The Shravan Kanwar pilgrimage will begin on July 22 and conclude on August 2 on Sawan Shivratri. This year, over 45 to 50 million pilgrims are expected to visit Uttarakhand. The Shravan Kanwar pilgrimage will begin on July 22 and conclude on August 2 on Sawan Shivratri. This year, over 45 to 50 million pilgrims are expected to visit Uttarakhand. cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
बहादुरगढ़ में कार शोरूम में 7.36 लाख की लूट:सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्तौल; कैश रूम से उठाई तिजोरी, गाड़ियों की चाबी-आरसी ले गए
बहादुरगढ़ में कार शोरूम में 7.36 लाख की लूट:सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्तौल; कैश रूम से उठाई तिजोरी, गाड़ियों की चाबी-आरसी ले गए हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर स्थित एक कार ( ऑटोमोबाइल ) शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की। बदमाश शोरूम से 7 लाख रुपए से ज्यादा कैश, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक ले गए। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर के समीप मारुति कार का शोरूम है। बीती रात करीब तीन बजे तीन नकाबपोश बदमाश शोरूम के अंदर घुसे। अंदर आते ही उन्होंने गार्ड मनोज पर पिस्तौल तान दी। उससे कहा कि चुप रह, वरना गोली मार देंगे। भय के कारण गार्ड मनोज कुछ नहीं कर सका और बदमाश वारदात को अंजाम देने में जुट गए। दरवाजा तोड़कर कैश रूम में घुसे बदमाश दरवाजा तोड़कर कैशरूम में घुसे और तिजोरी उठाकर वहां से चंपत हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे गार्ड ने शोरूम मैनेजर मंदीप को सूचित किया। मंदीप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। मैनेजर ने गार्ड द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को शिकायत दी है। मंदीप का कहना है कि तिजोरी में 7 लाख 36 हजार 173 रुपए, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक आदि थी, जिसे बदमाश ले गए। पुलिस ने दर्ज की FIR वहीं सिटी थाने के अधीन लगती एमआईई चौकी टीम ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस शोरूम और आसपास फुटेज चेक कर रही है। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि मामले में तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा। बता दें कि जहां वारदात हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। पुलिस की नाक के नीचे वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।
कसुम्पटी मस्जिद तोड़ने पर अड़े लोग:निगम आयुक्त से मिलने जा रहे; गिराने के आदेशों को सेशन कोर्ट में चुनौती दे चुका वक्फ बोर्ड
कसुम्पटी मस्जिद तोड़ने पर अड़े लोग:निगम आयुक्त से मिलने जा रहे; गिराने के आदेशों को सेशन कोर्ट में चुनौती दे चुका वक्फ बोर्ड हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली के बाद अब शिमला के उप नगर कसुम्पटी में भी मस्जिद गिराने की मांग पर लोग अड़ गए हैं। इसे लेकर आज कसुम्पटी वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम (MC) आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मिलने जा रहा है, जो मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग करेंगे। MC आयुक्त कोर्ट एक साल पहले ही कसुम्पटी मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के आदेश सुना चुका है। मगर मुस्लिम समुदाय ने MC आयुक्त के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दे रखी है। अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कसुम्पटी वार्ड की पार्षद रचना शर्मा ने कहा, हर शुक्रवार को मस्जिद के छोटे से ढांचे में 100 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ने आते हैं, तब यहां चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। इसलिए मस्जिद को गिराने की MC आयुक्त से मांग की जाएगी। शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा कि कसुम्पटी से एक किलोमीटर आगे दूसरी मस्जिद है। ऐसे में कसुम्पटी में मस्जिद की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा, इससे बाज़ार में न्यूसेंस क्रिएट हो रही है। उन्होंने इस अवैध मस्जिद को तुंरत हटाने की मांग की है। पूर्व मेयर ने कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड ने सदीक मोहम्मद की घरवाली मुमताज बेगम के नाम पर लीज पर दी था। लेकिन उनके बच्चों ने इसे बाहर से आने वाले लोगों को दे दिया। आजादी से पहले की बनी मस्जिद: कुतुबुद्दीन वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर कुतुबुद्दीन ने दावा किया कि कसुम्पटी क्षेत्र में वफ्फ बोर्ड की जमीन है। उनके पास इसका राजस्व रिकॉर्ड भी है। कसुम्पटी में बनी मस्जिद आजादी से पहले की है और यहां जमीन या मस्जिद पर कोई विवाद नहीं है। सिर्फ कुछ निर्माण को नगर निगम कोर्ट ने हटाने के आदेश दिए है, जिससे संबंधित मामला अब सेशन कोर्ट में लंबित है। अब सिलसिलेवार पढ़िए कैसे पैदा हुआ मस्जिद विवाद … दरअसल, बीते 31 अगस्त को शिमला के मैहली में दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। इसके आरोपी संजौली मस्जिद में छिप गए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। 5 सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में फिर प्रदर्शन कर अवैध मस्जिद गिराने की मांग उठी। इसी दिन कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। 11 सितंबर को संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन हुआ। पुलिस को हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद प्रदेशभर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर और हिंदू संगठनों ने अलग अलग शहरों में रोष रैली निकाल कर अवैध मस्जिद को तोड़ने और बाहर से आने वाले लोगों की वैरिफिकेशन की मांग की। बीते शनिवार को मंडी नगर निगम कोर्ट ने भी जेल रोड़ पर बनी अवैध मस्जिद को 30 दिन के भीतर तोड़ने के आदेश दिए। बीते कल सोलन में इसी मामले में प्रदर्शन कर रहे कुछ व्यापारी आपस में भिड़ गए। मुस्लिम समुदाय ने नारे पर जताई आपत्ति उधर, सिरमौर के पांवटा साहिब में मुस्लिम समुदाय ने कुछ दिन पहले हिंदू जागरण मंच द्वारा मस्जिद के बाहर की गई नारेबाजी पर आपत्ति जताते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की।
जालंधर के पॉश एरिया से कुख्यात तस्कर गिरफ्तार:1 किलो हेरोइन और 4 लाख ड्रग मनी बरामद, फिरोजपुर का रहने वाला
जालंधर के पॉश एरिया से कुख्यात तस्कर गिरफ्तार:1 किलो हेरोइन और 4 लाख ड्रग मनी बरामद, फिरोजपुर का रहने वाला पंजाब के जालंधर में पॉश एरिया ग्रीन पार्क से जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने एक किलो हेरोइन और करीब 4 लाख ड्रग्स मनी के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव भंगोवाला के रहने वाले छिंदा सिंह पुत्र बोहड़ सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 61/85 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी हेरोइन कहां से लेकर इस पर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम पूछताछ कर रही है। थाना-6 में दर्ज करवाया गया नशा तस्करी का केस मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर आरोपी छिंदा सिंह की मूवमेंट देखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत ट्रैप लगाकर रेड कर दी। ट्रैप लगाकर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उससे एक किलो हेरोइन बरामद की गई और चार लाख नकदी भी मिली। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले सीआईए स्टाफ की टीम ने थाना डिवीजन नंबर-6 (मॉडल टाउन) में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी अभी तक कितनी हेरोइन बेच चुका है और कहां कहां सप्लाई देता था।