’12 जून को करीब रात के 9 बजे रहे होंगे। दरवाजे की घंटी बजी, मैंने डोर खोली तो प्रबल प्रताप सिंह घर में घुस आया। मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। उसके हाथ में रिवॉल्वर थी। कह रहा था कि तुम्हारा मर्डर करवा दूंगा। पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। मैंने किसी तरह से IRS अंकल को फोन करके जानकारी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया, तो मैं बच पाई। हमको अंकल के यहां रहते हुए 15 दिन ही हुए थे। मैं कोचिंग के लिए आई थी। लेकिन घटना से इतना डर गई कि वापस घर चली आई हूं। मुझे उस थप्पड़ की चोट का एहसास अभी भी होता है।’ ये आपबीती उस नाबालिग लड़की की है, जिसके बेडरूम में घुसकर भाजपा नेता ने 20 से ज्यादा थप्पड़ जड़े थे। थप्पड़ कांड की पीड़िता ने पहली बार दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत की। उसने कहा- जबसे मैंने FIR दर्ज कराई है, तब से मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। लेकिन मैं डरी नहीं हूं। हवाई फायर करने का भी वीडियो आया सामने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गोमती नगर पुलिस ने खुद को भाजपा नेता बताने वाले प्रबल प्रताप सिंह के पिता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रबल प्रताप अभी भी फरार है। दोनों बाप-बेटे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों हवाई फायरिंग कर रहे हैं। थप्पड़ कांड की शिकार नाबालिग पीड़िता की पूरी आपबीती पढ़िए- ‘अंकल ने लखनऊ में रहकर पढ़ने को कहा। मैं उनके यहां जाकर रहने लगी। कुछ दिन के बाद मुझे पता चला वहां पर गुंडे आते-जाते हैं। ये भी पता चला अंकल को धमकाकर पैसे ले जाते हैं। हर महीने डेढ़ लाख रुपए वसूलते थे। अंकल की सारी प्रॉपर्टी बेच दिए। लखनऊ वाले घर पर भी कब्जा चाहते हैं। जब गुंडों को जब पता चला कि घर में एक लड़की रह रही है और वो भी तिवारी है। उनको लगा कहीं मैं अंकल के उत्पीड़न के बारे में सबको बता न दूं। इसलिए उन्होंने अपने लड़के को भेजकर फोन पर धमकी दी, गाली दी। जब मैंने मना किया की गाली मत दो। मैं तुम्हारे घर नहीं आई हूं। तब उनका लड़का मुझे मारने-पीटने लगा। मेरा गला दबा दिया। मर्डर करने की कोशिश की। अगर पुलिस नहीं आती तो मेरा मर्डर कर देता। संजय सिंह और उनका बेटा प्रबल प्रताप अंकल के घर आते-जाते हैं। संजय सिंह उन्हें धमकाकर हर महीने की पेंशन भी ले लेते हैं। लड़की ने बताया- संजय सिंह भूमाफिया है। लखनऊ में कई मकान है। ठगी का भी काम करता है। ये लोग अंकल का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके रुपए लेते हैं। अंकल 2009 में रिटायर हुए, तब से ही संजय सिंह पैसा ले जाते हैं। बताया जा रहा संजय सिंह 40-50 करोड़ रुपए वसूल चुके हैं’। बेटे की हत्या के बाद पत्नी और दो बेटियां घर छोड़ गईं लड़की ने यह भी बताया कि अंकल के घर पर नौकर भी संजय सिंह से मिला हुआ है। कई साल पहले डा. सुधाकर तिवारी के लड़के का मर्डर हो गया था। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि संजय सिंह ने ही मर्डर करवाया था। डर कर अंकल की पत्नी, दो बेटियां घर छोड़कर चली गईं। तब से वो अलग रहने लगे। पत्नी भी देती है फोन पर धमकी अंकल की पत्नी, दोनों बेटियों को लगता है कि लड़के का मर्डर अंकल की गलती से हुआ। अंकल मूलत: गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। लेकिन वह बहुत दिनों से लखनऊ में ही रह रहे हैं। संजय सिंह की पत्नी भी अंकल को फोन करके धमकी देती है। जिस दिन मेरे साथ घटना हुई तब भी संजय सिंह का फोन आया था। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में रिटायर्ड-IRS के घर नाबालिग को पीटा:भाजपा नेता ने बेडरूम में जड़े थप्पड़, मोबाइल तोड़ा; सपा बोली- इंसान के रूप में शैतान लखनऊ में एक नाबालिग लड़की के साथ बेडरूम में मारपीट की गई। आरोपी युवक फोन पर बात करते हुए गाली दे रहा था और थप्पड़ भी मार रहा था। लड़की ने खुद ही इसका वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सपा ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपी को भाजपा नेता बताया। साथ ही सरकार और भाजपा पर सवाल खड़े किए। पूरी खबर पढ़ें… ’12 जून को करीब रात के 9 बजे रहे होंगे। दरवाजे की घंटी बजी, मैंने डोर खोली तो प्रबल प्रताप सिंह घर में घुस आया। मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। उसके हाथ में रिवॉल्वर थी। कह रहा था कि तुम्हारा मर्डर करवा दूंगा। पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। मैंने किसी तरह से IRS अंकल को फोन करके जानकारी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया, तो मैं बच पाई। हमको अंकल के यहां रहते हुए 15 दिन ही हुए थे। मैं कोचिंग के लिए आई थी। लेकिन घटना से इतना डर गई कि वापस घर चली आई हूं। मुझे उस थप्पड़ की चोट का एहसास अभी भी होता है।’ ये आपबीती उस नाबालिग लड़की की है, जिसके बेडरूम में घुसकर भाजपा नेता ने 20 से ज्यादा थप्पड़ जड़े थे। थप्पड़ कांड की पीड़िता ने पहली बार दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत की। उसने कहा- जबसे मैंने FIR दर्ज कराई है, तब से मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। लेकिन मैं डरी नहीं हूं। हवाई फायर करने का भी वीडियो आया सामने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गोमती नगर पुलिस ने खुद को भाजपा नेता बताने वाले प्रबल प्रताप सिंह के पिता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रबल प्रताप अभी भी फरार है। दोनों बाप-बेटे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों हवाई फायरिंग कर रहे हैं। थप्पड़ कांड की शिकार नाबालिग पीड़िता की पूरी आपबीती पढ़िए- ‘अंकल ने लखनऊ में रहकर पढ़ने को कहा। मैं उनके यहां जाकर रहने लगी। कुछ दिन के बाद मुझे पता चला वहां पर गुंडे आते-जाते हैं। ये भी पता चला अंकल को धमकाकर पैसे ले जाते हैं। हर महीने डेढ़ लाख रुपए वसूलते थे। अंकल की सारी प्रॉपर्टी बेच दिए। लखनऊ वाले घर पर भी कब्जा चाहते हैं। जब गुंडों को जब पता चला कि घर में एक लड़की रह रही है और वो भी तिवारी है। उनको लगा कहीं मैं अंकल के उत्पीड़न के बारे में सबको बता न दूं। इसलिए उन्होंने अपने लड़के को भेजकर फोन पर धमकी दी, गाली दी। जब मैंने मना किया की गाली मत दो। मैं तुम्हारे घर नहीं आई हूं। तब उनका लड़का मुझे मारने-पीटने लगा। मेरा गला दबा दिया। मर्डर करने की कोशिश की। अगर पुलिस नहीं आती तो मेरा मर्डर कर देता। संजय सिंह और उनका बेटा प्रबल प्रताप अंकल के घर आते-जाते हैं। संजय सिंह उन्हें धमकाकर हर महीने की पेंशन भी ले लेते हैं। लड़की ने बताया- संजय सिंह भूमाफिया है। लखनऊ में कई मकान है। ठगी का भी काम करता है। ये लोग अंकल का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके रुपए लेते हैं। अंकल 2009 में रिटायर हुए, तब से ही संजय सिंह पैसा ले जाते हैं। बताया जा रहा संजय सिंह 40-50 करोड़ रुपए वसूल चुके हैं’। बेटे की हत्या के बाद पत्नी और दो बेटियां घर छोड़ गईं लड़की ने यह भी बताया कि अंकल के घर पर नौकर भी संजय सिंह से मिला हुआ है। कई साल पहले डा. सुधाकर तिवारी के लड़के का मर्डर हो गया था। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि संजय सिंह ने ही मर्डर करवाया था। डर कर अंकल की पत्नी, दो बेटियां घर छोड़कर चली गईं। तब से वो अलग रहने लगे। पत्नी भी देती है फोन पर धमकी अंकल की पत्नी, दोनों बेटियों को लगता है कि लड़के का मर्डर अंकल की गलती से हुआ। अंकल मूलत: गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। लेकिन वह बहुत दिनों से लखनऊ में ही रह रहे हैं। संजय सिंह की पत्नी भी अंकल को फोन करके धमकी देती है। जिस दिन मेरे साथ घटना हुई तब भी संजय सिंह का फोन आया था। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में रिटायर्ड-IRS के घर नाबालिग को पीटा:भाजपा नेता ने बेडरूम में जड़े थप्पड़, मोबाइल तोड़ा; सपा बोली- इंसान के रूप में शैतान लखनऊ में एक नाबालिग लड़की के साथ बेडरूम में मारपीट की गई। आरोपी युवक फोन पर बात करते हुए गाली दे रहा था और थप्पड़ भी मार रहा था। लड़की ने खुद ही इसका वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सपा ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपी को भाजपा नेता बताया। साथ ही सरकार और भाजपा पर सवाल खड़े किए। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की मौत पर मायावती ने जताया दुख, आकाश आनंद बोले- ‘वो बड़े भाई जैसे थे’
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की मौत पर मायावती ने जताया दुख, आकाश आनंद बोले- ‘वो बड़े भाई जैसे थे’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Mayawati Expressed Grief on K Armstrong:</strong> तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को उनके घर के पास छह लोगों के एक ग्रुप ने हत्या कर दी. वहीं बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग की मौत को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती ने दुख जताया है. इसके साथ ही पूर्व सीएम मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. पेशे से वकील आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है। <br /><br />वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मज़बूत आवाज थे। मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे। मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। दुख की इस घड़ी में हमारी… <a href=”https://t.co/h7a1QV18bs”>https://t.co/h7a1QV18bs</a></p>
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) <a href=”https://twitter.com/AnandAkash_BSP/status/1809286430017167863?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे- आकाश आनंद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा-“तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है. वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मजबूत आवाज थे. मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे. मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बसपा नेता के घर के पास किया हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा दोपहिया वाहन पर आए हमलावरों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किया और भाग गए. इस हमले में बसपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-stampede-main-accused-dev-prakash-madhukar-surrendered-lawyer-ap-singh-information-2730997″>हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास, 1 लाख का इनामी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार</a></strong></p>
3 अवैध निर्माण तोड़े, 7 इमारतें की सील
3 अवैध निर्माण तोड़े, 7 इमारतें की सील भास्कर न्यूज | अमृतसर लोकसभा चुनाव के दौरान लगा कोड ऑफ कंडक्ट खत्म होने के बाद शुक्रवार को म्यूनिसिपल टाउन प्लानिंग विभाग ने पहली कार्रवाई की। सेंट्रल हलका में 3 अवैध निर्माणों की तोड़ फोड़ के अलावा 7 इमारतें सील की गईं। एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने अंदरून शेरांवाला गेट, बकरवाना बाजार और अंदरून घी मंडी एरिया में यह कार्रवाई की। टीम सुबह 9.30 बजे सेंट्रल हलका में कार्रवाई करने निकली थी। जिसमें शेरांवाला गेट में एक 5 मंजिला इमारत पर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वहां कुछ लोग आकर टीम के साथ बहसबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि सराय बनाई जा रही है, जिस पर डिपार्टमेंट ने कहा कि पहले भी सराय के नाम पर कुछ होटल तैयार हो गए हैं। यहां 20 मिनट तक बहसबाजी चली और टीम ने बिल्डिंग के अंदर की दीवारें तोड़ी और फ्रंट हिस्सा तोड़ा। इसके बाद शेरां वाला गेट और घी मंडी चौक के अंदर 2 इमारतों के अवैध हिस्से तोड़े गए। टीम ने बकरवाना बाजार में 4 और शेरांवाला गेट में 3 इमारतें सील कीं।
करनाल में CM का सुरजेवाला के बयान पर पलटवार:बोले- कांग्रेस का खत्म हो चुका करियर, रणदीप निकाल रहे फ्रस्ट्रेशन
करनाल में CM का सुरजेवाला के बयान पर पलटवार:बोले- कांग्रेस का खत्म हो चुका करियर, रणदीप निकाल रहे फ्रस्ट्रेशन हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। सूरजेवाला ने नौकरियों के सब्जबाज दिखाकर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले CM नायब सैनी से इस्तीफे की मांग की, इस पर सैनी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस का कैरियर खत्म हो चुका है और अब सूरजेवाला की फ्रस्ट्रेशन निकल रही है। सूरजेवाला को यह ध्यान नहीं है कि जिस सरकार में वह मंत्री था, उस सरकार के अंदर किस आधार और किस मैरिट पर युवाओं को रोजगार मिलता था। कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है। माननीय कोर्ट ने जो इनकी प्रक्रिया होती थी, जिसमें सूरजेवाला शामिल होता था, उसमें कोर्ट ने 5 साल और दस साल के बाद बाहर का रास्ता युवाओं को दिखाया था। उनके भविष्य को चौपट करने का काम सूरजेवाला की सरकार ने किया है, जिसके मुखिया भूपेंद्र हुड्डा थे। पारदर्शिता के आधार पर दिया रोजगार सैनी के कहा कि उनके टाइम पर किस तरह से पर्ची और खर्ची पर रोजगार मिलता था, यह भी सूरजेवाला को बताना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि इस सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और वह भी पारदर्शिता के आधार पर दिया गया है। उसका लाभ युवाओं को मिला है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने जो फैसला दिया है उसका भी सम्मान करते है और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखने का काम हरियाणा सरकार मजबूती से करेगी। केजरीवाल पर कसा तंज केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान चौकस रहने के निर्देश दिए है, इस पर CM ने जवाब दिया कि अच्छी बात है, केजरीवाल को भी चौकस रहना चाहिए जेल में पड़े पड़े। केजरीवाल को जेल में भी कोई दिक्कत नहीं है और बाहर भी कोई दिक्कत नहीं है। अच्छा बात है कि वे चौकस रहे, नहीं तो वे कल को ईवीएम का रोना रोएंगे, क्योंकि देश के लोग मोदी जी से प्यार करते है और उनकी ईमानदारी का परिणाम आएगा। सूरजेवाला चाहते सस्ती लोकप्रियता सीएम ने सूरजेवाला पर तंज कसा और कहा कि सूरजेवाला सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है। उनको तो सिर्फ टीवी पर दिखना है, कैमरे पर दिखना है। राहुल गांधी भी झूठ बोलते है और उसी थाली में सूरजेवाला खाता है, दो-तीन दिन पहले राहुल गांधी कबाब खा रहा था, कहीं सूरजेवाला ने भी कबाब न खा लिए हो। परंतु सूरजेवाला को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार में आप मंत्री थे और अपना श्वेत पत्र जारी करे कि हरियाणा के कितने युवाओं को रोजगार दिया और किस आधार पर दिया। गरीबों नहीं देते थे अपनी कोठी घुसने गरीब व्यक्ति के युवाओं की वोट तो सूरजेवाला ले लेता था, लेकिन जब नौकरियों की बात आती थी तो सूरजेवाला उन गरीब लोगों को अपनी कोठी में भी घुसने नहीं देते थे। उन गरीबों के कपड़ों से तो बदबू आती थी सूरजेवाला को। यह तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की सरकार ने सिस्टम बनाया, जिसमें आज गरीब तबके को भी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। जब कांग्रेस के नेताओं से पूछा जाता था कि आपकी सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी तो कांग्रेस के नेता झूंझला जाते थे और जवाब देते हुए भी चेहरे का रंग उड़ जाता था, लेकिन आज गरीबों का सपना सच किया है तो वह डबल इंजन की सरकार ने किया है।