कांगड़ा में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार:एटीएम लूटने का किया था प्रयास, तीनों दोस्तों ने बनाया था घूमने का प्लान

कांगड़ा में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार:एटीएम लूटने का किया था प्रयास, तीनों दोस्तों ने बनाया था घूमने का प्लान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर में 12 जुलाई को नेहरू चौक स्थित बैंक के एटीएम में लूट का असफल प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी युवक कांगड़ा शहर के साथ लगते कोहाला गांव से है। गिरफ्तार किए गए आरोपी घूमने का प्लान बना रहे और पैसे नहीं होने पर एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने गए थे। डीएसपी ने दी मामले की जानकारी डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई को कांगड़ा नगर के बीचों-बीच स्थित नेहरू चौक में एक निजी बैंक के एटीएम को लूटने का असफल प्रयास किया गया था। एटीएम का सायरन बजने पर यह तीनों आरोपी मौका से फरार हो गए थे। बाजार के विभिन्न व्यापारियों, एटीएम की सीसीटीवी फुटेज देखने पर इन तीनों युवकों को बुधवार रात को उनके घर से गिरफ्तार किया। शर्मा ने बताया कि तीनों युवक अक्षय, साहिल, निखिल दोस्त है, और एटीएम से पैसे लूटकर उनका घूमने जाने का प्लान था। अक्षय पेंटर का काम करता है। जब कि बाकी 2 बेरोजगार हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। तीनों को पुलिस कांगड़ा की अदालत में पेश करेगी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर में 12 जुलाई को नेहरू चौक स्थित बैंक के एटीएम में लूट का असफल प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी युवक कांगड़ा शहर के साथ लगते कोहाला गांव से है। गिरफ्तार किए गए आरोपी घूमने का प्लान बना रहे और पैसे नहीं होने पर एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने गए थे। डीएसपी ने दी मामले की जानकारी डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई को कांगड़ा नगर के बीचों-बीच स्थित नेहरू चौक में एक निजी बैंक के एटीएम को लूटने का असफल प्रयास किया गया था। एटीएम का सायरन बजने पर यह तीनों आरोपी मौका से फरार हो गए थे। बाजार के विभिन्न व्यापारियों, एटीएम की सीसीटीवी फुटेज देखने पर इन तीनों युवकों को बुधवार रात को उनके घर से गिरफ्तार किया। शर्मा ने बताया कि तीनों युवक अक्षय, साहिल, निखिल दोस्त है, और एटीएम से पैसे लूटकर उनका घूमने जाने का प्लान था। अक्षय पेंटर का काम करता है। जब कि बाकी 2 बेरोजगार हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। तीनों को पुलिस कांगड़ा की अदालत में पेश करेगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर