हिसार | जहाजपुल चौक पर एक दुकानदार द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आया है। शगुन, अमन, ईशान व गोपाल शर्मा का आरोप है कि उक्त दुकानदार गैस सिलेंडर व अन्य सामान रोज बाहर निकालकर रख देते हैं। चौक पर वाहनों के मुड़ने में परेशानी होती है। मामले को लेकर उन्होंने नगर निगम व जिला उपायुक्त को शिकायत देने की बात कही है। हिसार | जहाजपुल चौक पर एक दुकानदार द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आया है। शगुन, अमन, ईशान व गोपाल शर्मा का आरोप है कि उक्त दुकानदार गैस सिलेंडर व अन्य सामान रोज बाहर निकालकर रख देते हैं। चौक पर वाहनों के मुड़ने में परेशानी होती है। मामले को लेकर उन्होंने नगर निगम व जिला उपायुक्त को शिकायत देने की बात कही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा पुलिस में 6 हजार लेडीज-जेंट्स कॉन्स्टेबल की भर्ती:फिजिकल टेस्ट की डेट फाइनल; 4 गुना युवा चुने जाएंगे; इस बार उम्र में छूट
हरियाणा पुलिस में 6 हजार लेडीज-जेंट्स कॉन्स्टेबल की भर्ती:फिजिकल टेस्ट की डेट फाइनल; 4 गुना युवा चुने जाएंगे; इस बार उम्र में छूट हरियाणा में 6000 पुलिस कांस्टेबल भर्ती की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग की ओर से फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) की डेट फाइनल कर दी है। PMT 31 जुलाई से पहले होगा। इसे लेकर आयोग की ओर से खेल विभाग को भी एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें PMT के लिए पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम को रिजर्व रखने के लिए कहा गया है। वहीं, खेल निदेशालय की ओर से लेटर को पंचकूला जिला खेल अधिकारी को मार्क कर भेज दिया गया है। PMT के बाद 2 और टेस्ट होंगे
आयोग ने पुरुष सिपाही के 5 हजार और महिला सिपाही के 1 हजार पदों पर दोबारा भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए पहले PMT होगा। उसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) होगा। फिर नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा। नॉलेज टेस्ट के लिए 4 गुना उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। चूंकि, विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता 15 सितंबर 2024 के आसपास लगने की संभावना है, इसलिए आयोग का प्रयास है कि पुलिस सिपाही की भर्ती प्रक्रिया अगस्त के अंत तक पूरी कर ली जाए। आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट
आयोग की ओर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई तक मांगे गए हैं। उसके बाद ही PMT प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। हालांकि, आयोग ने खेल निदेशालय को पत्र लिखकर 1 जुलाई से ही PMT के लिए वॉलीबॉल हॉल और बास्केटबॉल हॉल रिजर्व रखने को कहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने खेल विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि हरियाणा पुलिस सिपाही पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों का PMT 1 जुलाई से 31 जुलाई तक होना है। इस बार उम्र में मिलेगी छूट
कोविड-19 के कारण सरकार इस बार पुलिस भर्ती में 3 साल उम्र की छूट दे रही है। इस बार सिपाही के लिए 18 से 28, सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार पात्र हैं। उम्र की गणना उस महीने के पहली तारीख को गिनी जाएगी, जिस महीने में आयोग या अन्य भर्ती एजेंसी आवेदन मांगेगी। हरियाणा कैबिनेट की मंजूरी के अनुसार, यह उम्र केवल 2024 में निकाली जाने भर्ती के लिए ही मान्य होगी। अब तक ये उम्र का प्रावधान था
हरियाणा गृह विभाग के 8 मई, 2017 को नोटिफाई पुलिस (नॉन गैजेटड एंड अन्य रैंक) सर्विस रूल्स के रूल नंबर 5 में उम्र का प्रावधान किया गया है। इसमें लिखा है कि SI पद पर सीधी भर्ती के लिए 21 से 27 वर्ष की उम्र और सिपाही पद पर सीधी भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति ही पात्र होंगे। हालांकि, अभी तक पुलिस ने SI पदों पर भर्ती करने का कोई फैसला नहीं किया है, मगर उम्मीदवारों की मांग है कि ग्रुप C सीईटी हो चुका है, इसलिए SI पदों पर भी भर्ती की जानी चाहिए, ताकि उन्हें भी उम्र का लाभ मिल सके। यहां देखिए ऑर्डर की कॉपी…
रोहतक में पूर्व मंत्री का हुड्डा पर निशाना:मनीष ग्रोवर बोले- भूपेंद्र हुड्डा पुत्र मोह में बने धृतराष्ट्र, कांग्रेस के लिए बने नासूर
रोहतक में पूर्व मंत्री का हुड्डा पर निशाना:मनीष ग्रोवर बोले- भूपेंद्र हुड्डा पुत्र मोह में बने धृतराष्ट्र, कांग्रेस के लिए बने नासूर रोहतक के दिल्ली रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को धृतराष्ट्र बताया। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनकर काम किया है। वह कांग्रेस के लिए नासूर बन गए हैं। लगातार तीन चुनाव से हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के दावे करते आ रहे हैं, लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की दमनकारी नीति और हुड्डा के शासन के गुंडई भरे दिनों को याद करते हुए उन्हें आइना दिखा दिया है। हुड्डा दलितों और पिछड़ों के सबसे बड़े विरोधी बनकर सामने आए हैं। मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक विधानसभा के लोगों ने 2019 की तुलना में उन्हें 11 हजार ज्यादा वोट दिए हैं। रोहतक विधानसभा के प्रत्येक मतदाता का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। हर वर्ग ने दिल खोलकर साथ दिया और अगले 5 साल पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ लोगों के और कार्यकर्ताओं के काम करेंगे। रोहतक विधानसभा की बेहतरी के लिए हर संभव जो काम होगा, वह करेंगे। कांग्रेस में भी हुड्डा के खिलाफ विरोध
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को अनेक मौके दिए हैं, वहीं हुड्डा पिछले तीन चुनावों से हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता वापसी के बड़े-बड़े दावे करते रहे। 2024 के विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने हुड्डा के दावों की हवा निकाल कर रख दी। आज कांग्रेस के अंदर ही हुड्डा के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है। हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों और पिछड़ों के नेताओं की भी इस कदर राजनीतिक हत्या की है कि वह इस वर्ग के सबसे बड़े धुरविरोधी बनकर सामने आए हैं। हुड्डा ने कांग्रेस हाईकमान को किया गुमराह
मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को दिल खोलकर वोट दिए हैं। लोगों ने कांग्रेस और हुड्डा की गुंडागर्दी पर लगाम लगाते हुए जनहित में काम कर रही भाजपा को लगातार तीसरी बार मौका देने का काम किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिए जा रहे फैसलों से हर वर्ग खुश है और रोहतक जिले में भी हर वर्ग के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, रेनू डाबला, दीपक हुड्डा, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका आदि मौजूद रहे।
जींद में स्कॉर्पियो पलटी, युवा फौजी की मौत:फरवरी-25 में होनी थी शादी; करनाल से गोगामेड़ी जा रहे थे, 3 गंभीर घायल
जींद में स्कॉर्पियो पलटी, युवा फौजी की मौत:फरवरी-25 में होनी थी शादी; करनाल से गोगामेड़ी जा रहे थे, 3 गंभीर घायल हरियाणा के जींद में करनाल नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह हसनपुर गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेतों में जा पलटी। इसमें करनाल जिले के राहड़ा गांव निवासी एक युवा फौजी की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। तीन युवकों की हालत गंभीर है और उनको पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। युवक गोगा मेड़ी से लौट रहे थे और इनकी गाड़ी के आगे अचानक बाइक आ गई। बाइक आगे आने से बिगड़ा संतुलन जानकारी के अनुसार गांव राहड़ा निवासी फौजी हैप्पी, प्रदीप, विकास, लक्की, वंश, विनय, गोलू व दो अन्य युवक सोमवार रात को स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गोगा मेड़ी के लिए निकले थे। मंगलवार सुबह दर्शन कर सभी वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी गांव हसनपुर के निकट पहुंची तो सामने से एक बाइक आ गई। इसे बचाने के चक्कर में चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई। इसमें सभी घायल हो गए। डॉक्टरों ने 3 को किया PGI रेफर आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाल कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने हैप्पी को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप, विकास व लक्की की गंभीर हालत देख उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक महीने पहले खरीदी थी स्कार्पियो गांव राहड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा ने बताया कि हैप्पी फौज में वर्ष 2018 में भर्ती हुआ था। 18 फरवरी 2025 को शादी होनी थी और इससे पहले हैप्पी छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। सभी ने मिलकर गोगा मेड़ी जाने का प्लान बनाया था। वापसी में हसनपुर के निकट हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी एक माह पहले ही विकास ने खरीदी थी। विकास राहड़ा में ही होटल चलाता है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवाया है।