खन्ना में एक्सीडेंट के बाद घायल को किया किडनैप:48 घंटों बाद खेतों में बेसुध मिला, इलाज कराने के बहाने ले गए थे आरोपी

खन्ना में एक्सीडेंट के बाद घायल को किया किडनैप:48 घंटों बाद खेतों में बेसुध मिला, इलाज कराने के बहाने ले गए थे आरोपी

खन्ना में रोड एक्सीडेंट के बाद घायल को इलाज दिलाने की बजाय उसे किडनैप करने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले हुए हादसे के 48 घंटों के बाद घायल व्यक्ति खेतों से मिला। बेसुध हालत होने के चलते राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायल को खन्ना से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर खन्ना के करतार नगर निवासी बलजीत कौर ने पुलिस के पास शिकायत दी थी कि 9 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसके बेटे दलवीर सिंह का एक्सीडेंट हुआ। महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। उसका बेटा घायल हो गया था। हादसा जीटी रोड पर बाहोमाजरा के पास हुआ था। जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें सूचना दी थी कि गाड़ी चालक उसके बेटे को घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराने की बात कहकर साथ ही ले गया था। बाइक हादसा स्थल पर ही थी। लेकिन उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला था। किसी भी अस्पताल में उसके बेटे को भर्ती नहीं कराया गया था। दो दिनों से वे अपने बेटे की तलाश कर रहे थे। रसूलड़ा गांव में खेतों से बेसुध मिला गुरुवार को राहगीरों ने मलेरकोटला रोड पर गांव रसूलड़ा के पास व्यक्ति को घायल अवस्था में खेतों में पड़ा देखा। यह स्थान हादसे वाली जगह से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर है। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिवार वालों को सूचित किया गया। बलजीत कौर के अनुसार सिविल अस्पताल में दलवीर सिंह को कुछ होश आने पर उसने अपने परिवार वालों को बताया कि गाड़ी चालक ने उसे अस्पताल भर्ती कराने की बजाय किडनैप कर लिया। उससे मारपीट भी की गई और फेंक दिया गया। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। परिजनों ने गाड़ी चालक खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गाड़ी ट्रेस कर ली है- एसएचओ सदर थाना के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी ट्रेस कर ली गई है। अब गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है ताकि इस बात का पता लग सके कि आरोपी कौन है। जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा। खन्ना में रोड एक्सीडेंट के बाद घायल को इलाज दिलाने की बजाय उसे किडनैप करने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले हुए हादसे के 48 घंटों के बाद घायल व्यक्ति खेतों से मिला। बेसुध हालत होने के चलते राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायल को खन्ना से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर खन्ना के करतार नगर निवासी बलजीत कौर ने पुलिस के पास शिकायत दी थी कि 9 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसके बेटे दलवीर सिंह का एक्सीडेंट हुआ। महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। उसका बेटा घायल हो गया था। हादसा जीटी रोड पर बाहोमाजरा के पास हुआ था। जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें सूचना दी थी कि गाड़ी चालक उसके बेटे को घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराने की बात कहकर साथ ही ले गया था। बाइक हादसा स्थल पर ही थी। लेकिन उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला था। किसी भी अस्पताल में उसके बेटे को भर्ती नहीं कराया गया था। दो दिनों से वे अपने बेटे की तलाश कर रहे थे। रसूलड़ा गांव में खेतों से बेसुध मिला गुरुवार को राहगीरों ने मलेरकोटला रोड पर गांव रसूलड़ा के पास व्यक्ति को घायल अवस्था में खेतों में पड़ा देखा। यह स्थान हादसे वाली जगह से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर है। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिवार वालों को सूचित किया गया। बलजीत कौर के अनुसार सिविल अस्पताल में दलवीर सिंह को कुछ होश आने पर उसने अपने परिवार वालों को बताया कि गाड़ी चालक ने उसे अस्पताल भर्ती कराने की बजाय किडनैप कर लिया। उससे मारपीट भी की गई और फेंक दिया गया। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। परिजनों ने गाड़ी चालक खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गाड़ी ट्रेस कर ली है- एसएचओ सदर थाना के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी ट्रेस कर ली गई है। अब गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है ताकि इस बात का पता लग सके कि आरोपी कौन है। जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर