रेवाड़ी के शिव मंदिर में चोरी:खेत में पड़ा मिला टूटा हुआ दानपात्र, 40 हजार रुपए से अधिक नकदी गायब

रेवाड़ी के शिव मंदिर में चोरी:खेत में पड़ा मिला टूटा हुआ दानपात्र, 40 हजार रुपए से अधिक नकदी गायब

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी अलावलपुर स्थित शिव मंदिर में चोरी हो गई। चोर मंदिर का दानपात्र चुरा ले गए, जिसमें करीब 40 हजार रुपये नकद थे। सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो उन्होंने आसपास तलाश की। इस दौरान खेत से टूटा हुआ दानपात्र बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी आजाद सिंह ने सेक्टर-6 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वह अपने गांव के शिव मंदिर की कमेटी में कैशियर का काम करता है। बीती रात उसके मंदिर में चोरी हो गई। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे तो दानपात्र गायब मिला। खेत में पड़ा मिला दानपात्र इसकी सूचना तुरंत मंदिर कमेटी को दी गई। सूचना के बाद कमेटी सदस्यों के अलावा ग्रामीण भी मंदिर में एकत्रित हो गए। आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई। तभी एक खेत में खाली टूटा हुआ दानपात्र पड़ा मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि चोर दानपात्र चुराकर यहां से नकदी निकाल ले गए। आजाद सिंह के अनुसार वह हर साल जन्माष्टमी पर दानपात्र खोलते हैं। चोरी का मामला दर्ज इस तरह करीब 40 हजार रुपये नकद मिले। दानपात्र में अभी भी करीब 40 हजार रुपये नकद थे। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी अलावलपुर स्थित शिव मंदिर में चोरी हो गई। चोर मंदिर का दानपात्र चुरा ले गए, जिसमें करीब 40 हजार रुपये नकद थे। सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो उन्होंने आसपास तलाश की। इस दौरान खेत से टूटा हुआ दानपात्र बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी आजाद सिंह ने सेक्टर-6 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वह अपने गांव के शिव मंदिर की कमेटी में कैशियर का काम करता है। बीती रात उसके मंदिर में चोरी हो गई। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे तो दानपात्र गायब मिला। खेत में पड़ा मिला दानपात्र इसकी सूचना तुरंत मंदिर कमेटी को दी गई। सूचना के बाद कमेटी सदस्यों के अलावा ग्रामीण भी मंदिर में एकत्रित हो गए। आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई। तभी एक खेत में खाली टूटा हुआ दानपात्र पड़ा मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि चोर दानपात्र चुराकर यहां से नकदी निकाल ले गए। आजाद सिंह के अनुसार वह हर साल जन्माष्टमी पर दानपात्र खोलते हैं। चोरी का मामला दर्ज इस तरह करीब 40 हजार रुपये नकद मिले। दानपात्र में अभी भी करीब 40 हजार रुपये नकद थे। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर