मोगा में 67 हजार नगदी व आभूषण चोरी:घटना के समय सो रहा था परिवार; सुबह जागे तो बिखरा मिला सामन

मोगा में 67 हजार नगदी व आभूषण चोरी:घटना के समय सो रहा था परिवार; सुबह जागे तो बिखरा मिला सामन

मोगा जिले में अज्ञात चोर एक घर को निशाना बनाकर 67 हजार कैश और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए है। मामला जिले के लंगेआना गांव है। घटना के समय परिवार घर में सोया हुआ था। कमरे में बिखरा मिला सामान घर मालिक रानी ने कहा के वह सुबह तीन बजे उठी, तो देखा घर के बाहर दो युवक खड़े हुए थे। उन्होंने चेहरे को कपड़े से लपेटा हुआ था। जब मैने परिवार के लोगों को जगाया, तो वह भाग गए। घर के अंदर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे में रखी अलमारी का समान बिखरा हुआ था। अलमारी से 67 हजार रूपए और साढ़े चार तोले सोने के आभूषण गायब मिले। इसके बाद हमने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस कर हरी मामले की जांच मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि हमारे पास लंगेआना गांव से शिकायत आई थी। जिसमें बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद हमने मौके पर जाकर देखा। मामले की जांच की जा रही है। मोगा जिले में अज्ञात चोर एक घर को निशाना बनाकर 67 हजार कैश और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए है। मामला जिले के लंगेआना गांव है। घटना के समय परिवार घर में सोया हुआ था। कमरे में बिखरा मिला सामान घर मालिक रानी ने कहा के वह सुबह तीन बजे उठी, तो देखा घर के बाहर दो युवक खड़े हुए थे। उन्होंने चेहरे को कपड़े से लपेटा हुआ था। जब मैने परिवार के लोगों को जगाया, तो वह भाग गए। घर के अंदर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे में रखी अलमारी का समान बिखरा हुआ था। अलमारी से 67 हजार रूपए और साढ़े चार तोले सोने के आभूषण गायब मिले। इसके बाद हमने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस कर हरी मामले की जांच मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि हमारे पास लंगेआना गांव से शिकायत आई थी। जिसमें बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद हमने मौके पर जाकर देखा। मामले की जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर