<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Cyber Fraud News:</strong> नोएडा में लगातार साइबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बार तो साइबर ठगों ने एक बैंक को ही अपना निशाना बना लिया. साइबर ठगों ने एक नामी बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक कर के करीब 16.5 करोड़ रुपए उड़ा लिए. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने बैंक के सर्वर के घुसपैठ करके हैकिंग की है. बैंक की तरफ से अब साइबर क्राइम थाने में की गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है.<br /><br />दरअसल यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 62 का है. जहां नैनीताल बैंक को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया. साइबर ठगों ने बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक कर मैनेजर के लोगों पासवर्ड को हैक किया. उसके बाद बैंक से करीब 16.5 करोड़ रुपए अलग अलग 89 खाते में ट्रांसफर कर लिए. ठगों द्वारा ये कारनामा 16 जून से 20 जून के बीच में किया गया. बैंक द्वारा कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान सही से नहीं किए जाने पर इस ठगी का खुलासा हुआ.फिलहाल इस मामले को लेकर बैंक के आईटी मैनेजर ने थाना साइबर क्राइम सेक्टर 36 में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.<br /><br /><strong>क्या बोले एसीपी विवेक रंजन राय</strong><br />इस मामले पर जानकारी देते जिए एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि सेक्टर 52 नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर द्वारा साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है उनके द्वारा बताया गया की बैंक के सर्वर को हैक कर मैनेजर के लॉगिन पासवर्ड को हैक कर के लगभग 16.5 करोड़ रुपए निकाल लिए गए, 16 जून से 20 जून के मध्य किया गया है, प्रथम दृश्य 89 खाते में ट्रांसफर किया जाना पता चला है एक टीम गठित कर दी गई है को मामले की जांच कर रही है जल्द इसका खुलासा किया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-mosques-zikr-e-shohe-karbala-continued-women-echoed-gathering-as-well-call-ya-hussain-ann-2737687″> Muharram 2024: गोरखपुर की मस्जिदों में जारी जिक्रे शोहदा-ए-कर्बला, महिलाओं की महफिल में भी गूंजी या हुसैन की सदा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Cyber Fraud News:</strong> नोएडा में लगातार साइबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बार तो साइबर ठगों ने एक बैंक को ही अपना निशाना बना लिया. साइबर ठगों ने एक नामी बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक कर के करीब 16.5 करोड़ रुपए उड़ा लिए. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने बैंक के सर्वर के घुसपैठ करके हैकिंग की है. बैंक की तरफ से अब साइबर क्राइम थाने में की गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है.<br /><br />दरअसल यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 62 का है. जहां नैनीताल बैंक को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया. साइबर ठगों ने बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक कर मैनेजर के लोगों पासवर्ड को हैक किया. उसके बाद बैंक से करीब 16.5 करोड़ रुपए अलग अलग 89 खाते में ट्रांसफर कर लिए. ठगों द्वारा ये कारनामा 16 जून से 20 जून के बीच में किया गया. बैंक द्वारा कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान सही से नहीं किए जाने पर इस ठगी का खुलासा हुआ.फिलहाल इस मामले को लेकर बैंक के आईटी मैनेजर ने थाना साइबर क्राइम सेक्टर 36 में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.<br /><br /><strong>क्या बोले एसीपी विवेक रंजन राय</strong><br />इस मामले पर जानकारी देते जिए एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि सेक्टर 52 नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर द्वारा साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है उनके द्वारा बताया गया की बैंक के सर्वर को हैक कर मैनेजर के लॉगिन पासवर्ड को हैक कर के लगभग 16.5 करोड़ रुपए निकाल लिए गए, 16 जून से 20 जून के मध्य किया गया है, प्रथम दृश्य 89 खाते में ट्रांसफर किया जाना पता चला है एक टीम गठित कर दी गई है को मामले की जांच कर रही है जल्द इसका खुलासा किया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-mosques-zikr-e-shohe-karbala-continued-women-echoed-gathering-as-well-call-ya-hussain-ann-2737687″> Muharram 2024: गोरखपुर की मस्जिदों में जारी जिक्रे शोहदा-ए-कर्बला, महिलाओं की महफिल में भी गूंजी या हुसैन की सदा</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Politics: कांग्रेस ने शुरू की यूपी में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां, बन रहा ये प्लान