फाजिल्का में कवरेज करता पत्रकार नहर में गिरा, Video:लोगों ने निकाला बाहर, बेहोश होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, हालत में सुधार

फाजिल्का में कवरेज करता पत्रकार नहर में गिरा, Video:लोगों ने निकाला बाहर, बेहोश होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, हालत में सुधार

पंजाब के फाजिल्का जिले में नहर टूटने की कवरेज करने गया एक पत्रकार हादसे का शिकार हो गया। कवरेज कर रहा पत्रकार मिट्‌टी में दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे उसे बाहर निकाला। कटाव की कर रहा था कवरेज घुबाया गांव के नजदीक नहर में कटाव आने से पानी फसलों में भर गया l पता लगने पर निजी चैनल का पत्रकार कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचा तो कवरेज करते समय अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर कवरेज कर रहा पत्रकार भी मिट्टी के नीचे दब गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया l जबकि इसको लेकर पत्रकार भाईचारे में प्रशासन के खिलाफ रोष है l मिट्टी में धंसा पत्रकार पत्रकार के भाई संदीप कुमार ने बताया कि घुबाया गांव के नजदीक लाधुका माइनर में कटाव आ गया l जहां पानी फसलों में फैलना शुरू हो गया l तभी उसका भाई मिठू सेतिया जो निजी चैनल में पत्रकार है l वह कवरेज के लिए मौके पर गया और जब वह टूटी हुई नहर की खबर को कवर कर रहा था, तो अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर खड़ा पत्रकार मुंह के बल जमीन में धस गया l पत्रकार की हालत में सुधार हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे उक्त पत्रकार को बाहर निकाला, जो बेहोश हो चुका था l सांसे चलती देख लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया l जहां पहले उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी l बताया जा रहा है कि पत्रकार की हालत में सुधार हुआ है, और उसे होश आ गया है l अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई पत्रकार के साथ हुए हादसे में किसी भी पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की, और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में पहुंचा l जिसको लेकर पत्रकार भाईचारे में रोष है l इतना ही नहीं नहर टूटने पर प्रशासन किसानों की सुध लेने भी नहीं पहुंचा और कई एकड़ फसल में पानी जमा हो गया है l पंजाब के फाजिल्का जिले में नहर टूटने की कवरेज करने गया एक पत्रकार हादसे का शिकार हो गया। कवरेज कर रहा पत्रकार मिट्‌टी में दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे उसे बाहर निकाला। कटाव की कर रहा था कवरेज घुबाया गांव के नजदीक नहर में कटाव आने से पानी फसलों में भर गया l पता लगने पर निजी चैनल का पत्रकार कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचा तो कवरेज करते समय अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर कवरेज कर रहा पत्रकार भी मिट्टी के नीचे दब गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया l जबकि इसको लेकर पत्रकार भाईचारे में प्रशासन के खिलाफ रोष है l मिट्टी में धंसा पत्रकार पत्रकार के भाई संदीप कुमार ने बताया कि घुबाया गांव के नजदीक लाधुका माइनर में कटाव आ गया l जहां पानी फसलों में फैलना शुरू हो गया l तभी उसका भाई मिठू सेतिया जो निजी चैनल में पत्रकार है l वह कवरेज के लिए मौके पर गया और जब वह टूटी हुई नहर की खबर को कवर कर रहा था, तो अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर खड़ा पत्रकार मुंह के बल जमीन में धस गया l पत्रकार की हालत में सुधार हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे उक्त पत्रकार को बाहर निकाला, जो बेहोश हो चुका था l सांसे चलती देख लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया l जहां पहले उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी l बताया जा रहा है कि पत्रकार की हालत में सुधार हुआ है, और उसे होश आ गया है l अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई पत्रकार के साथ हुए हादसे में किसी भी पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की, और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में पहुंचा l जिसको लेकर पत्रकार भाईचारे में रोष है l इतना ही नहीं नहर टूटने पर प्रशासन किसानों की सुध लेने भी नहीं पहुंचा और कई एकड़ फसल में पानी जमा हो गया है l   पंजाब | दैनिक भास्कर