हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी दो दिन के करनाल प्रवास पर थे। आज उनका करनाल में दूसरा दिन है। रविवार शाम को मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिकरत की। देर शाम को सैनी गांव डबरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने देर रात तक लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कांग्रेस पर भी साधा निशाना इस दौरान सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, वे आज हम से हिसाब मांगने की बात कर रहे हैं। विपक्ष ने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने का काम किया है जबकि असली विकास कार्य तो वर्ष 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। आज विपक्ष के पास झूठ बोलने के अलावा और कुछ नहीं है। झूठ बोलकर जनता से कर रहे वोट की उम्मीद CM सैनी ने कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में जनता की उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं किया और अब वे झूठ बोलकर जनता से वोट की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास झूठ के अलावा कोई काम नहीं है और ना ही उनके पास कोई मुद्दा है। विपक्ष ने लोकसभा के चुनाव में भी संविधान बदलने की बात कह कर लोगों के बीच में झूठ बोलने का काम किया। जबकि संविधान से छेड़खानी का काम कांग्रेस ने ही किया है। आज यहां पर कार्यक्रम सीएम नायब सैनी आज सुबह साढ़े 9 बजे सेक्टर 9 में ब्रहाकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सवा 10 बजे गांव रतनगढ, 11 बजे वार्ड नंबर 17, 11 बजकर 45 मिनट पर सिन्दूरिया पैलेस, दोपहर साढ़े 12 बजे वार्ड नंबर 16 स्थित चांदसराय, दोपहर डेढ़ बजे गऊशाला रोड स्थित सैनी धर्मशाला तथा ढाई बजे पाश्श्र्वनाथ सिटी में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी दो दिन के करनाल प्रवास पर थे। आज उनका करनाल में दूसरा दिन है। रविवार शाम को मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिकरत की। देर शाम को सैनी गांव डबरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने देर रात तक लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कांग्रेस पर भी साधा निशाना इस दौरान सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, वे आज हम से हिसाब मांगने की बात कर रहे हैं। विपक्ष ने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने का काम किया है जबकि असली विकास कार्य तो वर्ष 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। आज विपक्ष के पास झूठ बोलने के अलावा और कुछ नहीं है। झूठ बोलकर जनता से कर रहे वोट की उम्मीद CM सैनी ने कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में जनता की उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं किया और अब वे झूठ बोलकर जनता से वोट की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास झूठ के अलावा कोई काम नहीं है और ना ही उनके पास कोई मुद्दा है। विपक्ष ने लोकसभा के चुनाव में भी संविधान बदलने की बात कह कर लोगों के बीच में झूठ बोलने का काम किया। जबकि संविधान से छेड़खानी का काम कांग्रेस ने ही किया है। आज यहां पर कार्यक्रम सीएम नायब सैनी आज सुबह साढ़े 9 बजे सेक्टर 9 में ब्रहाकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सवा 10 बजे गांव रतनगढ, 11 बजे वार्ड नंबर 17, 11 बजकर 45 मिनट पर सिन्दूरिया पैलेस, दोपहर साढ़े 12 बजे वार्ड नंबर 16 स्थित चांदसराय, दोपहर डेढ़ बजे गऊशाला रोड स्थित सैनी धर्मशाला तथा ढाई बजे पाश्श्र्वनाथ सिटी में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में कांग्रेस का सेफ दांव:पूर्व सीएम सहित मौजूदा विधायकों को मिला टिकट, नए चेहरों को नहीं मिली जगह
रोहतक में कांग्रेस का सेफ दांव:पूर्व सीएम सहित मौजूदा विधायकों को मिला टिकट, नए चेहरों को नहीं मिली जगह हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस ने सेफ दांव खेलते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। नए चेहरों पर कांग्रेस ने कहीं पर भी दांव नहीं खेला है। फिलहाल कांग्रेस सुरक्षित सीटों पर ही फोकस किया है। रोहतक जिले की बात करें तो यहां 4 विधानसभा सीट (रोहतक, महम, कलानौर व गढ़ी-सांपला-किलोई) हैं। जिनमें से वर्ष 2019 में 3 विधायक कांग्रेस पार्टी के और एक विधायक निर्दलीय जीतकर आए थे। सभी पुराने विधायक बने उम्मीदवार सभी पुराने विधायकों को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से 5 बार विधायक चुने गए हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा रोहतक से 3 बार विधानसभा चुनाव लड़ें। जिनमें से 2009 व 2019 में विधानसभा चुनाव जीते और 2004 में विधानसभा चुनाव हार गए थे। शकुंतला खटक कलानौर विधानसभा से 2009, 2014 व 2019 में लगातार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंची। बत्रा बोले- हर शिकायत का इलाके में जाकर करेंगे समाधान टिकट मिलने के बाद भारत भूषण बत्रा ने कहा कि “मैंने हमेशा अपने रोहतक के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है। मेरे लिए मेरे रोहतक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। कांग्रेस कार्यकाल में रोहतक का हमने बहुत मेहनत के साथ, बहुत गंभीरता के साथ सर्वांगीण विकास करने की एक छोटी सी कोशिश की थी। अपने रोहतक का नवनिर्माण करेंगे, छोटी से छोटी शिकायत का उस इलाके में जाकर समाधान सुनिश्चित करेंगे। 2019 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
रोहतक विजेता : कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा (50437)
उप विजता : भाजपा से मनीष ग्रोवर (47702)
जीत का अंतर : 2735 महम विधानसभा सीट विजेता : निर्दलीय बलराज कुंडू (49418)
उपविजेता : कांग्रेस के आनंद सिंह दांगी (37371)
जीत का अंतर : 12047 गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट विजेता : कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह हुड्डा (97755)
उप विजेता : भाजपा के सतीश नांदल (39443)
जीत का अंतर : 58312 कलानौर
विजेता : कांग्रेस की शकुंतला खटक (62151)
उप विजेता : रामअवतार वाल्मीकि (51527)
जीत का अंतर : 10624
करनाल में बिजली महकमे का ALM रिश्वत लेते गिरफ्तार:ट्यूबवेल का लोड बढाने की एवज में मांगे 10 हजार रुपए, आज करेंगे कोर्ट में पेश
करनाल में बिजली महकमे का ALM रिश्वत लेते गिरफ्तार:ट्यूबवेल का लोड बढाने की एवज में मांगे 10 हजार रुपए, आज करेंगे कोर्ट में पेश हरियाणा सरकार द्वारा एक तरफ तो किसानों को राहत देने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देने और लोड बढ़वाने में किसानों को राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली महकमे में बैठे भ्रष्ट बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवैलों का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे है। ऐसा ही एक मामला CM सिटी करनाल के बड़ा गांव कंप्लेंट सेंटर में सामने आया है, जहां गुरुवार देर शाम को ACB ने असिस्टेंट लाइनमैन (contractual ALM )को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में मांगी रिश्वत लाइनमैन ने किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। रिश्वतखोर लाइनमैन की शिकायत किसान ने गुरुवार को ही ACB को कर दी और एसीबी ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ बड़ा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि इस बात का भी खुलासा हो सके, क्या आरोपी लाइनमैन ने पहले भी किसी से कोई रिश्वत ली है। अगर जरूरत पड़ती है तो आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी लिया जाएगा। शाहपुर गांव का है आरोपी ALM एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ा गांव के कंप्लेंट सेंटर में तैनात एएलएम सचिन के खिलाफ रिश्वत की डिमांड की शिकायत मिली। सचिन ने शिकायतकर्ता से ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग थी। शिकायत के बाद एसीबी इंस्पेक्टर तेजपाल की अगुवाई में टीम ने बड़ा गांव में कंप्लेंट सेंटर के बाहर और अंदर जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता पैसे लेकर आरोपी के पास पहुंच गया था। आरोपी गेट के पास ही पैसे लेने के लिए आया। जैसे ही 10 हजार रुपए एएलएम को दिए तो उसी वक्त एसीबी की टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और उसे अपने साथ लेकर आ गई। पुलिस ने की पूछताछ शुरू एसीबी पुलिस स्टेशन करनाल में आरोपी सचिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी तक सामने आया है कि उसने लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत ली थी। 10 हजार का ही अकाउंट था। गहनता से पूछताछ की जा रही है, क्या आरोपी ने किस ओर से भी रिश्वत ली है? यह भी पता किया जा रहा है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उचाना में पूर्व MP का दुष्यंत चौटाला पर निशाना:बृजेंद्र बोले- वे आज राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं; भूल मान चुके हैं
उचाना में पूर्व MP का दुष्यंत चौटाला पर निशाना:बृजेंद्र बोले- वे आज राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं; भूल मान चुके हैं हरियाणा के जींद के उचाना में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम एवं स्थानीय विधायक दुष्यंत चौटाला पर फिर प्रहार किया। उन्होंने पालवां गांव में कहा कि दुष्यंत चौटाला आज के दिन राजनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस नेता ने सीएम नायब सैनी व भाजपा पर भी तीखा हमला किया। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जितनी भी घोषणाएं आज कर रही है, वो सिर्फ चुनाव जीतने के हथकंड़े आजमाए जा रहे हैं। दस साल से सरकार की नीतियों कार्य कलापों की वजह से जो दुखी थे, उनको खुश करने का प्रयास हो रहा है। सभी को पता है कि ये चुनावी घोषणाएं हैं। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी के सवाल पर हंसते हुए कहा कि चलो उन्होंने अपनी भूल मान ली। वो आज के दिन राजनीति चर्चा का हिस्सा नहीं हैं, उनको तरजीह देने का फायदा नहीं है। चुनाव में मुकाबला भाजपा व कांग्रेस का है। कांग्रेस की मीटिंगों को लेकर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी जो मीटिंग होती हैं, उसके अंदर अटकल बाजी करने का कोई तुक नहीं होता। न ही उस पर टिप्पणी की आवश्यकता होती है। किसको पता कि किस माहौल में मीटिंग हुई है, नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विधानसभा चुनाव कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे। चुनाव लड़ने के लिए जो आवेदन आए हैं, वो दिखाते हैं कि प्रदेश में जो माहौल है, वो किस पार्टी के पक्ष में है। एक हलके में 88, दूसरे में 86 लोगों ने कांग्रेस की टिकट मांगी है।