लंदन से महाराष्ट्र लौटा छत्रपति शिवाजी का ‘बाघ नख’, 350 साल बाद हुई घर वापसी

लंदन से महाराष्ट्र लौटा छत्रपति शिवाजी का ‘बाघ नख’, 350 साल बाद हुई घर वापसी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhatrapati Shivaji Bagh Nakh News</strong>: छत्रपति शिवाजी का बाघ नख 350 वर्ष के बाद महाराष्ट्र वापस लौट आया है. माना जाता है कि इस बाघ नख से जनरल अफजल खान को मारा गया था. दरअसल, इसे लंदन के विक्टोरिया एंड एल्बर्ट म्यूजियम से लोन पर तीन साल के लिए लाया गया है और उसे सतारा में म्यूजियम में रखा जाना है. सतारा में इसका अनावरण सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐतिहासिक साक्ष्यों में यह दर्ज है कि 1649 में शिवाजी ने बीजापुर के जनरल अफजल खान से बात करनी पड़ी. इस बैठक में विश्वासघात की आशंका के मद्देनजर शिवाजी ने अपने दाए हाथ में बाघ नख छुपा रखा था. जब दोनों गले मिले तो अफजल खान ने उन्हें चाकू मारने की कोशिश की लेकिन शिवाजी ने बाघ नख से अफजल खान को मार डाला.&nbsp; यह घटना प्रतापगढ़ किले में हुई थी जो कि फिलहाल सतारा जिले में मौजूद है. सतारा के म्यूजियम में सात महीने के लिए इसे रखा जाएगा. यह बाघ नख ऐसे समय में भारत आया है जब राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>शिवरायांचे आठवावे रूप…<br />शिवरायांचा आठवावा प्रताप…<br /><br />शिवछत्रपतींच्या शिवप्रतापाचे साक्षीदार असलेल्या वाघनखांच्या दालनाचा उद्घाटन सोहळा आज मोठ्या उत्साहात संपन्न झाला. यावेळी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आणि अजित पवार हेदेखील उपस्थित होते. <br /><br />याप्रसंगी साताऱ्याचे पालकमंत्री&hellip; <a href=”https://t.co/41bNEaokQm”>pic.twitter.com/41bNEaokQm</a></p>
&mdash; Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) <a href=”https://twitter.com/mieknathshinde/status/1814297288434696271?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 19, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम शिंदे समेत ये हस्तियां रहीं मौजूद</strong><br />’बाघ नख’ लाए जाने की जानकारी सीएम शिंदे ने ‘एक्स’ पर देते हुए लिखा, ”शिव छत्रपति की महिमा के साक्षी टाइगर हॉल का उद्घाटन समारोह आज बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने आगे लिखा, ”सतारा के संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई, सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सांसद उदयनराजे भोसले, विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, विधायक महेश शिंदे, मकरंद पाटिल, जयकुमार गोरे, राजेंद्र राउत, विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के प्रतिनिधि निकोलस मर्चेंट, पोस्टमास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा, प्रमुख सचिव सांस्कृतिक कार्य विभाग विकास खड़गे, सतारा के कलेक्टर जितेंद्र डूडी, जिला परिषद प्रमुख याश्नी नागराजन, पुलिस अधीक्षक समीर शेख और हजारों शिव प्रेमी उपस्थित थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Maharashtra Rains: मुंबई में भारी बारिश से बंद हुआ अंधेरी सबवे, नागपुर में ऑरेंज अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज बंद” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-rains-mumbai-andheri-subway-closed-due-to-waterlogging-school-college-closed-in-nagpur-2741444″ target=”_self”>Maharashtra Rains: मुंबई में भारी बारिश से बंद हुआ अंधेरी सबवे, नागपुर में ऑरेंज अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज बंद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhatrapati Shivaji Bagh Nakh News</strong>: छत्रपति शिवाजी का बाघ नख 350 वर्ष के बाद महाराष्ट्र वापस लौट आया है. माना जाता है कि इस बाघ नख से जनरल अफजल खान को मारा गया था. दरअसल, इसे लंदन के विक्टोरिया एंड एल्बर्ट म्यूजियम से लोन पर तीन साल के लिए लाया गया है और उसे सतारा में म्यूजियम में रखा जाना है. सतारा में इसका अनावरण सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐतिहासिक साक्ष्यों में यह दर्ज है कि 1649 में शिवाजी ने बीजापुर के जनरल अफजल खान से बात करनी पड़ी. इस बैठक में विश्वासघात की आशंका के मद्देनजर शिवाजी ने अपने दाए हाथ में बाघ नख छुपा रखा था. जब दोनों गले मिले तो अफजल खान ने उन्हें चाकू मारने की कोशिश की लेकिन शिवाजी ने बाघ नख से अफजल खान को मार डाला.&nbsp; यह घटना प्रतापगढ़ किले में हुई थी जो कि फिलहाल सतारा जिले में मौजूद है. सतारा के म्यूजियम में सात महीने के लिए इसे रखा जाएगा. यह बाघ नख ऐसे समय में भारत आया है जब राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>शिवरायांचे आठवावे रूप…<br />शिवरायांचा आठवावा प्रताप…<br /><br />शिवछत्रपतींच्या शिवप्रतापाचे साक्षीदार असलेल्या वाघनखांच्या दालनाचा उद्घाटन सोहळा आज मोठ्या उत्साहात संपन्न झाला. यावेळी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आणि अजित पवार हेदेखील उपस्थित होते. <br /><br />याप्रसंगी साताऱ्याचे पालकमंत्री&hellip; <a href=”https://t.co/41bNEaokQm”>pic.twitter.com/41bNEaokQm</a></p>
&mdash; Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) <a href=”https://twitter.com/mieknathshinde/status/1814297288434696271?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 19, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम शिंदे समेत ये हस्तियां रहीं मौजूद</strong><br />’बाघ नख’ लाए जाने की जानकारी सीएम शिंदे ने ‘एक्स’ पर देते हुए लिखा, ”शिव छत्रपति की महिमा के साक्षी टाइगर हॉल का उद्घाटन समारोह आज बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने आगे लिखा, ”सतारा के संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई, सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सांसद उदयनराजे भोसले, विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, विधायक महेश शिंदे, मकरंद पाटिल, जयकुमार गोरे, राजेंद्र राउत, विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के प्रतिनिधि निकोलस मर्चेंट, पोस्टमास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा, प्रमुख सचिव सांस्कृतिक कार्य विभाग विकास खड़गे, सतारा के कलेक्टर जितेंद्र डूडी, जिला परिषद प्रमुख याश्नी नागराजन, पुलिस अधीक्षक समीर शेख और हजारों शिव प्रेमी उपस्थित थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Maharashtra Rains: मुंबई में भारी बारिश से बंद हुआ अंधेरी सबवे, नागपुर में ऑरेंज अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज बंद” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-rains-mumbai-andheri-subway-closed-due-to-waterlogging-school-college-closed-in-nagpur-2741444″ target=”_self”>Maharashtra Rains: मुंबई में भारी बारिश से बंद हुआ अंधेरी सबवे, नागपुर में ऑरेंज अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज बंद</a></strong></p>  महाराष्ट्र Surender Panwar: कौन हैं विधायक सुरेंद्र पंवार? जिन्हें ED ने मनी लॉन्ड्रि्ंग केस में किया गिरफ्तार