यूपी में सियासी घमासान पर रविकिशन का बड़ा बयान, CM Yogi या केशव मौर्य किसके साथ दिए दिखाई?

यूपी में सियासी घमासान पर रविकिशन का बड़ा बयान, CM Yogi या केशव मौर्य किसके साथ दिए दिखाई?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ravi Kishan News:</strong> उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिस पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बीजेपी सांसद ने एबीपी न्&zwj;यूज से खास बातचीत में पूरे बवाल को विप&zwj;क्ष की साजिश और आईटी सेल के द्वारा फैलाई गई अफवाह और झूठ करार दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आईटी सेल झूठ फैला रहा है.&nbsp;<br />&nbsp;<br />रविकिशन ने यूपी की सियासत और मंत्रियों द्वारा मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ को घेरने की कोशिश के सवाल पर कहा कि ये सब झूठ है. कोई उन्&zwj;हें घेर नहीं रहा है. ये सब विपक्ष के आईटी सेल का झूठ है. ये अफवाहें हैं. कोई किसी को घेर नहीं रहा है. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ रोज विधायकगण और मंत्रीगण से मिल रहे हैं. रोज काम चल रहा है. यूपी बम-बम चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी की खींचतान पर बोले रवि किशन</strong><br />बीजेपी सांसद ने कहा कि आप गोरखपुर में हैं. कहीं कोई घेर नहीं रहा है. केशव मौर्य दिल्&zwj;ली चले जाएंगे या फिर मुख्&zwj;यमंत्री चले जाएंगे, इस सवाल पर उन्&zwj;होंने कहा कि ये सारी बातें अफवाहें हैं. जो विपक्षी और विरोधियों के आईटी सेल की अफवाहें हैं. जैसे ये लोग झूठ बोले थे, कि ये वहीं लोग हैं जो बोले थे कि संविधान बदलेंगे. ये वही झूठे लोग हैं, जो बोले थे कि 8.5 हजार रुपए खाते में आएगा. इन अफवाहों और झूठ में कोई नहीं फंसे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने दावा किया कि 2027 में फिर डबल इंजन की सरकार चुनाव लड़ेगी. फिर 2029 में 42 सीट जो वे लोग हारे हैं, हम लोग वो फिर जीतेंगे. विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं रहता है. तो यही बस षड्यंत्र और खड्यंत्र करते हैं.<br />&nbsp;<br />हमारे जो शीर्ष नेतृत्&zwj;व और देश की जनता यूपी की जनता वो सब जानती है. वो भाजपा के साथ है. जितने भी गरीब और लाभार्थी हैं सब भाजपा के साथ हैं. इन्हीं विचारधारा के लोग हैं, जो पूरी तरह से मोदीजी और भाजपा के कमल निशान को समर्पित हैं. वो भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा मैं सांसद हूं और मोदीजी-योगीजी ने उन्&zwj;हें शक्ति दी है कि वो आज मदद ला सकते हैं. यहां पर जो भी मदद होगी, उसमें कोई कटौती नहीं होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-old-age-pension-benefits-getting-1657-dead-people-after-investigation-officials-shocked-2740120″>फिरोजाबाद: 1657 मृतकों को मिल रहा था वृद्धा पेंशन का लाभ, जांच के बाद अधिकारियों के उड़े होश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ravi Kishan News:</strong> उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिस पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बीजेपी सांसद ने एबीपी न्&zwj;यूज से खास बातचीत में पूरे बवाल को विप&zwj;क्ष की साजिश और आईटी सेल के द्वारा फैलाई गई अफवाह और झूठ करार दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आईटी सेल झूठ फैला रहा है.&nbsp;<br />&nbsp;<br />रविकिशन ने यूपी की सियासत और मंत्रियों द्वारा मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ को घेरने की कोशिश के सवाल पर कहा कि ये सब झूठ है. कोई उन्&zwj;हें घेर नहीं रहा है. ये सब विपक्ष के आईटी सेल का झूठ है. ये अफवाहें हैं. कोई किसी को घेर नहीं रहा है. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ रोज विधायकगण और मंत्रीगण से मिल रहे हैं. रोज काम चल रहा है. यूपी बम-बम चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी की खींचतान पर बोले रवि किशन</strong><br />बीजेपी सांसद ने कहा कि आप गोरखपुर में हैं. कहीं कोई घेर नहीं रहा है. केशव मौर्य दिल्&zwj;ली चले जाएंगे या फिर मुख्&zwj;यमंत्री चले जाएंगे, इस सवाल पर उन्&zwj;होंने कहा कि ये सारी बातें अफवाहें हैं. जो विपक्षी और विरोधियों के आईटी सेल की अफवाहें हैं. जैसे ये लोग झूठ बोले थे, कि ये वहीं लोग हैं जो बोले थे कि संविधान बदलेंगे. ये वही झूठे लोग हैं, जो बोले थे कि 8.5 हजार रुपए खाते में आएगा. इन अफवाहों और झूठ में कोई नहीं फंसे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने दावा किया कि 2027 में फिर डबल इंजन की सरकार चुनाव लड़ेगी. फिर 2029 में 42 सीट जो वे लोग हारे हैं, हम लोग वो फिर जीतेंगे. विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं रहता है. तो यही बस षड्यंत्र और खड्यंत्र करते हैं.<br />&nbsp;<br />हमारे जो शीर्ष नेतृत्&zwj;व और देश की जनता यूपी की जनता वो सब जानती है. वो भाजपा के साथ है. जितने भी गरीब और लाभार्थी हैं सब भाजपा के साथ हैं. इन्हीं विचारधारा के लोग हैं, जो पूरी तरह से मोदीजी और भाजपा के कमल निशान को समर्पित हैं. वो भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा मैं सांसद हूं और मोदीजी-योगीजी ने उन्&zwj;हें शक्ति दी है कि वो आज मदद ला सकते हैं. यहां पर जो भी मदद होगी, उसमें कोई कटौती नहीं होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-old-age-pension-benefits-getting-1657-dead-people-after-investigation-officials-shocked-2740120″>फिरोजाबाद: 1657 मृतकों को मिल रहा था वृद्धा पेंशन का लाभ, जांच के बाद अधिकारियों के उड़े होश</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पूर्व सीएम के बेटे और 7 बार के विधायक ने जताया जान का खतरा, कहा- ‘CM को बताया फिर भी एक्शन नहीं’