्नी के सुसाइड की पड़ताल की तो ऐसी वजह सामने आई, जिससे कि यह साफ पता चला कि पति-पत्नी इन दिनों काफी परेशान चल रहे थे। देश-विदेश में जाकर फैशन फोटोग्राफी करने वाली संचिता इन दिनों सिर्फ अपनी जॉब से ही नहीं बल्कि फैमिली से भी परेशान थी। पति हरीश बगेश के साथ संचिता के पास काफी दिनों से जॉब नहीं थी। परेशान होकर दोनों करीब 6 महीने पहले मुंबई छोड़कर गोरखपुर स्थित अपने घर आ गए थे। पत्नी के साथ पति भी ससुराल में रह रहा था। छोटी-मोटी जॉब तक करने को तैयार थी संचिता
संचिता के दोस्तों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, संचिता और हरीश इतने परेशान थे कि दोनों गोरखपुर में छोटी-मोटी नौकरी तलाश रहे थे। दो साल पहले अपनी शादी में जिस संचिता ने करीब दो लाख रुपए देकर अपना वेडिंग शूट कराया था, वो इन दिनों खुद वेडिंग शूट तक करने को तैयार थी। इसके लिए उसने सिर्फ अपने दोस्तों से ही नहीं बल्कि कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर से संपर्क भी किया था। ताकि, उसे काम मिल सके। शुरू से घर से बाहर रही संचिता
संचिता के दोस्तों मुताबिक- गोरखपुर के डॉ. रामशरण दास की दो शादियां हुई थी। उनकी पहली पत्नी की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से उनकी बड़ी बेटी संचिता शरण श्रीवास्तव (28) थी। जबकि, दूसरी पत्नी से छोटी बेटी आस्था शरण और बेटा सचित शरण हैं। दूसरी शादी के बाद पिता ने शुरू से ही पढ़ाई के लिए संचिता को घर से बाहर रखा। संचिता के 4-5 बचपन के बेस्ट फ्रेंड थे। जिनमें पति हरीश के अलावा पटना की मोहिनी चौधरी, लखनऊ की अपूर्वा अग्रवाल समेत कई दोस्त शामिल हैं। सभी ने शुरू से पढ़ाई की। जिसकी वजह से हरीश और संचिता बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। शुरुआत से लेकर 10वीं क्लास तक वाराणसी में राजघाट के एक हाईप्रोफाइल स्कूल से पढ़ाई की थी। बचपन के बेस्ट फ्रेंड थे संचिता, हरीश, मोहिनी और अपूर्वा
पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। फिर बड़े होने पर प्यार हो गया। 10वीं करने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन बातचीत का सिलसिला चलता रहा। उधर, हरीश ने जम्मू जाकर MBA किया। फिर मुंबई के एक बैंक में नौकरी करने लगा। इस दौरान संचिता फैशन फोटोग्राफी करने लगी। इस दौरान उसने लंदन, चीन, जापान जैसे कई देशों में जाकर शूट भी किया। जबकि, संचिता की छोटी बहन आस्था मुंबई में मॉडलिंग करती है। 12 नवंबर, 2022 को हुई थी शादी
करीब दो साल पहले 12 नवंबर, 2022 को दोनों की गोरखपुर के हर्ष वाटिका से धूमधाम से शादी हुई। अपनी शादी की तैयारियां खुद संचिता ने की थी। खुद फोटोग्राफर होने की वजह से उसने अपनी शादी में वेडिंग शूट भी कराया था। संचिता-हरीश का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर भी है। नशे के आदि थे संचिता और हरीश
शादी के बाद संचिता और हरीश फिर मुंबई चले गए। क्योंकि, संचिता करीब 12 से मुंबई में सेटल्ड थी। शादी के बाद भी हरीश मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता रहा। दोस्तों के मुताबिक, संचिता और उसका पति नशे के आदि हो गए थे। नशे की वजह से मुंबई में संचिता की तबीयत काफी खराब हो गई। इसकी वजह से पति-पत्नी दोनों नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गए। हरीश अपनी पत्नी संचिता के साथ गोरखपुर में अपने ससुराल सिविल लाइंस वाले घर में ही रहने लगा। परिवार ने भी कर लिया था किनारा
दोस्तों के मुताबिक-दोनों की नशे की लत की वजह से परिवार के लोगों ने भी उनसे किनारा कर लिया था। इसे लेकर संचिता और हरीश डिप्रेशन में रहने लगे थे। दोनों इन दिनों छोटी-मोटी नौकरी तलाश रहे थे। संचिता तो वेडिंग शूट और फ्रीलांसर फोटोग्राफी तक करने को तैयार थी। इसके लिए दोनों लगातार अपने दोस्तों से मदद भी मांग रहे थे। संचिता अपने दोस्तों से अक्सर कहती थी कि जैसा सब कुछ फैमिली में दिखता है, वैसा नहीं है। मैं काफी परेशान हूं। मुझे जॉब की जरूरत है। मैं कोई भी छोटे-मोटे काम तक कर लूंगी। अगर मुझे एक दिन के शूट के एक हजार रुपए भी मिलेंगे तो भी मैं कर लूंगी। पेट लवर थी संचिता
संचिता को पालतू जानवरों का शौक था। वो इतनी पेट लवर थी कि उसने अपने घर में कई प्रजातियों के कुत्ते, बिल्ली, मेंढक, खरगोश, चिड़िया, तोते और छिपकली तक पाल रखी थी। मुंबई से नौकरी छोड़ गोरखपुर आने के बाद संचिता अपने पति के साथ पालतू जानवरों को पालने के साथ ही इसका बिजनेस भी करने लगी थी। वे इन जानवरों की ब्रीडिंग कराती थी और फिर शहर के हाई प्रोफाइल लोगों को बेचा करती थी। 6 जुलाई को ससुराल से निकला था हरीश
वहीं, हरीश ने 6 जुलाई को ससुराल वालों को बताया- पटना में उसके गांव में बाढ़ आ गई है। इसलिए घर जा रहा है। इसके बाद वह ससुराल से चला गया। ससुराल से जाने के बाद हरीश पटना नहीं पहुंचा। वह सारनाथ में अटल नगर कॉलोनी के एक होटल में रुक गया। वहां उसने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। होटल के संचालक ने बताया- 2 दिन पहले (शुक्रवार को) हरीश यहां रहने आया था। जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो मैंने हरीश को फोन किया। उसका फोन नहीं उठा, तो मैं कमरे पर पहुंचा और खिड़की से झांक कर देखा। हरीश पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ससुर बोले- दो दिन पहले घर जाने के लिए निकला था
पुलिस को हरीश के पैंट की जेब से मिले कागजात से पत्नी और उसके घरवालों का नंबर मिला। इसके बाद रविवार को पुलिस ने हरीश के घरवालों और ससुराल वालों को उसकी मौत की सूचना दी। यह खबर मिलने के बाद पत्नी संचिता डिप्रेशन में चली गई। रविवार सुबह 9 बजे वह घर की दूसरी मंजिल पर पहुंची और नीचे कूद गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। हरीश डिप्रेशन में था, कमरे में नशे का सामान मिला
रविवार शाम हरीश के घरवाले सारनाथ पहुंचे। उन्होंने बताया- पत्नी की तबीयत खराब होने और नौकरी छोड़ने के बाद हरीश ससुराल में रहने लगा था। कुछ दिन बाद उसने नौकरी के लिए प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया। उसने नशा करना शुरू कर दिया। पुलिस को उसके कमरे में गांजा, सिगरेट, लाइटर, मोबाइल, पर्स और फांसी में इस्तेमाल रस्सी मिली है। हरीश और संचिता की मौत के बाद अखिलेश यादव ने X अकाउंट पर लिखा था पोस्ट उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर