Sawan 2024: कई मायनों में खास है इस बार का सावन, आज पहली सोमवारी पर बैकटपुर धाम में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें Sawan 2024: कई मायनों में खास है इस बार का सावन, आज पहली सोमवारी पर बैकटपुर धाम में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें बिहार CG Assembly Session 2024: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
Related Posts
फाजिल्का में फौजी पर किया हमला:सैनिक ने भागकर बचाई अपनी जान, गाड़ी में की तोड़फोड़, गांव जा रहा था
फाजिल्का में फौजी पर किया हमला:सैनिक ने भागकर बचाई अपनी जान, गाड़ी में की तोड़फोड़, गांव जा रहा था फाजिल्का के टैक्सी स्टैंड के नजदीक सेना के एक फौजी की गाड़ी पर हमला करने के आरोप लगे हैं l बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियारों से सैनिक की गाड़ी की जमकर तोड़फोड़ की गईl पीड़ित फौजी का कहना है कि उसने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई l मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच कर रही है l फौजी पर किया हमला जानकारी देते हुए कार चला रहे रंजोध सिंह ने बताया कि वह साबुआना गांव का रहने वाला है, और इंडियन आर्मी मे तैनात है l वह फाजिल्का में गौशाला रोड से अपने गांव सबुआना जा रहा था कि डीसी दफ्तर नजदीक टैक्सी स्टैंड के पास उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया l सेना के जवान ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई l लेकिन धारदार हथियार लेकर आए लोगों ने उसकी गाड़ी की जमकर तोड़फोड़ की l हमलावरों ने गाड़ी को बुरी तरह से डेमेज कर दिया l पीड़ित फौजी का कहना है कि वह उक्त लोगों को पहचानता है, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है l मामले की जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मलकीत सिंह का कहना है कि गाड़ी का काफी नुकसान किया गया है l जबकि जानी नुकसान से बचाव हो गया l फिलहाल उनके द्वारा मामले में जांच की जा रही है। आखिरकार कौन लोग थे? जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया और इस घटना की वजह क्या थी ? उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद तथ्यों के आधार पर बनती कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की जाएगी l
OTS स्कीम दो महीने बढ़ाने की उठी मांग:ट्रेडर कमीशन और आबकारी विभाग की हुई बैठक, सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा
OTS स्कीम दो महीने बढ़ाने की उठी मांग:ट्रेडर कमीशन और आबकारी विभाग की हुई बैठक, सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पंजाब व्यापारी आयोग और पंजाब आबकारी विभाग की अहम मीटिंग हुई। इसमें व्यापारियों से जुडे़ कई मुद्दों पर मंथन हुआ है। मीटिंग में व्यापारियों और कारोबारियों को दी गई OTS स्कीम दो महीने बढ़ाने के प्रस्ताव पर स्ट्रेटजी बनी। इसके अलावा बूथों पर दूसरी मंजिल और प्रॉपर्टी टैक्स से जुडे़ मुद्दे पर मंथन हुआ । ट्रेडर कमीशन के मेंबर विनीत वर्मा ने बताया कि उनकी तरफ से सारे प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिए गए हैं। सरकार स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद यह लागू होंगे। व्यापारियों से लिए गए हैं सुझाव यह मीटिंग आज करीब तीन महीने बाद हुई। मीटिंग में पूरे पंजाब से कमीशन को व्यापारियों और कारोबारियों से मिली शिकायतों और सुझावों को शामिल किया गया। इस दौरान कई तरह के सुझाव कमीशन को मिले थे। इसमें विभाग की OTS स्कीम, शराब ठेकों के बाहर रेट लिस्ट लगाना और शराब खरीद पर बिल जैसे मुद्दे थे। इसके अलावा बिलों पर जीएसटी से जुड़े मुद्दे भी शामिल रहे। पहले पूरे पंजाब में मीटिंग की थी राज्य सरकार व्यापारियों के मामलों को लेकर काफी गंभीर है। चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पूरे पंजाब सरकार उद्योग मिलनी आयोजित की गई थी। इसमें आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान शामिल हुए थे। उन्हाेंने लोगों की दिक्कत को सुना था। साथ ही मौके पर ही व्यापारियों की दिक्कतों को दूर किया था। इस मौके सरकार के अधिकारी भी साथ में थे।
आगरा डीएम आवास की दीवार गिरी, बच्ची की मौत:4 घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, विधायक पहुंचे
आगरा डीएम आवास की दीवार गिरी, बच्ची की मौत:4 घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, विधायक पहुंचे आगरा में डीएम आवास की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें 5 लोग दब गए। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।जहां आरती नाम की बच्ची की मौत हो गई। घटना थाना रकाबगंज इलाके की है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि 6 साल की बच्ची आरती उर्फ लालो की मौत हो गई है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सबसे पहले ये 4 तस्वीरें देखिए शाम 7 बजे हुआ हादसा
डीएम आवास के पीछे मोहनपुरा बस्ती है। बस्ती के किनारे डीएम आवास की दीवार है। शाम 7 बजे अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के सहारे खडे़ 5 लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर डीएम और कैंट विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंचे। लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। घायलों को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में कराया भर्ती नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि घायलों को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती करा कर उनका उच्च स्तरीय इलाज किया जा रहा है। घायलों में दो बुजुर्ग रामवीर, चरण सिंह, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष तथा दो बच्चियां है जिनकी उम्र लाभ 12 से 13 साल बतायी जा रही है। खबर अपडेट हो रही है…