हिसार में कुलदीप बिश्नोई ने लगाया जय श्रीराम का नारा:बोले- आदमपुर के लोग मेरा परिवार, बेटे भव्य ने हटवाया नगर पालिका का दर्जा

हिसार में कुलदीप बिश्नोई ने लगाया जय श्रीराम का नारा:बोले- आदमपुर के लोग मेरा परिवार, बेटे भव्य ने हटवाया नगर पालिका का दर्जा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी भगवा रंग में रंग गए हैं। हिसार जिले की आदमपुर हलके में हुए कार्यक्रम में भाषण की शुरुआत कुलदीप बिश्नोई ने पहली बार जय श्री राम के नारे से की। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने हंसते हुए कहा कि मैं भी सब सीख गया हूं, राजी हो सब, लोगों ने भी जवाब दिया-हां जी। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपना भाषण शुरू किया। दरअसल, आदमपुर वासियों और नगर पालिका हटाओ संघर्ष समिति की ओर से कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के लिए अभिनंदन समारोह रखा गया। समारोह के दौरान आदमपुर में रोड शो निकाला गया, फूल मालाओं और ढोल ढमाकों से कुलदीप बिश्नोई का स्वागत किया गया। इसके बाद आदमपुर अनाज मंडी में सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमुपर और भजनलाल परिवार का रिश्ता कभी राजनीतिक नहीं रहा। 56 सालों के आपसी भाईचारे और अटूट विश्वास का यह संगम ऐसे ही हमेशा चलता रहेगा। कुलदीप ने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग हमारे लिए वोटर नहीं परिवार हो और हम भी नेता नहीं आपके परिवार की तरह हैं। कुलदीप ने बेटे भव्य को दिया नगर पालिका तुड़वाने का श्रेय
कार्यक्रम में कुलदीप बिश्नोई ने नगर पालिका तुड़वाने का श्रेय बेटे भव्य बिश्नोई को दिया और कहा कि भव्य ने दिन रात मेहनत की और जहां मेरी जरूरत पड़ती तो भव्य ने मदद मांगी मगर पूरी मेहनत भव्य बिश्नोई ने की। कुलदीप ने कहा कि नगर पालिका तुड़वाने को लेकर स्थानीय वासी उनसे मिले थे और भव्य ने विश्वास दिलाया था कि जनभावनाओं के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में आदमपुर हलके में भरपूर विकास कार्य हो रहे है। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां पर कोई न कोई विकास का कार्य न चल रहा हो। 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। कुलदीप बोले- विपक्ष वाले भ्रम फैला रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विपक्षी यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं कि आदमपुर नगर पालिका टूटने से विकास कार्यों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि न तो पहले और न ही भविष्य में आदमपुर मंडी के विकास में कोई कमी आने दी जाएगी। आदमपुर मंडी में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। पेयजल पाईप लाईन और बरसाती पानी निकासी की पाईप लाईन के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। भव्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का जताया आभार
विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर नगर पालिका को तुड़वाने के लिए हम प्रयासरत थे। स्थानीय निवासियों की मांग को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और वे आभार हैं मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा का। उन्होंने जन भावनाओं को समझते हुए आदमपुर नगर पालिका तोड़ने की हमारी मांग को स्वीकार किया। उन्होंने इस मांग को लेकर लंबा संघर्ष करने वाली संघर्ष समिति के सभी सदस्यों का भी आभार जताया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी भगवा रंग में रंग गए हैं। हिसार जिले की आदमपुर हलके में हुए कार्यक्रम में भाषण की शुरुआत कुलदीप बिश्नोई ने पहली बार जय श्री राम के नारे से की। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने हंसते हुए कहा कि मैं भी सब सीख गया हूं, राजी हो सब, लोगों ने भी जवाब दिया-हां जी। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपना भाषण शुरू किया। दरअसल, आदमपुर वासियों और नगर पालिका हटाओ संघर्ष समिति की ओर से कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के लिए अभिनंदन समारोह रखा गया। समारोह के दौरान आदमपुर में रोड शो निकाला गया, फूल मालाओं और ढोल ढमाकों से कुलदीप बिश्नोई का स्वागत किया गया। इसके बाद आदमपुर अनाज मंडी में सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमुपर और भजनलाल परिवार का रिश्ता कभी राजनीतिक नहीं रहा। 56 सालों के आपसी भाईचारे और अटूट विश्वास का यह संगम ऐसे ही हमेशा चलता रहेगा। कुलदीप ने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग हमारे लिए वोटर नहीं परिवार हो और हम भी नेता नहीं आपके परिवार की तरह हैं। कुलदीप ने बेटे भव्य को दिया नगर पालिका तुड़वाने का श्रेय
कार्यक्रम में कुलदीप बिश्नोई ने नगर पालिका तुड़वाने का श्रेय बेटे भव्य बिश्नोई को दिया और कहा कि भव्य ने दिन रात मेहनत की और जहां मेरी जरूरत पड़ती तो भव्य ने मदद मांगी मगर पूरी मेहनत भव्य बिश्नोई ने की। कुलदीप ने कहा कि नगर पालिका तुड़वाने को लेकर स्थानीय वासी उनसे मिले थे और भव्य ने विश्वास दिलाया था कि जनभावनाओं के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में आदमपुर हलके में भरपूर विकास कार्य हो रहे है। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां पर कोई न कोई विकास का कार्य न चल रहा हो। 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। कुलदीप बोले- विपक्ष वाले भ्रम फैला रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विपक्षी यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं कि आदमपुर नगर पालिका टूटने से विकास कार्यों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि न तो पहले और न ही भविष्य में आदमपुर मंडी के विकास में कोई कमी आने दी जाएगी। आदमपुर मंडी में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। पेयजल पाईप लाईन और बरसाती पानी निकासी की पाईप लाईन के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। भव्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का जताया आभार
विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर नगर पालिका को तुड़वाने के लिए हम प्रयासरत थे। स्थानीय निवासियों की मांग को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और वे आभार हैं मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा का। उन्होंने जन भावनाओं को समझते हुए आदमपुर नगर पालिका तोड़ने की हमारी मांग को स्वीकार किया। उन्होंने इस मांग को लेकर लंबा संघर्ष करने वाली संघर्ष समिति के सभी सदस्यों का भी आभार जताया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर