यूपी के कृषि मंत्री बोले- 100 रुपए किलो है दाल:भास्कर ने किया रियलिटी चेक, ज्यादातर दालें 150 से 200 रुपए किलो

यूपी के कृषि मंत्री बोले- 100 रुपए किलो है दाल:भास्कर ने किया रियलिटी चेक, ज्यादातर दालें 150 से 200 रुपए किलो

योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान मंगलवार (9 जुलाई) से चर्चा में है। मंत्री जी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दाल 100 रुपए किलो मिल रही है। 100 रुपए किलो से ज्यादा कहीं नहीं है। इस पर जब उनसे पूछा गया कि 100 रुपए किलो दाल कहां मिल रही है, तो मंत्री सूर्य प्रताप शाही हंसने लगे। कृषि मंत्री के बयान पर दैनिक भास्कर ने दाल की कीमतों का रियलिटी चेक किया। चना और मटर के भाव छोड़कर कोई भी दाल 100 रुपए में नही मिल रही है। रियलिटी चेक में पता चला कि अरहर की दाल 165 से 200 रुपए किलो तक बिक रही है, तो मूंग की दाल के लिए भी 120 से 150 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। टमाटर 100 रुपए, भिंडी 200 रुपए किलो तक बिक रही है। दालें भारतीय रसोई की शान हैं। खाने की थाली में सबसे अहम हिस्सा मानी जाने वाली दालें रसोई का बजट बिगाड़ रही हैं। लेकिन शायद कृषि मंत्री को इस बात का पता नहीं है कि दाल की कीमत और बढ़ने से भोजन के स्वाद पर भी असर होगा। लखनऊ में दाल की खरीद पर कितने पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। इसे जानते हैं। कारोबारी बोले- दाल की कीमतों पर सरकार का लगाम नहीं
लखनऊ में किराना व्यापारी राधेश्याम गर्ग कहते हैं- दाल की कीमतों पर सरकार भी लगाम नहीं लगा सकती है। दाल की पैदावार भारत में कम होती है। इसे बाहर से आयात किया जाता है। इसलिए जिस कीमत पर दाल की खरीद बाहर से की जाएगी यहां उससे अधिक कीमत पर दाल बेची जाएगी। क्वालिटी के हिसाब से दाम
लखनऊ में दाल के फुटकर कारोबारी रमेश गुप्ता ने बताया- दाल अलग-अलग क्वालिटी की होती हैं। इसलिए इसका कोई फिक्स रेट नहीं होता। अक्सर दाल की खरीद दूसरे देशों से होती है। जिस क्वालिटी की दाल होगी उसके लिए उसी हिसाब से पैसों का भुगतान करना होगा। सब्जियों के दाम भी आसमान पर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और यूपी में बारिश होने की वजह से सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से सब्जी की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। लखनऊ में जून के महीने में 30 रुपए किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है। लखनऊ में पिछले महीने 32 रुपए किलो बिकने वाली प्याज की कीमत अब बढ़कर 50 रुपए हो गई है। आलू भी 35-40 रुपए में बिक रहा है। सपा सांसद लालजी वर्मा ने ट्वीट कर कसा तंज
कृषि मंत्री के बयान पर सपा सांसद लालजी वर्मा ने तंज कसते हुए सोशल साइट्स ‘X’ पर लिखा, मंत्री जी दाल की कीमत 100 रुपए किलो बताकर हंसने लगे। लगता है यूपी के माननीय कृषि मंत्री जी किसी और ग्रह पर रहते हैं। इसीलिए इन्हें दाल का दाम मालूम नहीं है। इस समय अरहर की दाल ₹200 से लेकर 250 रुपए प्रति किलो बिक रही है। योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान मंगलवार (9 जुलाई) से चर्चा में है। मंत्री जी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दाल 100 रुपए किलो मिल रही है। 100 रुपए किलो से ज्यादा कहीं नहीं है। इस पर जब उनसे पूछा गया कि 100 रुपए किलो दाल कहां मिल रही है, तो मंत्री सूर्य प्रताप शाही हंसने लगे। कृषि मंत्री के बयान पर दैनिक भास्कर ने दाल की कीमतों का रियलिटी चेक किया। चना और मटर के भाव छोड़कर कोई भी दाल 100 रुपए में नही मिल रही है। रियलिटी चेक में पता चला कि अरहर की दाल 165 से 200 रुपए किलो तक बिक रही है, तो मूंग की दाल के लिए भी 120 से 150 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। टमाटर 100 रुपए, भिंडी 200 रुपए किलो तक बिक रही है। दालें भारतीय रसोई की शान हैं। खाने की थाली में सबसे अहम हिस्सा मानी जाने वाली दालें रसोई का बजट बिगाड़ रही हैं। लेकिन शायद कृषि मंत्री को इस बात का पता नहीं है कि दाल की कीमत और बढ़ने से भोजन के स्वाद पर भी असर होगा। लखनऊ में दाल की खरीद पर कितने पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। इसे जानते हैं। कारोबारी बोले- दाल की कीमतों पर सरकार का लगाम नहीं
लखनऊ में किराना व्यापारी राधेश्याम गर्ग कहते हैं- दाल की कीमतों पर सरकार भी लगाम नहीं लगा सकती है। दाल की पैदावार भारत में कम होती है। इसे बाहर से आयात किया जाता है। इसलिए जिस कीमत पर दाल की खरीद बाहर से की जाएगी यहां उससे अधिक कीमत पर दाल बेची जाएगी। क्वालिटी के हिसाब से दाम
लखनऊ में दाल के फुटकर कारोबारी रमेश गुप्ता ने बताया- दाल अलग-अलग क्वालिटी की होती हैं। इसलिए इसका कोई फिक्स रेट नहीं होता। अक्सर दाल की खरीद दूसरे देशों से होती है। जिस क्वालिटी की दाल होगी उसके लिए उसी हिसाब से पैसों का भुगतान करना होगा। सब्जियों के दाम भी आसमान पर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और यूपी में बारिश होने की वजह से सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से सब्जी की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। लखनऊ में जून के महीने में 30 रुपए किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है। लखनऊ में पिछले महीने 32 रुपए किलो बिकने वाली प्याज की कीमत अब बढ़कर 50 रुपए हो गई है। आलू भी 35-40 रुपए में बिक रहा है। सपा सांसद लालजी वर्मा ने ट्वीट कर कसा तंज
कृषि मंत्री के बयान पर सपा सांसद लालजी वर्मा ने तंज कसते हुए सोशल साइट्स ‘X’ पर लिखा, मंत्री जी दाल की कीमत 100 रुपए किलो बताकर हंसने लगे। लगता है यूपी के माननीय कृषि मंत्री जी किसी और ग्रह पर रहते हैं। इसीलिए इन्हें दाल का दाम मालूम नहीं है। इस समय अरहर की दाल ₹200 से लेकर 250 रुपए प्रति किलो बिक रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर