नवीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस, बदला रहेगा यातायात:लखनऊ के चौक इलाके में जाने वाले इन चौराहे से न निकले; पढ़िए क्या है ट्रैफिक प्लान

नवीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस, बदला रहेगा यातायात:लखनऊ के चौक इलाके में जाने वाले इन चौराहे से न निकले; पढ़िए क्या है ट्रैफिक प्लान

चन्द्रदर्शन के 09वीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस मुस्लिम समुदाय सोमवार की रात 9 बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट चौक से शुरू होगा। यह जुलूस अकबरीगेट होते हुए सआदतगंज में खत्म होगा। भीड़ और सुरक्षा का देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 और 16 जुलाई को शाम 7 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा। किन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
जुलूस के समय किसी भी इमरजेंसी में मोबाइल नंबर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वैकल्पिक मार्ग में परेशानी, एंबुलेंस और शव वाहन, फायर सर्विस के लिए इमरजेंसी में तुरंत फोन कर सहायता के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। चन्द्रदर्शन के 09वीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस मुस्लिम समुदाय सोमवार की रात 9 बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट चौक से शुरू होगा। यह जुलूस अकबरीगेट होते हुए सआदतगंज में खत्म होगा। भीड़ और सुरक्षा का देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 और 16 जुलाई को शाम 7 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा। किन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
जुलूस के समय किसी भी इमरजेंसी में मोबाइल नंबर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वैकल्पिक मार्ग में परेशानी, एंबुलेंस और शव वाहन, फायर सर्विस के लिए इमरजेंसी में तुरंत फोन कर सहायता के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर