नारनौल में पंचायत में नहीं पहुंचे पूर्व चेयरमैन:ठेकेदार ने लगाए 5 लाख रुपए न देने के आरोप; नहीं हो सका कोई फैसला

नारनौल में पंचायत में नहीं पहुंचे पूर्व चेयरमैन:ठेकेदार ने लगाए 5 लाख रुपए न देने के आरोप; नहीं हो सका कोई फैसला

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी के गांव मुलोदी में लेनदेन के विवाद में आज एक पंचायत हुई। पंचायत में करीब 11 से 15 गांव के पंच व सरपंचों व नंबरदारों ने हिस्सा लिया। इसमें ठेकेदार ने आरोप लगाए कि पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन उनके 5 लाख रूपए नहीं दे रहे हैं। वहीं पूर्व चेयरमैन सुरेश ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद और उसे बदनाम करने वाला बताया। उसने ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। पंचायत बेनतीजा रही। नांगल चौधरी के गांव भोजावास निवासी सतबीर ठेकेदार ने पंचायत में बताया कि पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश मुलोदी के साथ उसका संयुक्त कारोबार था। दोनों का हिसाब होने के बाद उसके पूर्व चेयरमैन की तरफ 5 लाख रुपए निकले हैं। उसने लिखा पढ़ी से जुड़ा एक पत्र भी पंचायत में दिखाया। उसने कहा कि अब पूर्व चेयरमैन रुपए देने से मना कर रहा है। दो बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन वह पंचायत में भी नही आता और न ही उसके रुपए दे रहा है। बेनतीजा रही पंचायत, पूर्व चेयरमैन नही पहुंचे मुलोदी गांव के सरपंच प्रवीण ने बताया की भोजावास के ठेकेदार सतबीर व पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश मुलोदी के पैसे के लेनदेन का मामला था। गांव में दो बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन किसी भी पंचायत में पूर्व चेयरमैन नहीं पहुंचा। इसको लेकर पंचायत काेई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच रही। चेयरमैन बोले- आरोप बेबुनियाद, कानूनी कार्रवाई करेंगे पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश मुलोदी से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि उस पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं। वह खुद सतबीर ठेकेदार की तरफ पैसे मांगता है। उसे बदनाम करने की साजिश है। कानूनी जानकारों से सलाह लेकर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी के गांव मुलोदी में लेनदेन के विवाद में आज एक पंचायत हुई। पंचायत में करीब 11 से 15 गांव के पंच व सरपंचों व नंबरदारों ने हिस्सा लिया। इसमें ठेकेदार ने आरोप लगाए कि पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन उनके 5 लाख रूपए नहीं दे रहे हैं। वहीं पूर्व चेयरमैन सुरेश ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद और उसे बदनाम करने वाला बताया। उसने ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। पंचायत बेनतीजा रही। नांगल चौधरी के गांव भोजावास निवासी सतबीर ठेकेदार ने पंचायत में बताया कि पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश मुलोदी के साथ उसका संयुक्त कारोबार था। दोनों का हिसाब होने के बाद उसके पूर्व चेयरमैन की तरफ 5 लाख रुपए निकले हैं। उसने लिखा पढ़ी से जुड़ा एक पत्र भी पंचायत में दिखाया। उसने कहा कि अब पूर्व चेयरमैन रुपए देने से मना कर रहा है। दो बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन वह पंचायत में भी नही आता और न ही उसके रुपए दे रहा है। बेनतीजा रही पंचायत, पूर्व चेयरमैन नही पहुंचे मुलोदी गांव के सरपंच प्रवीण ने बताया की भोजावास के ठेकेदार सतबीर व पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश मुलोदी के पैसे के लेनदेन का मामला था। गांव में दो बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन किसी भी पंचायत में पूर्व चेयरमैन नहीं पहुंचा। इसको लेकर पंचायत काेई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच रही। चेयरमैन बोले- आरोप बेबुनियाद, कानूनी कार्रवाई करेंगे पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश मुलोदी से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि उस पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं। वह खुद सतबीर ठेकेदार की तरफ पैसे मांगता है। उसे बदनाम करने की साजिश है। कानूनी जानकारों से सलाह लेकर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर