पानीपत में शराब ठेकेदार से मांगी फिरौती:बदमाशों ने बीच रास्ते रोककर बोला- काम करना है तो लगेगा 50 हजार मंथली

पानीपत में शराब ठेकेदार से मांगी फिरौती:बदमाशों ने बीच रास्ते रोककर बोला- काम करना है तो लगेगा 50 हजार मंथली

हरियाणा के पानीपत शहर में शराब ठेकेदार को सड़क पर रोककर धमकाया गया। बाइक सवार बदमाशों ने उससे महीनेवार पैसे मांगे। बदमाशों ने एक गैंगस्टर का नाम लेते हुए कहा कि अगर यहां काम करना है तो 50 हजार रुपए महीने देने होंगे। पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। डरे-सहमे ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308(2), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रास्ता रोकने वालों ने कहा- दूसरे ठेकेदार देते हैं पैसे तहसील कैंप थाने में दी शिकायत में अयूब ने बताया कि वह भोला चौक का रहने वाला है। वह ठेकेदारी का काम करता है। 10 जुलाई की दोपहर करीब 1 से 2 बजे का समय था। वह कूलर लेने नूरवाला जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे धमकाना शुरू कर दिया। धमकी देते हुए कहा कि उनके एरिया में ठेके चलाने हैं, तो सोहने कालवे को 50 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। साथ ही आरोपियों ने कहा कि इलाका हमारा है, यहां सोहना कालवा को दूसरे ठेकेदारों ने भी पैसे दिए है। ठेकेदार ने परिवार सहित बताया खुद को खतरा
ठेकेदार आयुब ने कहा कि उसने पहली ही बार ठेके लिए है। उसका एक ठेका भौला चौक व दूसरा ठेका राजीव कॉलोनी में है। पिछले 10 दिन में सोहने कालवा के नाम से उसके पास दूसरी धमकी मिली है। उसने अपने तौर पर पता किया है कि आरोपी सोहना कालवा इंद्रजीत गैंगस्टर है। उस पर पहले भी 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। उससे उसके परिवार व उसे जान का खतरा है। हरियाणा के पानीपत शहर में शराब ठेकेदार को सड़क पर रोककर धमकाया गया। बाइक सवार बदमाशों ने उससे महीनेवार पैसे मांगे। बदमाशों ने एक गैंगस्टर का नाम लेते हुए कहा कि अगर यहां काम करना है तो 50 हजार रुपए महीने देने होंगे। पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। डरे-सहमे ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308(2), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रास्ता रोकने वालों ने कहा- दूसरे ठेकेदार देते हैं पैसे तहसील कैंप थाने में दी शिकायत में अयूब ने बताया कि वह भोला चौक का रहने वाला है। वह ठेकेदारी का काम करता है। 10 जुलाई की दोपहर करीब 1 से 2 बजे का समय था। वह कूलर लेने नूरवाला जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे धमकाना शुरू कर दिया। धमकी देते हुए कहा कि उनके एरिया में ठेके चलाने हैं, तो सोहने कालवे को 50 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। साथ ही आरोपियों ने कहा कि इलाका हमारा है, यहां सोहना कालवा को दूसरे ठेकेदारों ने भी पैसे दिए है। ठेकेदार ने परिवार सहित बताया खुद को खतरा
ठेकेदार आयुब ने कहा कि उसने पहली ही बार ठेके लिए है। उसका एक ठेका भौला चौक व दूसरा ठेका राजीव कॉलोनी में है। पिछले 10 दिन में सोहने कालवा के नाम से उसके पास दूसरी धमकी मिली है। उसने अपने तौर पर पता किया है कि आरोपी सोहना कालवा इंद्रजीत गैंगस्टर है। उस पर पहले भी 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। उससे उसके परिवार व उसे जान का खतरा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर