पंजाब के फाजिल्का जिले में नहर टूटने की कवरेज करने गया एक पत्रकार हादसे का शिकार हो गया। कवरेज कर रहा पत्रकार मिट्टी में दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे उसे बाहर निकाला। कटाव की कर रहा था कवरेज घुबाया गांव के नजदीक नहर में कटाव आने से पानी फसलों में भर गया l पता लगने पर निजी चैनल का पत्रकार कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचा तो कवरेज करते समय अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर कवरेज कर रहा पत्रकार भी मिट्टी के नीचे दब गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया l जबकि इसको लेकर पत्रकार भाईचारे में प्रशासन के खिलाफ रोष है l मिट्टी में धंसा पत्रकार पत्रकार के भाई संदीप कुमार ने बताया कि घुबाया गांव के नजदीक लाधुका माइनर में कटाव आ गया l जहां पानी फसलों में फैलना शुरू हो गया l तभी उसका भाई मिठू सेतिया जो निजी चैनल में पत्रकार है l वह कवरेज के लिए मौके पर गया और जब वह टूटी हुई नहर की खबर को कवर कर रहा था, तो अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर खड़ा पत्रकार मुंह के बल जमीन में धस गया l पत्रकार की हालत में सुधार हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे उक्त पत्रकार को बाहर निकाला, जो बेहोश हो चुका था l सांसे चलती देख लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया l जहां पहले उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी l बताया जा रहा है कि पत्रकार की हालत में सुधार हुआ है, और उसे होश आ गया है l अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई पत्रकार के साथ हुए हादसे में किसी भी पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की, और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में पहुंचा l जिसको लेकर पत्रकार भाईचारे में रोष है l इतना ही नहीं नहर टूटने पर प्रशासन किसानों की सुध लेने भी नहीं पहुंचा और कई एकड़ फसल में पानी जमा हो गया है l पंजाब के फाजिल्का जिले में नहर टूटने की कवरेज करने गया एक पत्रकार हादसे का शिकार हो गया। कवरेज कर रहा पत्रकार मिट्टी में दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे उसे बाहर निकाला। कटाव की कर रहा था कवरेज घुबाया गांव के नजदीक नहर में कटाव आने से पानी फसलों में भर गया l पता लगने पर निजी चैनल का पत्रकार कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचा तो कवरेज करते समय अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर कवरेज कर रहा पत्रकार भी मिट्टी के नीचे दब गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया l जबकि इसको लेकर पत्रकार भाईचारे में प्रशासन के खिलाफ रोष है l मिट्टी में धंसा पत्रकार पत्रकार के भाई संदीप कुमार ने बताया कि घुबाया गांव के नजदीक लाधुका माइनर में कटाव आ गया l जहां पानी फसलों में फैलना शुरू हो गया l तभी उसका भाई मिठू सेतिया जो निजी चैनल में पत्रकार है l वह कवरेज के लिए मौके पर गया और जब वह टूटी हुई नहर की खबर को कवर कर रहा था, तो अचानक नहर की पटड़ी जमीन में धस गई और ऊपर खड़ा पत्रकार मुंह के बल जमीन में धस गया l पत्रकार की हालत में सुधार हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे उक्त पत्रकार को बाहर निकाला, जो बेहोश हो चुका था l सांसे चलती देख लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया l जहां पहले उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी l बताया जा रहा है कि पत्रकार की हालत में सुधार हुआ है, और उसे होश आ गया है l अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई पत्रकार के साथ हुए हादसे में किसी भी पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की, और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में पहुंचा l जिसको लेकर पत्रकार भाईचारे में रोष है l इतना ही नहीं नहर टूटने पर प्रशासन किसानों की सुध लेने भी नहीं पहुंचा और कई एकड़ फसल में पानी जमा हो गया है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान ASI की मौत:आया हार्ट अटैक, फिंगर प्रिंट ब्रांच में था तैनात, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान ASI की मौत:आया हार्ट अटैक, फिंगर प्रिंट ब्रांच में था तैनात, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार गुरदासपुर में पंजाब पुलिस के एएसआई की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद उनके पैतृक गांव धूत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भीषण गर्मी के चलते मौत का कारण बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए मृतक के भाई अश्वनी शर्मा ने बताया कि उसका भाई एएसआई सतपाल शर्मा (50) गुरदासपुर में एसएसपी कार्यालय में फिंगर प्रिंट ब्रांच में तैनात था। रोजाना की तरह आज भी सुबह घर से गुरदापुर अपने कार्यालय में गया। दोपहर के समय उन्हें कार्यालय से कर्मचारियों का फोन आया कि सतपाल शर्मा को अचानक ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से बेहोश हो गया है। जिसे तुरंत मुलाजिमों ने सिविल अस्पताल में ले जाया गया, मगर वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इसके बाद आज उसका पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पैतृक गांव धूत में पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी देकर सरकारी सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। अचानक से मौत होने के कारण पूरे इलाके में शौक को लहर पाई जा रही है। जानकारी अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए हैं।
PM Modi pays tribute to revolutionary freedom fighter Bhagat Singh
Prime Minister Narendra Modi paid homage to revolutionary freedom fighter Bhagat Singh on his birth anniversary. Taking to X, PM…
पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव:गर्मी, बारिश और तूफान का यलो अलर्ट, पारा अब भी 48 के पार; औसत तापमान में 1॰ गिरावट
पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव:गर्मी, बारिश और तूफान का यलो अलर्ट, पारा अब भी 48 के पार; औसत तापमान में 1॰ गिरावट पंजाब में कल शाम से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। गुरुवार शाम को कुछ इलाकों में हल्की धूल भरी हवाएं चलीं। वहीं, पिछले 24 घंटों में करीब 1 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके बाद आज तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे पंजाब में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट हीटवेव को लेकर भी है और इसके साथ ही बारिश और धूल भरी आंधी को लेकर भी जारी किया गया है। राज्य के ज्यादातर शहरों का तापमान आज 45 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है और गर्म हवाएं चलती रहेंगी। बीच-बीच में तेज हवाएं, आंधी और बारिश भी हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। ये सारी घटनाएं एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हो रही हैं। सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक है पंजाब का तापमान
पंजाब में सबसे गर्म शहर रहे बठिंडा के बाद गुरुवार फरीदकोट सबसे अधिक गर्म शहर रिपोर्ट हुआ। यहां का तापमान 48.3 डिग्री दर्ज किया गया। इतना ही गर्म राजस्थान का श्री गंगानगर भी रहा है, जो देश का सबसे गर्म शहर रिपोर्ट हुआ। आज भी यहां का तापमान 48 डिग्री के करीब रहेगा, लेकिन इसमें हलकी गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, पंजाब के औसतन तापमान की बात करें तो राज्य अभी भी सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक गर्म है। जबकि बीते 24 घंटों में औसतन तापमान 1 डिग्री गिरा है। जाने प्रमुख शहरों का तापमान
अमृतसर- शहर का अधिकतम तापमान गुरुवार 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज भी ये तापमान तकरीबन 45 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। जालंधर- गुरुवार न्यूनतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज ये तापमान 45 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। लुधियाना- बीते दिन न्यूनतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। अनुमान है आज आज ये तापमान 45 डिग्री के करीब रहेगा। पटियाला- बीते दिन दिन शहर का न्यूनतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज इसमें 1 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है और आज तापमान 45 डिग्री के करीब रहेगा। मोहाली- गुरुवार अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज ये तापमान 45 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।