The Shravan Kanwar pilgrimage will begin on July 22 and conclude on August 2 on Sawan Shivratri. This year, over 45 to 50 million pilgrims are expected to visit Uttarakhand. The Shravan Kanwar pilgrimage will begin on July 22 and conclude on August 2 on Sawan Shivratri. This year, over 45 to 50 million pilgrims are expected to visit Uttarakhand. cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
लुधियाना में 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा ASI:धोखाधड़ी के आरोपी का सामान लौटाने के नाम पर मांगे थे 40 हजार रुपए
लुधियाना में 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा ASI:धोखाधड़ी के आरोपी का सामान लौटाने के नाम पर मांगे थे 40 हजार रुपए पंजाब के लुधियाना में ASI प्रताप सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसआई प्रताप सिंह मराडो थाने में तैनात है। शिकायत पर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी के आरोपी एएसआई ने बिना कोई कार्रवाई किए ही सामान जब्त कर लिया था। जब सामान वापस मांगा गया तो एएसआई ने 40 हजार रुपए की मांग की, जिसमें से 20 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। विजिलेंस ने एएसआई की स्कूटी से 32 हजार रुपए बरामद किए हैं। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिमलापुरी निवासी ने दर्ज करवाई थी शिकायत एसएसपी रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि लुधियाना शहर के शिमलापुरी निवासी गुरजीत राय की शिकायत के आधार पर उक्त पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी संधू ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से संपर्क कर बताया कि उक्त थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उक्त एएसआई प्रताप सिंह मामले में जांच अधिकारी (आईओ) था। धोखाधड़ी के आरोपी का सामान जब्त किया उसने आगे आरोप लगाया कि एएसआई ने जांच के दौरान बिना किसी दस्तावेज के उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि जमानत मिलने के बाद वह अपना सामान वापस लेने के लिए एएसआई प्रताप सिंह से मिला था, लेकिन आरोपी एएसआई ने 40,000 रुपए की रिश्वत मांगी और कुछ सामान उसे वापस करने के एवज में पहली किस्त के तौर पर 20,000 रुपए की रिश्वत ली। लुधियाना रेंज मामला दर्ज किया उसने आगे बताया कि एएसआई अब बाकी सारा सामान वापस करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। एसएसपी संधू ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें उक्त एएसआई प्रताप सिंह को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उक्त एएसआई के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की लुधियाना रेंज के थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
पटियाला में पकड़ा गया ड्रग सप्लायर:ड्राई आइस ड्रग्स बरामद, पुलिस को देखकर भागा, यूपी का रहने वाला है आरोपी
पटियाला में पकड़ा गया ड्रग सप्लायर:ड्राई आइस ड्रग्स बरामद, पुलिस को देखकर भागा, यूपी का रहने वाला है आरोपी राजपुरा सदर पुलिस स्टेशन एरिया से पटियाला पुलिस ने ड्राई आइस ड्रग रिकवर की है। ड्रग की मात्रा 54 ग्राम है और इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पकडे़ गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश की जिला महाराजगंज के गांव सेमढ़वा निवासी सुनील कुमार के रुप में हुई है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर किरपाल सिंह मोही की सुपरविजन में पुलिस टीम ने इस आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी गांव बसंतपुर में पुलिस का नाका देखने के बाद बस से उतरकर भाग गया था, लेकिन पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ लिया। भागने के दौरान इस आरोपी ने एक लिफाफा फेंका था। जिसे रिकवर करने के बाद इसमें से ड्रग बरामद कर ली थी। तलाशी के दौरान हेरोइन भी मिली एसएसपी ने बताया कि डीएसपी राजपुरा विक्रमजीत सिंह बराड़ की अध्यक्षता में सुनील कुमार को पकड़ने के बाद इसके जेब से चेकिंग के दौरान 7 ग्राम हेरोइन भी रिकवर की है और इसने बताया कि वह पहले भी पंजाब में ड्रग्स लाकर सप्लाई करता रहा है।
हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, BJP-कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट
हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, BJP-कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट <p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. AAP ने बीजेपी-कांग्रेस के बागी नेताओं को बनाया उम्मीदवार. बरवाला से बीजेपी के बागी छत्रपाल मैदान में उतारे. थानेसर से बीजेपी के बागी कृष्ण बजाज मैदान में उतारे. बावल से कांग्रेस के बागी जवाहर लाल मैदान में उतारे</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>📢Announcement 📢 <br /><br />The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.<br /><br />Congratulations to all 💐 <a href=”https://t.co/EFrELVxhhb”>pic.twitter.com/EFrELVxhhb</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1833384510332833909?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 10, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>