झज्जर में मिला सोनीपत के MBBS छात्र का शव:रोहतक में JLN नहर में नहाते हुए बहा था; PGIMS में दूसरा साल था

झज्जर में मिला सोनीपत के MBBS छात्र का शव:रोहतक में JLN नहर में नहाते हुए बहा था; PGIMS में दूसरा साल था

हरियाणा के झज्जर के गांव बाकरा के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में एमबीबीएस के एक छात्र का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छात्र के शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। छात्र दो दिन पहले रोहतक में नहाते हुए नहर में बहा था। जानकारी अनुसार मृतक छात्र की पहचान 23 वर्षीय विजय पुत्र दातार निवासी गांव राठधना जिला सोनीपत के रूप में की गई है l विजय पीजीआईएमएस रोहतक से एमबीबीएस कर रहा था। फिलहाल वह द्वितीय वर्ष का छात्र था l 6 जुलाई शनिवार की शाम को विजय अपने दोस्त मोहित व अन्य के साथ खरावड़ से गुजर रही जेएलएन नहर में नहाने के लिए गया था। मोहित व विजय को तैराकी आती थी, अन्य दो दोस्त तैरना नहीं जानते थे। बताया गया है कि विजय अपने दोस्त मोहित के साथ नहाने के लिए नहर में कूद गया। नहर के पानी का बहाव तेज होता देख मोहित तो जैसे तैसे नहर के किनारे से बाहर निकल आया। जबकि विजय पानी के बने भंवर में फंस गया और डूब गया। बाहर मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने के लिए पास में पड़ा एक कपड़ा भी नहर में डाला। उसको विजय ने पकड़ भी लिया था, लेकिन वह कपड़ा कमजोर होने के कारण बीच से फट गया। उसके बाद विजय दिखाई नहीं दिया। मोहित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। रोहतक पुलिस और एनडीआरएफ टीम द्वारा छात्र के शव को तलाशने के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं मिला l झज्जर के बेरी थाने से आई जांच अधिकारी रेखा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हेड पर एक युवक का शव मिला है। इस पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान एमबीबीएस छात्र विजय के तौर पर हुई। पुलिस ने विजय के भाई मनोज के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया है l हरियाणा के झज्जर के गांव बाकरा के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में एमबीबीएस के एक छात्र का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छात्र के शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। छात्र दो दिन पहले रोहतक में नहाते हुए नहर में बहा था। जानकारी अनुसार मृतक छात्र की पहचान 23 वर्षीय विजय पुत्र दातार निवासी गांव राठधना जिला सोनीपत के रूप में की गई है l विजय पीजीआईएमएस रोहतक से एमबीबीएस कर रहा था। फिलहाल वह द्वितीय वर्ष का छात्र था l 6 जुलाई शनिवार की शाम को विजय अपने दोस्त मोहित व अन्य के साथ खरावड़ से गुजर रही जेएलएन नहर में नहाने के लिए गया था। मोहित व विजय को तैराकी आती थी, अन्य दो दोस्त तैरना नहीं जानते थे। बताया गया है कि विजय अपने दोस्त मोहित के साथ नहाने के लिए नहर में कूद गया। नहर के पानी का बहाव तेज होता देख मोहित तो जैसे तैसे नहर के किनारे से बाहर निकल आया। जबकि विजय पानी के बने भंवर में फंस गया और डूब गया। बाहर मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने के लिए पास में पड़ा एक कपड़ा भी नहर में डाला। उसको विजय ने पकड़ भी लिया था, लेकिन वह कपड़ा कमजोर होने के कारण बीच से फट गया। उसके बाद विजय दिखाई नहीं दिया। मोहित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। रोहतक पुलिस और एनडीआरएफ टीम द्वारा छात्र के शव को तलाशने के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं मिला l झज्जर के बेरी थाने से आई जांच अधिकारी रेखा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हेड पर एक युवक का शव मिला है। इस पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान एमबीबीएस छात्र विजय के तौर पर हुई। पुलिस ने विजय के भाई मनोज के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया है l   हरियाणा | दैनिक भास्कर