<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News :</strong> होम्योपैथ चिकित्सा जगत का एक बड़ा कार्यक्रम दुबई के “बुर्ज अल अरब ” में हुआ. इस आयोजन में देश-विदेश के कई होम्योपैथ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. राजस्थान की तरफ से बड़ी संख्या में डॉक्टर्स भी इस कार्यक्रम में शामिल रहें. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बर्नेट होम्योपैथी (Burnett homeopathy) ने इस बार वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन बुर्ज अल अरब में किया. इस विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से आए होम्योपैथ चिकित्सकों का सम्मान किया गया. यहां हुए चिंतन और मंथन के बाद कई समाधान निकले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समिट में शामिल हिए ये नामचीन हस्तियां </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समिट में भारत के नामचीन कवि कुमार विश्वास, फिल्म स्टार अनुपम खेर, खेल जगत के नामचीन हस्तियों में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह जी ने भी डॉ नीतीश दुबे की अगुआई में हो रहे विश्व की सबसे बड़ी होम्योपैथ समिट की सफल समापन की बधाई दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्थान को भी बड़ा संदेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दुबई के बाद अब राजस्थान में इस कार्यक्रम की तैयारी होगी. राजस्थान के लिए बड़ा सन्देश दुबई से मिला है. इस समिट ने 2022 के बाद फिर से होम्योपैथी की दुनिया में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का कीर्तिमान बनाया. डॉ. नीतीश दुबे का कहना है कि होम्योपैथी भारत का अध्यात्म और जर्मनी का विज्ञान है, और उनका मानना है कि भारत होम्योपैथी में विश्वगुरु बनने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्होने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉ. नीतीश दुबे की दृष्टि और उनकी नेतृत्व क्षमता ने इस समिट को सफल बनाया. उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि होम्योपैथी की इस महत्वपूर्ण विधा को ग्लोबल मंच पर सही पहचान मिले.<br /> <br />भविष्य में होम्योपैथी के क्षेत्र में और भी नवाचार और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्होंने सभी उपस्थित चिकित्सकों को प्रेरित किया. इस समिट ने होम्योपैथी के महत्व और इसके स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान को मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”Rajasthan: ‘न शादी करते हैं, न..’, भरतपुर में घरवालों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-girl-climbed-water-tank-after-upset-her-family-bharatpur-police-brought-her-down-after-45-minutes-ann-2741590″ target=”_self”>Rajasthan: ‘न शादी करते हैं, न..’, भरतपुर में घरवालों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News :</strong> होम्योपैथ चिकित्सा जगत का एक बड़ा कार्यक्रम दुबई के “बुर्ज अल अरब ” में हुआ. इस आयोजन में देश-विदेश के कई होम्योपैथ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. राजस्थान की तरफ से बड़ी संख्या में डॉक्टर्स भी इस कार्यक्रम में शामिल रहें. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बर्नेट होम्योपैथी (Burnett homeopathy) ने इस बार वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन बुर्ज अल अरब में किया. इस विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से आए होम्योपैथ चिकित्सकों का सम्मान किया गया. यहां हुए चिंतन और मंथन के बाद कई समाधान निकले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समिट में शामिल हिए ये नामचीन हस्तियां </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समिट में भारत के नामचीन कवि कुमार विश्वास, फिल्म स्टार अनुपम खेर, खेल जगत के नामचीन हस्तियों में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह जी ने भी डॉ नीतीश दुबे की अगुआई में हो रहे विश्व की सबसे बड़ी होम्योपैथ समिट की सफल समापन की बधाई दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्थान को भी बड़ा संदेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दुबई के बाद अब राजस्थान में इस कार्यक्रम की तैयारी होगी. राजस्थान के लिए बड़ा सन्देश दुबई से मिला है. इस समिट ने 2022 के बाद फिर से होम्योपैथी की दुनिया में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का कीर्तिमान बनाया. डॉ. नीतीश दुबे का कहना है कि होम्योपैथी भारत का अध्यात्म और जर्मनी का विज्ञान है, और उनका मानना है कि भारत होम्योपैथी में विश्वगुरु बनने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्होने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉ. नीतीश दुबे की दृष्टि और उनकी नेतृत्व क्षमता ने इस समिट को सफल बनाया. उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि होम्योपैथी की इस महत्वपूर्ण विधा को ग्लोबल मंच पर सही पहचान मिले.<br /> <br />भविष्य में होम्योपैथी के क्षेत्र में और भी नवाचार और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्होंने सभी उपस्थित चिकित्सकों को प्रेरित किया. इस समिट ने होम्योपैथी के महत्व और इसके स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान को मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”Rajasthan: ‘न शादी करते हैं, न..’, भरतपुर में घरवालों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-girl-climbed-water-tank-after-upset-her-family-bharatpur-police-brought-her-down-after-45-minutes-ann-2741590″ target=”_self”>Rajasthan: ‘न शादी करते हैं, न..’, भरतपुर में घरवालों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती </a></strong></p> राजस्थान राजस्थान में MSP पर बाजरे की खरीद होगी या नहीं? भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में दिया जवाब