फेसबुक पर दोस्ती, फिर दुबई में बेचा:इलाज के बहाने आगरा बुलवाया, फिर दुबई ले जाकर बेचा, अब प्रेमिका को मिली फांसी की सजा

फेसबुक पर दोस्ती, फिर दुबई में बेचा:इलाज के बहाने आगरा बुलवाया, फिर दुबई ले जाकर बेचा, अब प्रेमिका को मिली फांसी की सजा

बांदा की युवती की फेसबुक पर एक युवक के साथ दोस्ती हो गई। युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती दिव्यांग थी। प्रेमी ने युवती का इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया। वहां से उसे दुबई भेजा और फिर बेच दिया। कोर्ट ने युवती के पिता की याचिका पर दुबई के दंपती सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं युवती दंपती के बेटे की हत्या में फांसी की सजा होने पर दुबई की जेल में है। पूरा मामला बांदा जनपद के मातौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत गोयरा मुगली का है। जहां के रहने वाले शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल गई थी, जिसकी वजह से वह दिव्यांग हो गई थी। इलाज के बहाने बुलाया, दुबई में बेंच दिया
वह रोटी बैंक नामक संस्था से जुड़कर समाजसेवा का काम करती थी। तभी उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए आगरा में रहने वाले युवक उजैर पुत्र मतलुब से हुई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। मेरी बेटी दिव्यांग थी। इलाज के बहाने उसने साल 2021 में उसको आगरा बुलाया। कहा कि यहां डॉक्टर अच्छे नहीं है। युवक ने युवती को बताया कि उसका इलाज दुबई में करवाएंगे। इसलिए उसे दुबई चलना होगा। इस पर युवती मान गई। जमा सारा पैसा निकाल लिया
फिर युवक ने उसका वीजा बनवाया। फिर उसे अपने साथ दुबई ले गया। जहां पर युवक ने उसको दुबई में रह रहे आगरा निवासी फैज अहमद और नदिया के पास भेजकर, उसे वहा पर उनके हाथों में बेच दिया। उजैर ने बेटी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम आदि अपने पास रख लिए। बेटी का बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन आदि एटीएम से निकाल लिया। उसको दुबई में ही छोड़ दिया। बेटी को हत्या के मामले में फंसाया, कोर्ट ने फांसी की सजा दी
उधर, दुबई में कुछ दिन बाद फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हो गई। फैज ने बेटी को हत्या के मामले में फंसा दिया। वहां की अदालत ने बेटी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। वह इस समय जेल में है। बांदा सीजेएम भगवान दासगुप्ता ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी,आदि मे केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बांदा की युवती की फेसबुक पर एक युवक के साथ दोस्ती हो गई। युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती दिव्यांग थी। प्रेमी ने युवती का इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया। वहां से उसे दुबई भेजा और फिर बेच दिया। कोर्ट ने युवती के पिता की याचिका पर दुबई के दंपती सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं युवती दंपती के बेटे की हत्या में फांसी की सजा होने पर दुबई की जेल में है। पूरा मामला बांदा जनपद के मातौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत गोयरा मुगली का है। जहां के रहने वाले शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल गई थी, जिसकी वजह से वह दिव्यांग हो गई थी। इलाज के बहाने बुलाया, दुबई में बेंच दिया
वह रोटी बैंक नामक संस्था से जुड़कर समाजसेवा का काम करती थी। तभी उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए आगरा में रहने वाले युवक उजैर पुत्र मतलुब से हुई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। मेरी बेटी दिव्यांग थी। इलाज के बहाने उसने साल 2021 में उसको आगरा बुलाया। कहा कि यहां डॉक्टर अच्छे नहीं है। युवक ने युवती को बताया कि उसका इलाज दुबई में करवाएंगे। इसलिए उसे दुबई चलना होगा। इस पर युवती मान गई। जमा सारा पैसा निकाल लिया
फिर युवक ने उसका वीजा बनवाया। फिर उसे अपने साथ दुबई ले गया। जहां पर युवक ने उसको दुबई में रह रहे आगरा निवासी फैज अहमद और नदिया के पास भेजकर, उसे वहा पर उनके हाथों में बेच दिया। उजैर ने बेटी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम आदि अपने पास रख लिए। बेटी का बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन आदि एटीएम से निकाल लिया। उसको दुबई में ही छोड़ दिया। बेटी को हत्या के मामले में फंसाया, कोर्ट ने फांसी की सजा दी
उधर, दुबई में कुछ दिन बाद फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हो गई। फैज ने बेटी को हत्या के मामले में फंसा दिया। वहां की अदालत ने बेटी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। वह इस समय जेल में है। बांदा सीजेएम भगवान दासगुप्ता ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी,आदि मे केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर