हमीरपुर में नशा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार:जांच के लिए भेजे ब्लड सैंपल, नशा निवारण केंद्र का मालिक पहुंचा थाने

हमीरपुर में नशा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार:जांच के लिए भेजे ब्लड सैंपल, नशा निवारण केंद्र का मालिक पहुंचा थाने

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नशे का इंजेक्शन लेने वाले 3 युवकों को बड़सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट सही आई तो फिर उनके खिलाफ पुलिस अगली कार्रवाई अमल में लाएगी। 3 युवक बड़सर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 के एक बाथरूम नुमा कमरे में पिछले रोज नशे का इंजेक्शन लेते हुए पाए गए थे। उधर नशा निवारण केंद्र बनी में हुए मर्डर मामले में केंद्र के कर्ताधर्ता आज सुबह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे। वीडियो हुआ था वायरल बता दे कि नशे का इंजेक्शन लगाते हुए इन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की थी। जिसने इस सारे मामले की शिनाख्त की। लेकिन पुलिस अभी यह नहीं बता रही कि पकड़े गए युवक कहां के रहने वाले हैं। इसका खुलासा लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा। जिले में हालत खराब दरअसल में हमीरपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में युवाओं में बढ़ी नशे की आदत अभिभावकों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। हमीरपुर शहर के आसपास भी इस तरह के कई ठिकाने अभी भी मौजूद हैं। जहां युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कई मर्तबा ऐसे युवाओं और लोगों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है। लेकिन इस सामाजिक बुराई में हालात अभी भी बेकाबू हैं। नशा निवारण केंद्र का फरार संचालक पहुंचा थाने करीब 5 दिन पहले नशा निवारण केंद्र बणी में हुए मर्डर मामले में फरार केंद्र के संचालक वीरवार सुबह पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंच गया। उनके परिजनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। सुबह 4:00 बजे भी पुलिस उन्हें के घर पर पहुंची थी। इस घटना के बाद भोरंज इलाके से संबंध रखने वाला यह संचालक तुसार चंदेल 5 दिनों के बाद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। अभी एक अन्य आरोपी फरार है। इस मामले में केंद्र से संबंधित रिकार्ड भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। जांच के लिए भेजे सैंपल- एसपी हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि 3 युवकों की शिनाख्त करके उनके खून के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि नशे का उन्होंने सेवन किया है, और कितनी डोज ली कौन सी ली है। उन्होंने बताया कि नशा निवारण केंद्र बनी के संचालक को भी अरेस्ट कर लिया गया है। जांच के बाद जब उनके परिवार को पूछताछ के लिए बार-बार बुलाया गया तो आज तड़के आरोपी तुषार चंदेल पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंच गया। उसका दूसरा साथी अभी फरार है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नशे का इंजेक्शन लेने वाले 3 युवकों को बड़सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट सही आई तो फिर उनके खिलाफ पुलिस अगली कार्रवाई अमल में लाएगी। 3 युवक बड़सर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 के एक बाथरूम नुमा कमरे में पिछले रोज नशे का इंजेक्शन लेते हुए पाए गए थे। उधर नशा निवारण केंद्र बनी में हुए मर्डर मामले में केंद्र के कर्ताधर्ता आज सुबह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे। वीडियो हुआ था वायरल बता दे कि नशे का इंजेक्शन लगाते हुए इन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की थी। जिसने इस सारे मामले की शिनाख्त की। लेकिन पुलिस अभी यह नहीं बता रही कि पकड़े गए युवक कहां के रहने वाले हैं। इसका खुलासा लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा। जिले में हालत खराब दरअसल में हमीरपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में युवाओं में बढ़ी नशे की आदत अभिभावकों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। हमीरपुर शहर के आसपास भी इस तरह के कई ठिकाने अभी भी मौजूद हैं। जहां युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कई मर्तबा ऐसे युवाओं और लोगों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है। लेकिन इस सामाजिक बुराई में हालात अभी भी बेकाबू हैं। नशा निवारण केंद्र का फरार संचालक पहुंचा थाने करीब 5 दिन पहले नशा निवारण केंद्र बणी में हुए मर्डर मामले में फरार केंद्र के संचालक वीरवार सुबह पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंच गया। उनके परिजनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। सुबह 4:00 बजे भी पुलिस उन्हें के घर पर पहुंची थी। इस घटना के बाद भोरंज इलाके से संबंध रखने वाला यह संचालक तुसार चंदेल 5 दिनों के बाद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। अभी एक अन्य आरोपी फरार है। इस मामले में केंद्र से संबंधित रिकार्ड भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। जांच के लिए भेजे सैंपल- एसपी हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि 3 युवकों की शिनाख्त करके उनके खून के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि नशे का उन्होंने सेवन किया है, और कितनी डोज ली कौन सी ली है। उन्होंने बताया कि नशा निवारण केंद्र बनी के संचालक को भी अरेस्ट कर लिया गया है। जांच के बाद जब उनके परिवार को पूछताछ के लिए बार-बार बुलाया गया तो आज तड़के आरोपी तुषार चंदेल पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंच गया। उसका दूसरा साथी अभी फरार है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर