बुलंदशहर में चोरों ने परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की चोरी, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी <p style=”text-align: justify;”><strong>Bulandshahr News:</strong> बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गाँव कसूमी में देर रात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. चोरी की इस बड़ी घटना से गाँव मे हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि अज्ञात चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब देर रात परिवार के लोग सो रहे थे. चोर मौका पाकर घर में दाखिल हुए. चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमे रखा करीब 30 तोला सोना, 4 लाख रुपये की नगदी और चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ किया. चोरी की घटना से परिवार के लोगों में दहशत है. वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पहासू थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पहासू के गांव कसूमी पहुँचे. साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवार के सदस्य संतोष पाल ने बताया कि हमारे यहाँ से 30 तोला सोना, लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकदी और चाँदी के सिक्के और कपड़े चोरी हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कमरे में बंद कर वारदात को दिया अंजाम<br /></strong>पीड़ित ने यह भी बताया कि देर रात चोरों ने ऊपर से ताला तोड़कर कर के नीचे कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों के कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर के घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लगभग 35 से 40 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए गठित की टीम</strong><br />एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वाट, सर्विलांस टीम और फील्ड यूनिट सहित सभी वरिष्ट अधिकारी लगे हुए है. इस घटना का जल्द खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि रात को 1 बजे तक परिवार के लोग जगे हुए थे. उसके बाद 4 बजे जगे तो इनके घर का ताला टूटा हुआ था, इस बीच समय मे ही घटना को अंजाम दिया गया होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित परिवार के मुताबिक ज्वेलरी, 4 लाख कैश और एक 15 किलो के घी का डब्बा चोर ले गया. इनकी राइफल रखी थी उसको छोड़ दिया गया है. काफी इनपुट हमे मिले है. घटना के खुलासे के लिए सीओ के नेतृत्व में 3 टीमें लगाई गई है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-ram-katha-describe-on-ram-mandir-parkota-wall-ann-2927693″><strong>राम मंदिर के परकोटे की दीवारों पर उकेरी जाएगी श्रीराम कथा, बनाए जा रहे कांस्य के 90 म्यूरल</strong></a></p>