पलवल में पिस्तौल दिखाकर टैक्सी लूटी:कोसीकलां से सवार हुए थे 3 लड़के; गोली मारने की धमकी दे कार से उतारा

पलवल में पिस्तौल दिखाकर टैक्सी लूटी:कोसीकलां से सवार हुए थे 3 लड़के; गोली मारने की धमकी दे कार से उतारा

हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर केएमपी पुल के पास बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर को हथियार दिखाकर उसकी वैगनआर (टैक्सी) लूट ली। तीनों लड़के कोसीकलां से फरीदाबाद के लिए उसकी टैक्सी में सवार हुए थे। कैंप थाना पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टैक्सी व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला कासगंज (यूपी) के सेवका गांव निवासी अतुल यादव ने दी शिकायत में कहा है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन पिछले काफी समय से गदपुरी गांव में रहकर टैक्सी चलाने का काम करता है। शिकायत में कहा है कि उसने एक वैगनआर कार ली हुई है, जिसे वह टैक्सी में चलाकर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। वह अपनी गाड़ी में शाम के समय फरीदाबाद से वृंदावन बुकिंग लेकर गया था। उसने बताया कि सवारियों को वृंदावन छोड़कर वह अपनी गाड़ी लेकर वापस गदपुरी आ रहा था। उसी दौरान कोसीकला (यूपी) बस स्टेंड के सामने एक सवारी ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी रुकते ही तीन लड़के उसके पास आए और दिल्ली चलने के लिए कहने लगे। उसने कहा कि वह केवल फरीदाबाद तक जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें फरीदाबाद ही छोड़ देना। उनसे प्रति सवारी 100 रुपए किराया तय हुआ था। उसने बताया कि रात के करीब पौने 11 बजे उसकी गाड़ी पलवल में केएमपी पुल के नीचे पहुंची तो युवकों ने कहा कि गाड़ी रोको। एक युवक को मानेसर जाना है। उसने गाड़ी रोकी तो उनमें से एक गाड़ी से उतर कर उसकी खिड़की के पास आया और कहा कि गाड़ी छोड़कर बाहर निकल। तभी दूसरे युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल लगाकर कहा नीचे उतर नहीं तो गोली मार दूंगा। इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे खींचकर उतार दिया और युवक गाड़ी को लेकर फरार हो गए। अतुल ने बताया कि उसकी गाड़ी में उसका एटीएम कार्ड, गाड़ी के कागजात, 1650 रुपए व एक मोबाइल फोन है। लुटेरे उससे हथियार के बल पर सभी को लूट कर ले गए। कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी लूटेरे का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी। हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर केएमपी पुल के पास बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर को हथियार दिखाकर उसकी वैगनआर (टैक्सी) लूट ली। तीनों लड़के कोसीकलां से फरीदाबाद के लिए उसकी टैक्सी में सवार हुए थे। कैंप थाना पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टैक्सी व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला कासगंज (यूपी) के सेवका गांव निवासी अतुल यादव ने दी शिकायत में कहा है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन पिछले काफी समय से गदपुरी गांव में रहकर टैक्सी चलाने का काम करता है। शिकायत में कहा है कि उसने एक वैगनआर कार ली हुई है, जिसे वह टैक्सी में चलाकर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। वह अपनी गाड़ी में शाम के समय फरीदाबाद से वृंदावन बुकिंग लेकर गया था। उसने बताया कि सवारियों को वृंदावन छोड़कर वह अपनी गाड़ी लेकर वापस गदपुरी आ रहा था। उसी दौरान कोसीकला (यूपी) बस स्टेंड के सामने एक सवारी ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी रुकते ही तीन लड़के उसके पास आए और दिल्ली चलने के लिए कहने लगे। उसने कहा कि वह केवल फरीदाबाद तक जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें फरीदाबाद ही छोड़ देना। उनसे प्रति सवारी 100 रुपए किराया तय हुआ था। उसने बताया कि रात के करीब पौने 11 बजे उसकी गाड़ी पलवल में केएमपी पुल के नीचे पहुंची तो युवकों ने कहा कि गाड़ी रोको। एक युवक को मानेसर जाना है। उसने गाड़ी रोकी तो उनमें से एक गाड़ी से उतर कर उसकी खिड़की के पास आया और कहा कि गाड़ी छोड़कर बाहर निकल। तभी दूसरे युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल लगाकर कहा नीचे उतर नहीं तो गोली मार दूंगा। इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे खींचकर उतार दिया और युवक गाड़ी को लेकर फरार हो गए। अतुल ने बताया कि उसकी गाड़ी में उसका एटीएम कार्ड, गाड़ी के कागजात, 1650 रुपए व एक मोबाइल फोन है। लुटेरे उससे हथियार के बल पर सभी को लूट कर ले गए। कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी लूटेरे का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर