नौ वर्ष पहले 27 जुलाई 2015 को जिला गुरदासपुर के दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए होमगार्ड की वन बटालियन के जवान गांव सैदीपुर निवासी बोध राज, गांव जंगल निवासी देस राज और गांव अत्तेपुर निवासी सुखदेव सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत किया है। होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट जालंधर के डीआईजी चरणजीत सिंह और बटालियन कमांडेंट गुरदासपुर जसकरण सिंह यह सम्मान देने के लिए विशेष तौर पर तीनों शहीद जवानों के घरों में पहुंचे और शहीद बोध राज की पत्नी सुदेश कुमारी, बेटे तरुणदीप सिंह, बेटी ज्योति, शहीद देसराज की पत्नी सुदेश कुमारी, शहीद सुखदेव सिंह की पत्नी चंदा को राष्ट्रपति का गृह रक्षक व नागरिक सुरक्षा वीरता पदक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रभप्रताप सिंह, नंबरदार युवराज सिंह विशेष तौर पर मौैजूद रहे। डीआईजी चरणजीत सिंह ने कहा होमगार्ड के यह तीनों शहीद जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक से अलंकृत किया गया है। इस पदकों से शहीद के परिजनों को सम्मानित कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन वीर नारियों के सुहाग ने फिदायीन आतंकियों का वीरता से मुकाबला करते हुए न सिर्फ अपना बलिदान दिया, बल्कि होमगार्ड का नाम सारे देश में रोशन किया है। हमें इनकी शहादत पर हमेशा नाज रहेगा। उन्होंने कहा पंजाब होमगार्ड ने हमेशा पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभाया है। आतंकवाद के काले दौर में भी होमगार्ड के साढ़े तीन सौ से ज्यादा वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। पंजाब के अलावा देश के किसी भी राज्य में चुनाव हों वहां भी हमारे जवान पूरी चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते आए हैं। शहीद जवानों की बटालियन के कमांडेंट जसकरण सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान बोधराज, देस राज व सुखदेव सिंह ने फिदायीन आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान देकर परिवार के साथ-साथ बटालियन के गौरव को बढ़ाया है जिस पर हम सबको मान है तथा हमारे जवान इनके बलिदान से हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। देश के लिए चुनौती था आतंकी हमला: कुंवर विक्की कुंवर रविदंर सिंह विक्की ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व हुआ दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला दीनानगर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चुनौती था। मगर हमारी पंजाब पुलिस व होमगार्ड के बहादुर जवानों ने पाक प्रशिक्षित खूंखार आतंकियों का मुकाबला करते हुए पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि उनके रहते हमारे देश की एकता व अखंडता को कोई भी दुश्मन भंग करने की जरुरत नहीं कर सकता। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीद बोध राज की शहादत के दूसरे दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने गांव सैदीपुर में उनके घर पहुंचे थे तो उन्होंने परिवार व परिषद की मांग पर एक महीने के अंदर गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने और एक यादगारी गेट बनाने की घोषणा की थी। मगर अफसोस, शहादत के 9 वर्षों बाद भी घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया गया। सिर्फ परिषद के प्रयासों से पिछली सरकार में क्षेत्र जोगिंदर पाल ने अपनी सेलरी से गांव के प्रवेश द्वार पर एक यादगारी गेट का निर्माण करवाया था। द्वार पर लगी शहीद की प्रतिमा को परिवार ने अपने खर्चे पर लगवाया। गांव अत्तेपुर के शहीद जवान सुखदेव सिंह के परिजनों ने अपने खर्चे पर उनका यादगारी गेट बनवाया। गांव जंगल निवासी शहीद देसराज की याद में यादगारी गेट ही बन पाया और न ही सरकारी स्कूलों शहीदों के नाम पर किया गया। इससे बढ़कर इन शहीद जवानों का और क्या अपमान हो सकता है। नौ वर्ष पहले 27 जुलाई 2015 को जिला गुरदासपुर के दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए होमगार्ड की वन बटालियन के जवान गांव सैदीपुर निवासी बोध राज, गांव जंगल निवासी देस राज और गांव अत्तेपुर निवासी सुखदेव सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत किया है। होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट जालंधर के डीआईजी चरणजीत सिंह और बटालियन कमांडेंट गुरदासपुर जसकरण सिंह यह सम्मान देने के लिए विशेष तौर पर तीनों शहीद जवानों के घरों में पहुंचे और शहीद बोध राज की पत्नी सुदेश कुमारी, बेटे तरुणदीप सिंह, बेटी ज्योति, शहीद देसराज की पत्नी सुदेश कुमारी, शहीद सुखदेव सिंह की पत्नी चंदा को राष्ट्रपति का गृह रक्षक व नागरिक सुरक्षा वीरता पदक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रभप्रताप सिंह, नंबरदार युवराज सिंह विशेष तौर पर मौैजूद रहे। डीआईजी चरणजीत सिंह ने कहा होमगार्ड के यह तीनों शहीद जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक से अलंकृत किया गया है। इस पदकों से शहीद के परिजनों को सम्मानित कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन वीर नारियों के सुहाग ने फिदायीन आतंकियों का वीरता से मुकाबला करते हुए न सिर्फ अपना बलिदान दिया, बल्कि होमगार्ड का नाम सारे देश में रोशन किया है। हमें इनकी शहादत पर हमेशा नाज रहेगा। उन्होंने कहा पंजाब होमगार्ड ने हमेशा पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभाया है। आतंकवाद के काले दौर में भी होमगार्ड के साढ़े तीन सौ से ज्यादा वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। पंजाब के अलावा देश के किसी भी राज्य में चुनाव हों वहां भी हमारे जवान पूरी चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते आए हैं। शहीद जवानों की बटालियन के कमांडेंट जसकरण सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान बोधराज, देस राज व सुखदेव सिंह ने फिदायीन आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान देकर परिवार के साथ-साथ बटालियन के गौरव को बढ़ाया है जिस पर हम सबको मान है तथा हमारे जवान इनके बलिदान से हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। देश के लिए चुनौती था आतंकी हमला: कुंवर विक्की कुंवर रविदंर सिंह विक्की ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व हुआ दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला दीनानगर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चुनौती था। मगर हमारी पंजाब पुलिस व होमगार्ड के बहादुर जवानों ने पाक प्रशिक्षित खूंखार आतंकियों का मुकाबला करते हुए पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि उनके रहते हमारे देश की एकता व अखंडता को कोई भी दुश्मन भंग करने की जरुरत नहीं कर सकता। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीद बोध राज की शहादत के दूसरे दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने गांव सैदीपुर में उनके घर पहुंचे थे तो उन्होंने परिवार व परिषद की मांग पर एक महीने के अंदर गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने और एक यादगारी गेट बनाने की घोषणा की थी। मगर अफसोस, शहादत के 9 वर्षों बाद भी घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया गया। सिर्फ परिषद के प्रयासों से पिछली सरकार में क्षेत्र जोगिंदर पाल ने अपनी सेलरी से गांव के प्रवेश द्वार पर एक यादगारी गेट का निर्माण करवाया था। द्वार पर लगी शहीद की प्रतिमा को परिवार ने अपने खर्चे पर लगवाया। गांव अत्तेपुर के शहीद जवान सुखदेव सिंह के परिजनों ने अपने खर्चे पर उनका यादगारी गेट बनवाया। गांव जंगल निवासी शहीद देसराज की याद में यादगारी गेट ही बन पाया और न ही सरकारी स्कूलों शहीदों के नाम पर किया गया। इससे बढ़कर इन शहीद जवानों का और क्या अपमान हो सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अब सिर्फ नीले-पीले रंग के होंगे निशान साहिब:श्री अकाल तख्त से आदेश जारी; गुरुद्वारों में केसरी रंग का भी होता था प्रयोग
अब सिर्फ नीले-पीले रंग के होंगे निशान साहिब:श्री अकाल तख्त से आदेश जारी; गुरुद्वारों में केसरी रंग का भी होता था प्रयोग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के तहत आते हर गुरुद्वारा साहिब में अब केसरी रंग की जगह सुरमई (नेवी ब्लू) या बसंती (पीले) रंग का निशान साहिब ही फहराया जाएगा। ये आदेश श्री अकाल तख्त की ओर से जारी किए गए हैं। आदेश के बाद SGPC ने सभी गुरुद्वारों को ये इसे लागू करने के लिए कह दिया है। श्री अकाल तख्त साहिब पर 15 जुलाई को हुई पांच तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में ये निर्णय लिया गया था। निर्णय के बाद आदेशों को लागू करने के लिए अब इसे लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। पांच सिंह साहिबानों की बैठक में निशान साहिब के पोशाक के रंग की दुविधा को दूर करने के लिए फैसला लिया गया। आदेश में कहा गया है कि अब हर गुरुद्वारा साहिब पर निशान साहिब का रंग सुरमई या फिर बसंती होगा। जिसे लागू करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आदेश जारी किए गए हैं। SGPC ने जारी किया सर्कुलर श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दिए गए आदेशों के बाद अब SGPC ने एक सर्कुलर जारी किया है। धर्म प्रचार समिति की ओर से जारी परिपत्र में सिख प्रचारकों को सिख राहत मर्यादा के बारे में संगत और गुरुद्वारा प्रबंधनों के बीच जागरूकता पैदा करने के आदेश हैं। जानकारी के मुताबिक, SGPC प्रबंधित गुरुद्वारों में मूल रंग बहाल करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। भगवा रंग का भी होता था निशान साहिब वर्तमान में, निशान साहिब ज्यादातर केसरी (भगवा) रंग में देखा जाता है। अधिकांश गुरुद्वारों में भी केसरी रंग का निशान साहिब होता है वहीं निहंग समूहों और उनकी छावनियों द्वारा प्रबंधित गुरुद्वारों में यह सुरमई रंग में होता है। जुड़वां निशान साहिब झंडे, जो मिरी पीरी के प्रतीक हैं वहां भी केसरी रंग के निशान साहिब फहराए जाते रहे हैं।
मुक्तसर में किसान ने नहर में कूद दी जान:अबोहर की नहर से मिला शव, धान की फसल खराब होने से था परेशान
मुक्तसर में किसान ने नहर में कूद दी जान:अबोहर की नहर से मिला शव, धान की फसल खराब होने से था परेशान पंजाब में मुक्तसर के मलोट के गांव खानेकी ढाब के एक किसान ने फसल खराब होने की परेशानी के चलते नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान मनजिंदर सिंह (35) निवासी खानेकी ढाब के रूप में हुई है। अबोहर के हनुमानगढ़ रोड नहर से किसान का शव बरामद कर लिया गया है। मनजिंदर सिंह ने अपनी ढ़ाई एकड़ जमीन के अलावा ठेके पर जमीन लेकर धान की फसल लगाई हुई थी। लेकिन फसल खराब होने चलते वह गत कई दिनों से परेशान था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक का नहर से शव बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घर से खेत जाने के लिए निकला जानकारी के अनुसार, गांव खानेकी ढाब निवासी किसान मनजिंदर सिंह शनिवार की सुबह घर से खेत में जाने की बात कहकर निकला था। परंतु देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा। इस दौरान परिजनों को पता चला कि मनजिंदर सिंह खेत में पहुंचा ही नहीं। जिसके बाद परिवार ने आसपास तलाश शुरू कर दी। परिजनों को सूचना मिली कि गांव के नजदीक से मलूकपूरा नहर की पटरी पर एक बाइक व चप्पल पड़ी है। जब परिवार ने मौके पर जाकर देखा तो वह चप्पल और बाइक मनजिंदर सिंह की ही थी। सिंचाई न होने के कारण खराब हुई फसल परिजन मनजिंदर सिंह की तलाश कर रहे थे कि आज सुबह परिजनों को अबोहर के हनुमानगढ़ रोड नहर से एक लाश की सूचना मिली। पुलिस द्वारा समाज सेवी संस्था की सहायता से लाश बाहर निकाली और शिनाख्त कराई। परिजनों ने शव की पहचान मनजिंदर के रुप में की। पारिवारिक सदस्यों का कहना था कि मनजिंदर सिंह के पास केवल ढाई एकड़ जमीन थी। उसने कुछ जमीन ठेके पर भी ली थी। जिसमें उसने धान की फसल लगाई थी। परिजनों का कहना है कि बिजली न आने और बारिश ना आने के कारण फसल की सिंचाई नहीं हो सकी और फसल खराब हो गई। फसल के खराब होने से मनजिंदर परेशान रहने लगा, जिस कारण उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी बरनाला में मंगलवार (20 अगस्त) को डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने छुट्टी का आदेश जारी किए है। इस छुट्टी के चलते बरनाला में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के साथ कई संस्थान बंद रहेंगे। आदेश उन शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि पर लागू नहीं होंगे, जहां परीक्षा चल रही है। यह आदेश डिप्टी कमिश्नर संगरूर ने जारी किए गए हैं। 20 अगस्त को शहीद संत श्री हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि भेंट की जा रही है। इसके चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।