Sawan 2024: कई मायनों में खास है इस बार का सावन, आज पहली सोमवारी पर बैकटपुर धाम में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें Sawan 2024: कई मायनों में खास है इस बार का सावन, आज पहली सोमवारी पर बैकटपुर धाम में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें बिहार CG Assembly Session 2024: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
Related Posts
सुखविंदर कोटली विधानसभा की स्थाई समिति के सदस्य बने:जालंधर की आदमपुर सीट से हैं MLA, बसपा छोड़ ज्वाइन की थी कांग्रेस
सुखविंदर कोटली विधानसभा की स्थाई समिति के सदस्य बने:जालंधर की आदमपुर सीट से हैं MLA, बसपा छोड़ ज्वाइन की थी कांग्रेस जालंधर के कस्बा आदमपुर से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली को पंजाब विधानसभा की दो स्थायी समितियों का सदस्य चुना गया है। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां द्वारा पंजाब पंचायती राज और पंजाब समाज कल्याण समिति (पंजाब विधानसभा) के सदस्य के रूप में चुना गया है। विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा कि वह आभारी हैं कि स्पीकर ने उन्हें पंजाब पंचायती राज और पंजाब समाज कल्याण कल्याण समिति (पंजाब विधानसभा) का सदस्य नियुक्त किया है। वह पहले की तरह समिति के समक्ष जनहित के मुद्दे उठाएंगे। कौन है विधायक सुखविंदर सिंह कोटली विधायक सुखविंदर सिंह कोटली कांग्रेस से पहले बहुजन समाज पार्टी के साथ थे। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की तो उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था और वह उक्त चुनाव भी जीते। सुखविंदर कोटली ने 1984 में राजनीति में अपना कदम रखा, हालांकि उनका संबंध एक राजनीतिक परिवार से ही है। उनके नाना दौलत राम ने जालंधर नॉर्थ से और मामा फकीरचंद ने नकोदर से चुनाव लड़ा था। सुखविंदर कोटली के पिता बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम के भी करीबी थे। सुखविंदर कोटली ने खुद 3 से ज्यादा दशक तक बसपा में काम किया और प्रदेश के महासचिव भी रहे।
इलेक्ट्रिक शेड में लंगर लगाया गया
इलेक्ट्रिक शेड में लंगर लगाया गया लुधियाना| भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में लुधियाना रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक शेड में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। अरुण गौरी ने बताया कि इलेक्ट्रिक शेड में हर साल भगवान श्री वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य में लंगर का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इलेक्ट्रिक शेड में लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अजय कुमार, सविंदर कुमार, हर कृष्ण सिंह, डिंपल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
‘NDA सरकार स्थाई नहीं होगी’, सपा नेता रेवती रमण सिंह के दावा से बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन?
‘NDA सरकार स्थाई नहीं होगी’, सपा नेता रेवती रमण सिंह के दावा से बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन? <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Election Results 2024:<span class=”Apple-converted-space”> </span></strong><span class=”Apple-converted-space”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी के खाते में 240 सीटें मिली हैं तो वहीं एनडीए को दो बड़े सहयोदी दल टीडीपी को 16 और जदयू को 12 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह एनडीए को 294 सीट मिले हैं. लेकिन इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं दे सकता कि बीजेपी ही सरकार बनाएगी. देश में किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने बयान दिया है. सपा नेता के बयान से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता रेवती रमण ने कहा कि केंद्र में बनने जा रही एनडीए की सरकार स्थाई नहीं होगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span>वक्त बताएगा कि सरकार कितने दिन चल पाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span>रेवती रमण के मुताबिक यूपी में दो लड़कों की जोड़ी हिट हो गई है.<span class=”Apple-converted-space”> </span>अखिलेश यादव का PDA का फार्मूला जबरदस्त कामयाब हुआ है. राहुल गांधी का साथ अखिलेश यादव के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा नेता ने साधा बीजेपी पर निशाना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”> कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि </span>बीजेपी को अपनी सरकार की नाकामियों का खामियाजा भुगतना पड़ा है. यूपी में मिली यह हार अकेले बीजेपी की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की हार है.<span class=”Apple-converted-space”> </span>पीएम मोदी हर बात पर अपनी गारंटी देते थे, लेकिन जनता को उनकी गारंटी पर यकीन नहीं हुआ.<span class=”Apple-converted-space”> </span>चुनाव नतीजे के बाद यूपी की सियासी हलचल पर रेवती रमण सिंह ने कहा आकलन करने के बाद ही इस पर प्रतिक्रिया दूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे में नहीं बन पाएगी बीजेपी की सरकार!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. देश में एनडीए के खाते में 294 और इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिले हैं. यूपी की 80 सीटों पर बात करें तो यहां एनडीए को 36 और इंडिया गठबंधन को 43 सीट मिले हैं. देश में बीजेपी की सरकार बनेगी या नहीं, इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बिहार में 12 सीटें जीतने वाले जेडीयू और आंध्र प्रदेश में 16 सीट जीतने वाले टीडीपी कहीं इंडिया गठबंधन में न चले जाए. अगर दोनों नेता पलटी मारते हैं तो बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”चुनाव से पहले अखिलेश यादव को दिखाई थी आंख, अब मिले सिर्फ 36,000 वोट” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/swami-prasad-maurya-defeat-kushi-nagar-lok-sabha-seat-after-akhilesh-yadav-revolt-2708264″ target=”_self”>चुनाव से पहले अखिलेश यादव को दिखाई थी आंख, अब मिले सिर्फ 36,000 वोट</a></strong></p>