चन्द्रदर्शन के 09वीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस मुस्लिम समुदाय सोमवार की रात 9 बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट चौक से शुरू होगा। यह जुलूस अकबरीगेट होते हुए सआदतगंज में खत्म होगा। भीड़ और सुरक्षा का देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 और 16 जुलाई को शाम 7 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा। किन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
जुलूस के समय किसी भी इमरजेंसी में मोबाइल नंबर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वैकल्पिक मार्ग में परेशानी, एंबुलेंस और शव वाहन, फायर सर्विस के लिए इमरजेंसी में तुरंत फोन कर सहायता के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। चन्द्रदर्शन के 09वीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस मुस्लिम समुदाय सोमवार की रात 9 बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट चौक से शुरू होगा। यह जुलूस अकबरीगेट होते हुए सआदतगंज में खत्म होगा। भीड़ और सुरक्षा का देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 और 16 जुलाई को शाम 7 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा। किन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
जुलूस के समय किसी भी इमरजेंसी में मोबाइल नंबर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वैकल्पिक मार्ग में परेशानी, एंबुलेंस और शव वाहन, फायर सर्विस के लिए इमरजेंसी में तुरंत फोन कर सहायता के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मेरठ को 100 बेड का ESI अस्पताल आज मिलेगा:CM योगी करेंगे भूमिपूजन, PM वर्चुअली जुड़कर करेंगे शिलान्यास
मेरठ को 100 बेड का ESI अस्पताल आज मिलेगा:CM योगी करेंगे भूमिपूजन, PM वर्चुअली जुड़कर करेंगे शिलान्यास मेरठ को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज यहां कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन व शिलान्यास होने जा रहा है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ मेरठ में अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। वहीं PM मोदी वर्चुअली अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। सीएम लगभग 3 घंटे मेरठ में बिताएंगे। योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम CM राजकीय विमान से सुबह 11.30 बजे परतापुर हवाई पट्टी आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से कंकरखेड़ा मार्शल पिच पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वो ESI अस्पताल के ऑनलाइन शिलान्यास समारोह व अखिल भारतीय आयुर्वेद समारोह के आयोजन में रहेंगे। दोपहर 2 बजे कंकरखेड़ा से हवाईपट्टी जाएंगे। यहां से 2.30 बजे विमान से लखनऊ जाएंगे। 10 हजार लोगों को संबोधित करेंगे योगी
योगी आदित्यनाथ मार्शल पिच पर 10 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मंच बनाने की तैयारी दिन में ही शुरू हो गई। शाम को मुकुंदी देवी धर्मशाला में भाजपा नेताओं की बैठक में जनसभा में लोगों को ले जाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई। सोमवार को केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री मंसुख मांडविया अस्पताल स्थल का जायजा लेने गए। बता दें कि पिछले 5 सालों से अस्पताल के निर्माण की प्रतीक्षा हो रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले शिलान्यास होना तय था लेकिन चुनाव के कारण नहीं हो पाया। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 5 एकड़ में बनेगा यह अस्पताल
5 एकड़ में 100 बेड अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में MBBS पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा। उत्तर प्रदेश बीमितों के लिए 16 अस्पताल ,116 औषधालय तथा 115 टाईअप अस्पतालों की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बीमितों एवं उनके आश्रितों सहित कुल1.14 करोड़ लाभार्थियों को बिना व्यय सीमा के संपूर्ण चिकित्सा, बीमारी की अवधि में वेतन क्षतिपूर्ति तथा रोज़गार दुर्घटना में अपंगता हितलाभ एवं कामगार की रोजगारजन्य मृत्यु पर परिवार को आजीवन प्रति माह पेंशन रूपी नकद हितलाभ प्रदान किए जा रहे हैं। आयोजन स्थल पर दिनभर डटे रहे अफसर मार्शल पिच के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी, सीडीओ नूपुर गोयल, आईजी नचिकेत झा, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कार्यक्रम स्थल पर काम का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जल्द काम पूरा करने को कहा। वही टेंट भी लगना शुरू हो गया है। आईजी ने एसपी ट्रैफिक से यातायात व्यवस्था को लेकर बात की। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सचेत होकर काम करने का आदेश दिया। 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज दिया जाएगा मंसुख मंडविया ने सोमवार को आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए कहा कि देश के मजदूरों की चिंता हमेशा देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी को रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस 100 बेड के अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है। जो 3 लाख लाभार्थियों को प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थ केयर का 100 प्रतिशत मुफ्त इलाज देगा। जो यहां के मजदूरों को भी फायदा देगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया। कमलदत्त शर्मा, अरविंद मारवाड़ी, नरेंद्र उपाध्याय समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष और महानगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
UP Politics: मायावती ने बदली रणनीति, BSP का बड़ा फैसला, दशकों बाद उठाया ये कदम
UP Politics: मायावती ने बदली रणनीति, BSP का बड़ा फैसला, दशकों बाद उठाया ये कदम <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को सब कैटेगरी बनाने के फैसले के विरुद्ध कई संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. जिसको अब बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है. दलितों की सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने भी बड़े स्तर पर इस बंद का समर्थन किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी पहली बार भारत बंद के समर्थन में सड़क पर दिखाई देगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बहुजन समाज पार्टी की राजनीति अक्सर सड़क की राजनीति के लिए नहीं जानी जाती है. बसपा ने आंदोलनों के जरिए सड़क की राजनीति नहीं की. कांशीराम के समय से ही बसपा की राजनीति सत्ता के जरिए अपने लोगों की सेवा करने की रही है. बसपा का कैडर चुपचाप साइलेंट तरीके से अपने दलितों और पिछड़ों में पैठ बनाता रहा है. लेकिन, दशकों बाद अब सुप्रीमो मायावती सड़क के जरिए अपनी राजनीति को धार देने की कोशिश में हैं. बसपा ने दलित संगठनों के भारत बंद का समर्थन करने का एलान किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत बंद को मिला बसपा का समर्थन</strong><br />मायावती के उत्तराधिकारी और बसपा के कोअर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी भारत बंद का समर्थन करने का एलान किया. तमाम दलित संगठनों के साथ अब बसपा के झंडे भी इस आंदोलन में मुखरता से आवाज बुलंद करते दिखाई देंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[tw]https://twitter.com/AnandAkash_BSP/status/1825433410719953268[/tw]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा- ‘आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है. फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है. हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है. लेकिन, आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है. 21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीक़े से करारा जवाब देना है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दशकों बाद सड़क पर उतरेगी बसपा</strong><br />बसपा 35 साल पहले 1989 में सड़कों पर दिखाई दी थी. जब बसपा ने कांशीराम के नेतृत्व में मंडल कमीशन को लागू करने की मांग को लेकर बोट क्लब में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद साल 2016-17 में भी बसपा ने सड़कों पर एक बड़ा प्रदर्शन किया था जब बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी. तब पूरी बसपा सड़कों पर उतर आई थी. खुद मायावती ने लखनऊ में एक सभा की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बसपा महासचिव सतीश चंद मिश्रा ने बसपा कार्यकर्ताओं से इस बंद के समर्थन में बढ़चढ़ हिस्सा लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बसपा के सभी कार्यकर्ता अनुशासित और संवैधानिक तरीके से बड़ी संख्या में इसमें शामिल हों. बसपा के इस एलान के बाद माना जा रहा है कि अब बसपा की नई राजनीति देखने को मिल सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/om-prakash-rajbhar-is-preparing-subhaspa-national-convention-in-mumbai-blow-to-bjp-alliance-ann-2764770″>UP Politics: BJP को झटका देने की तैयारी में ओम प्रकाश राजभर! अब बना रहे नई रणनीति</a></strong></p>
दिल्ली के मुनक नहर में आज से पानी की आपूर्ति बहाल, इन क्षेत्रों के लोगों को खतरे से मिली निजात
दिल्ली के मुनक नहर में आज से पानी की आपूर्ति बहाल, इन क्षेत्रों के लोगों को खतरे से मिली निजात <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Munak Canal News:</strong> दिल्ली के मुनक नहर बैराज के टूटे हिस्से में मिट्टी भरकर उसे पाटने के बाद मरम्मत का काम पूरा हो गया है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. उसके बाद रविवार मुनक नहर में पहले की तरह सामान्य जल प्रवाह भी बहाल कर दिया गया है. अब आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग बिना डर के अपने अपने घरों में रह सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, 11 जुलाई को तटबंध टूटने के कारण मुनक नहर का पानी आसपास के आवासीय क्षेत्रों में घुस गया था. डीजीबी का जल उपचार संयंत्र की आपूर्ति भी इससे प्रभावित हुई थी. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Delhi: Normal water flow from Yamuna resumes at Munak Canal after completion of repair of embankment that was breached leading to water entering nearby residential areas and affecting supply to Water Treatment Plant. <a href=”https://t.co/1vTdHIIodr”>pic.twitter.com/1vTdHIIodr</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1812331248100012223?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 14, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बवाना जेजे कॉलोनी में घुस गया था पानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक पानी घुस गया था. इस घटना के बाद काफी लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा था कि मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने से ऐसा हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उस समय आतिशी ने कहा था कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर उसे ठीक करने का काम कर रहे हैं. फिलहाल, नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है. मरम्मत का काम पूरा होते ही मुनक नहर की टूटी हुई उप-शाखा को चालू हो जाएगा. उन्होंने शनिवार को कहा था कि मुनक नहर का काम पूरा हो गया है. बहुत जल्द मुनक नहर में पहले की स्थिति बहाल होने की संभावना है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुनक नहर बैराज में दरार आने के बाद आईटीओ ड्रेन का मुआयना किया था. ड्रेन का मुआयना करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को बारिश होने और यमुना का जल बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Arvind Kejriwal: हेमंत सोरेन की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात पर BJP नेता का तंज, कहा- ‘दोनों नेता…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-bjp-leader-praveen-shankar-kapoor-taunts-hemant-soren-sunita-kejriwal-arvind-kejriwal-ann-2737033″ target=”_blank” rel=”noopener”>Arvind Kejriwal: हेमंत सोरेन की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात पर BJP नेता का तंज, कहा- ‘दोनों नेता…'</a></p>