यूपी के कांवड़ रूट पर दुकानों का पहचान लिखने का विवाद काशी तक पहुंच गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पुलिस ने दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का फरमान दे दिया है। इससे मुस्लिम समुदाय खफा है। वह इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। ज्ञानवापी केस के पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी का कहना है- हम कांवड़ियों को रोककर उनकी सेवा करते हैं, यही बनारस का इतिहास रहा है। उनके पांव के छालों पर गर्म पानी से धुलकर मलहम लगाते हैं। हम धार्मिक अच्छे काम कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के प्रति हमारा सेवा भाव है। यहां धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी सरकार का यह आदेश महज पब्लिसिटी स्टंट है। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में दैनिक भास्कर की टीम ने जब स्थानीय दुकानदारों से बात की। केवल दुकानदार ही नहीं ज्ञानवापी के पक्षकार, मुतवल्ली और उनसे जुड़े तमाम लोग इस आदेश से असहमत हैं। मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश पर विचार करने और वापस लेने की अपील की। उनका कहना है- सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। बाबा विश्वनाथ को शहनाई बजाकर जगाते थे बिस्मिल्लाह खान ‘सोएंगे तेरी गोद में एक दिन मरके, हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के, हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू करके…।’ नजीर बनारसी का यह शेर काशी की रूह की झलक है। काशी के घाटों-मंदिरों के बीच मस्जिदों की अजान मुस्तकबिल का हिस्सा है। हिंदू-मुसलमान में फर्क को तार-तार करना काशी की इबादत है, हम गंगा जमुनी तहजीब को जीने वाले हैं। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में यह बात विकास यादव ने कही। वो कहते हैं- काशी में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का आदेश हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ है। काशी में जो रामलीलाएं जो होती हैं, उसमें जो रावण बनते हैं उसे मुस्लिम समाज ही बनाता है। विकास यादव ने कहा- हमारी संस्कृति काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में झलकता है। यह वही काशी है, जहां शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शहनाई बजाकर काशी पुराधिपति को हर सुबह जगाते थे। इसके साथ ही सुबह बनारस का आगाज होता था। योगी के नेमप्लेट का फरमान सोची समझी राजनीति का हिस्सा है। इससे समाज में जहर फैलेगा। मूर्ति से लेकर मुकुट तक मुस्लिम समाज ही बनाता है, यह नैरेटिव भी समाज में जहर फैलाएंगा। अगर ऐसा होगा तो ब्लड बैंक जाने वाले भी हिन्दू-मुस्लिम का नाम देखकर रक्त लेंगे। आदेश को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सरकार को इसे रद करने की अपील की। उनका कहना है कि इससे दुकानदारों का कम और समाज का नुकसान ज्यादा होगा। ज्ञानवापी केस पक्षकार मुख्तार बोले, एकता-अखंडता पर चोट ज्ञानवापी से जुड़े एक केस के पैरोकार मुख्तार अहमद अंसारी इस आदेश से खफा हैं। उनका कहना है- सरकार ने जो नियमावली बनाई है वो गलत है। सारे दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने की अनिवार्यता धर्मवाद नजरिए से किया जा रहा है। आज पूजा करने की सभी को इजाजत है, हमारी गंगा जमुनी तहजीब भारत की पहचान रही है। यह महज पब्लिसिटी स्टंट है और इससे अधिक कोई महत्व नहीं है। कांवड़ यात्रा धार्मिक परंपरा है, सावधानी होनी चाहिए, सुरक्षा होनी चाहिए। नाम प्लेट के चलते कारोबार पर ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन केवल प्रताड़ना का डर है। बनारस का इतिहास रहा है हम कांवड़ियों को रोककर उनकी सेवा करते हैं, उनके पांव के छालों पर गर्म पानी से धुलकर मरहम लगाते हैं। हम धार्मिक अच्छे काम कर रहे हैं, सेवाभाव करते हैं। यहां धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। देश की एकता और अखंडता को बिखंडित नहीं करना चाहिए। हर आदमी मिलकर हर काम को करता है। हर पूजा शुद्ध और अच्छे तरीके से होनी चाहिए। यह राजनीति की भाषा है इससे अधिक कुछ नहीं। अब जानते हैं काशी विश्वनाथ धाम का माहौल पहले सोमवार यानी आज मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। काशी में काशी-पुराधिपति के भव्य अभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। सावन का आज से आगाज है और मंदिर के बाहर की दुकानों पर जगमग रोशनी छाई है। कांवड़ियों की भीड़ शहर में है, तो प्रशासन की सख्ती के बाद काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की दुकानों पर नेम प्लेट भी लगने लगी है। कुछ दुकानदारों ने अपनी फूल-माला की दुकान पर अपने नाम का पोस्टर, स्टिकर या बैनर लगा लिया है। पुलिस दुकानदारों से उनके नाम और पोस्टर लगाने के लिए पूछ रही है। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में पुलिस के नोटिस के बाद दुकानदारों में खलबली है तो अभी कई दुकानों पर नाम नहीं लिखे जा सके हैं। पुलिस के दबाव में कुछ जगह अनुपालन तो शुरू हो गया, लेकिन अभी 90 फीसदी काशी अछूती है। दुकानदारों ने लगाया पोस्टर और बैनर काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की दुकानों पर रविवार शाम दुकानदारों ने अपने नाम के पोस्टर और स्टिकर लगा लिए। इन दुकानों का संचालन करने वालों ने उस पर दुकान के नाम और प्रोपराइटर का नाम भी लिखा। सबसे पहले ललित माला फूल वाले ने अपनी दुकान के बाहर बैनर लगाया फिर राजू फूल वाले ने होर्डिंग का बोर्ड लगाया। हालांकि गेट नंबर 4 की कुछ दुकानों पर पहले से ही नाम लिखा है। इसके अलावा कई दुकानदारों ने बोर्ड बनने का आर्डर दिया है जिसे सोमवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस ने भी सभी को जल्द नाम लिखने की चेतावनी दी है। दुकानों सीपी समेत अधिकारियों की निगाहें काशी विश्वनाथ मंदिर और क्षेत्र में चक्रमण करने निकले अधिकारियों की नजर फूल-माला और प्रसाद की दुकानों पर लगी रही। पुलिस कमिश्नर समेत सभी अधिकारी दुकानों पर लगे नाम और बैनर को पढ़ते नजर आए। हालांकि, किसी ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। लेकिन उनका आशय दुकान पर सही नाम पता से था। नाम पढ़कर खरीदारी का हिन्दू और मुस्लिम-अलीमुद्दीन अलीमुद्दीन अख्तर ने कहा कि दुकानदार का नाम तो प्रशासन के पास है लेकिन खुलेआम इसे दिखाने का मतलब है कि यहां से माल लें और वहां से ना लें। जातिवाद-धर्मवाद फैलाकर एक दूसरे से अलग करना चाहते हैं। इस आदेश से देश बटेगा और इस आदेश का असर खराब पड़ेगा। मुस्लिम समाज इस फैसले को गलत नजरिए से ले रहा है, इससे लोग अब नाम पढ़कर सामग्री खरीदेंगे। हिन्दू अब मुस्लिम के यहां नहीं जाएगा और मुस्लिम ग्राहक हिन्दू से दूर भागेंगे। वहीं जातिगत आधार पर भी खरीदारी करेंगे जिससे बेरोजगारी के अलावा असंतुलन भी बनेगा। इराम खान बोले-हम लगाते हैं हर हर महादेव का जयघोष दुकानदार इराम खान ने बताया कि सरकार का यह आदेश ठीक नहीं है, यह एक दूसरे को बांटने का फैसला है। इससे दूरियां बन जा रही है, अब लोग नाम पूछकर सामान खरीदेंगे। हमारी काशी और धर्म किसी को आपस में बैर रखना नहीं सिखाते हैं। हमने बचपन से देखते आ रहे हैं कि सब साथ रहते हैं, आदेश से मैसेज गलत गया है कि यह फैसला अच्छा नहीं है। हम हमेशा हर हर महादेव कहते थे और आज भी हर हर महादेव कहते हैं। भगवान तो भगवान हैं हमें उनका जयघोष करने में कोई दिक्कत नहीं है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें मुजफ्फरनगर में मुस्लिम कारीगरों को छुट्टी पर भेजा:पुलिस वालों ने कहा कि बड़े अक्षरों में नाम लिखो, ठेलों पर लिखा-शहजाद, आरिफ फल वाले योगी सरकार ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश जारी किया। सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। इस बार आदेश को अमल में लाने की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हुई। ऐसा क्यों? इसकी पड़ताल करने हम ग्राउंड पर पहुंचे। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट यूपी के कांवड़ रूट पर दुकानों का पहचान लिखने का विवाद काशी तक पहुंच गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पुलिस ने दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का फरमान दे दिया है। इससे मुस्लिम समुदाय खफा है। वह इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। ज्ञानवापी केस के पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी का कहना है- हम कांवड़ियों को रोककर उनकी सेवा करते हैं, यही बनारस का इतिहास रहा है। उनके पांव के छालों पर गर्म पानी से धुलकर मलहम लगाते हैं। हम धार्मिक अच्छे काम कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के प्रति हमारा सेवा भाव है। यहां धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी सरकार का यह आदेश महज पब्लिसिटी स्टंट है। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में दैनिक भास्कर की टीम ने जब स्थानीय दुकानदारों से बात की। केवल दुकानदार ही नहीं ज्ञानवापी के पक्षकार, मुतवल्ली और उनसे जुड़े तमाम लोग इस आदेश से असहमत हैं। मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश पर विचार करने और वापस लेने की अपील की। उनका कहना है- सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। बाबा विश्वनाथ को शहनाई बजाकर जगाते थे बिस्मिल्लाह खान ‘सोएंगे तेरी गोद में एक दिन मरके, हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के, हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू करके…।’ नजीर बनारसी का यह शेर काशी की रूह की झलक है। काशी के घाटों-मंदिरों के बीच मस्जिदों की अजान मुस्तकबिल का हिस्सा है। हिंदू-मुसलमान में फर्क को तार-तार करना काशी की इबादत है, हम गंगा जमुनी तहजीब को जीने वाले हैं। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में यह बात विकास यादव ने कही। वो कहते हैं- काशी में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का आदेश हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ है। काशी में जो रामलीलाएं जो होती हैं, उसमें जो रावण बनते हैं उसे मुस्लिम समाज ही बनाता है। विकास यादव ने कहा- हमारी संस्कृति काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में झलकता है। यह वही काशी है, जहां शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शहनाई बजाकर काशी पुराधिपति को हर सुबह जगाते थे। इसके साथ ही सुबह बनारस का आगाज होता था। योगी के नेमप्लेट का फरमान सोची समझी राजनीति का हिस्सा है। इससे समाज में जहर फैलेगा। मूर्ति से लेकर मुकुट तक मुस्लिम समाज ही बनाता है, यह नैरेटिव भी समाज में जहर फैलाएंगा। अगर ऐसा होगा तो ब्लड बैंक जाने वाले भी हिन्दू-मुस्लिम का नाम देखकर रक्त लेंगे। आदेश को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सरकार को इसे रद करने की अपील की। उनका कहना है कि इससे दुकानदारों का कम और समाज का नुकसान ज्यादा होगा। ज्ञानवापी केस पक्षकार मुख्तार बोले, एकता-अखंडता पर चोट ज्ञानवापी से जुड़े एक केस के पैरोकार मुख्तार अहमद अंसारी इस आदेश से खफा हैं। उनका कहना है- सरकार ने जो नियमावली बनाई है वो गलत है। सारे दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने की अनिवार्यता धर्मवाद नजरिए से किया जा रहा है। आज पूजा करने की सभी को इजाजत है, हमारी गंगा जमुनी तहजीब भारत की पहचान रही है। यह महज पब्लिसिटी स्टंट है और इससे अधिक कोई महत्व नहीं है। कांवड़ यात्रा धार्मिक परंपरा है, सावधानी होनी चाहिए, सुरक्षा होनी चाहिए। नाम प्लेट के चलते कारोबार पर ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन केवल प्रताड़ना का डर है। बनारस का इतिहास रहा है हम कांवड़ियों को रोककर उनकी सेवा करते हैं, उनके पांव के छालों पर गर्म पानी से धुलकर मरहम लगाते हैं। हम धार्मिक अच्छे काम कर रहे हैं, सेवाभाव करते हैं। यहां धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। देश की एकता और अखंडता को बिखंडित नहीं करना चाहिए। हर आदमी मिलकर हर काम को करता है। हर पूजा शुद्ध और अच्छे तरीके से होनी चाहिए। यह राजनीति की भाषा है इससे अधिक कुछ नहीं। अब जानते हैं काशी विश्वनाथ धाम का माहौल पहले सोमवार यानी आज मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। काशी में काशी-पुराधिपति के भव्य अभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। सावन का आज से आगाज है और मंदिर के बाहर की दुकानों पर जगमग रोशनी छाई है। कांवड़ियों की भीड़ शहर में है, तो प्रशासन की सख्ती के बाद काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की दुकानों पर नेम प्लेट भी लगने लगी है। कुछ दुकानदारों ने अपनी फूल-माला की दुकान पर अपने नाम का पोस्टर, स्टिकर या बैनर लगा लिया है। पुलिस दुकानदारों से उनके नाम और पोस्टर लगाने के लिए पूछ रही है। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में पुलिस के नोटिस के बाद दुकानदारों में खलबली है तो अभी कई दुकानों पर नाम नहीं लिखे जा सके हैं। पुलिस के दबाव में कुछ जगह अनुपालन तो शुरू हो गया, लेकिन अभी 90 फीसदी काशी अछूती है। दुकानदारों ने लगाया पोस्टर और बैनर काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की दुकानों पर रविवार शाम दुकानदारों ने अपने नाम के पोस्टर और स्टिकर लगा लिए। इन दुकानों का संचालन करने वालों ने उस पर दुकान के नाम और प्रोपराइटर का नाम भी लिखा। सबसे पहले ललित माला फूल वाले ने अपनी दुकान के बाहर बैनर लगाया फिर राजू फूल वाले ने होर्डिंग का बोर्ड लगाया। हालांकि गेट नंबर 4 की कुछ दुकानों पर पहले से ही नाम लिखा है। इसके अलावा कई दुकानदारों ने बोर्ड बनने का आर्डर दिया है जिसे सोमवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस ने भी सभी को जल्द नाम लिखने की चेतावनी दी है। दुकानों सीपी समेत अधिकारियों की निगाहें काशी विश्वनाथ मंदिर और क्षेत्र में चक्रमण करने निकले अधिकारियों की नजर फूल-माला और प्रसाद की दुकानों पर लगी रही। पुलिस कमिश्नर समेत सभी अधिकारी दुकानों पर लगे नाम और बैनर को पढ़ते नजर आए। हालांकि, किसी ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। लेकिन उनका आशय दुकान पर सही नाम पता से था। नाम पढ़कर खरीदारी का हिन्दू और मुस्लिम-अलीमुद्दीन अलीमुद्दीन अख्तर ने कहा कि दुकानदार का नाम तो प्रशासन के पास है लेकिन खुलेआम इसे दिखाने का मतलब है कि यहां से माल लें और वहां से ना लें। जातिवाद-धर्मवाद फैलाकर एक दूसरे से अलग करना चाहते हैं। इस आदेश से देश बटेगा और इस आदेश का असर खराब पड़ेगा। मुस्लिम समाज इस फैसले को गलत नजरिए से ले रहा है, इससे लोग अब नाम पढ़कर सामग्री खरीदेंगे। हिन्दू अब मुस्लिम के यहां नहीं जाएगा और मुस्लिम ग्राहक हिन्दू से दूर भागेंगे। वहीं जातिगत आधार पर भी खरीदारी करेंगे जिससे बेरोजगारी के अलावा असंतुलन भी बनेगा। इराम खान बोले-हम लगाते हैं हर हर महादेव का जयघोष दुकानदार इराम खान ने बताया कि सरकार का यह आदेश ठीक नहीं है, यह एक दूसरे को बांटने का फैसला है। इससे दूरियां बन जा रही है, अब लोग नाम पूछकर सामान खरीदेंगे। हमारी काशी और धर्म किसी को आपस में बैर रखना नहीं सिखाते हैं। हमने बचपन से देखते आ रहे हैं कि सब साथ रहते हैं, आदेश से मैसेज गलत गया है कि यह फैसला अच्छा नहीं है। हम हमेशा हर हर महादेव कहते थे और आज भी हर हर महादेव कहते हैं। भगवान तो भगवान हैं हमें उनका जयघोष करने में कोई दिक्कत नहीं है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें मुजफ्फरनगर में मुस्लिम कारीगरों को छुट्टी पर भेजा:पुलिस वालों ने कहा कि बड़े अक्षरों में नाम लिखो, ठेलों पर लिखा-शहजाद, आरिफ फल वाले योगी सरकार ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश जारी किया। सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। इस बार आदेश को अमल में लाने की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हुई। ऐसा क्यों? इसकी पड़ताल करने हम ग्राउंड पर पहुंचे। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मैक्लोडगंज में हर महीने 40 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग:बौद्ध संस्थान में बड़ा घोटाला, विदेशियों के दस्तावेज बनाने में हो रहा काले धन का इस्तेमाल
मैक्लोडगंज में हर महीने 40 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग:बौद्ध संस्थान में बड़ा घोटाला, विदेशियों के दस्तावेज बनाने में हो रहा काले धन का इस्तेमाल कांगड़ा जिले में धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में स्थित एक तिब्बती बौद्ध संस्थान में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जांच में पता चला है कि संस्थान हर महीने चार कोर्स आयोजित करता है, जिनमें प्रति कोर्स 30-40 विदेशी पर्यटक भाग लेते हैं। प्रत्येक कोर्स से संस्थान को 1 से 1.5 लाख रुपए की नकद आय होती है। लेकिन यह राशि $20 हजार डॉलर से $30 हजार डॉलर में बदलकर बैंक में जमा की जाती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संस्थान के खातों में वास्तविक संख्या से कहीं अधिक लोगों की एंट्री दिखाई जाती है। जहां वास्तविक प्रतिभागी 30-40 होते हैं, वहां रिकॉर्ड में 120-130 लोगों की एंट्री की जाती है, जिनमें से 80-90 नाम फर्जी होते हैं। इस तरह हर महीने लगभग 30-40 लाख रुपए का काला धन वैध किया जा रहा है। गंभीर चिंता का विषय यह है कि इस अवैध धन का इस्तेमाल विदेशी तिब्बतियों के लिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज बनवाने में किया जा रहा है। इस पूरे मामले ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। संस्थान के पास नियमित रूप से चीनी, अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर की उपलब्धता भी जांच का विषय बन गई है। एक महीने पहले ही मैक्लोडगंज में विदेशी करेंसी का अवैध धंधा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिससे 65 लाख रुपए से अधिक की विदेशी करेंसी बरामद की गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरोपी जितेंद्र कुमार, पंजाब के गुरु रामदास नगर, जिला मोगा के निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने जितेंद्र कुमार से 59,970 यूएस डॉलर (लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए), 1300 कनाडा डॉलर (लगभग 76,804 रुपए), 565 इंग्लिश पाउंड (लगभग 60,025.6 रुपए), 1261 कुवैती दीनार (लगभग 3,47,790.86 रुपए) और 10,800 यूरो (लगभग 9,56,796.43 रुपए) बरामद कर जब्त किए थे। हालांकि, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसके अलावा 7 नवंबर को, धर्मशाला पुलिस ने गमरू निवासी राकेश कुमार को दिल्ली से धर्मशाला ट्रिप तारा वॉल्वो बस से 40 लाख रुपए नकद और ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया था।
भिवानी में टैक्सी ड्राइवर ने किया सुसाइड:फांसी पर लटका मिला शव, पत्नी बेटे से मिलने गई थी गुरुग्राम
भिवानी में टैक्सी ड्राइवर ने किया सुसाइड:फांसी पर लटका मिला शव, पत्नी बेटे से मिलने गई थी गुरुग्राम भिवानी में एक टैक्सी ड्राइवर ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ड्राइवर का शव फंदे पर लटका मिला। घटना के वक्त मृतक की पत्नी अपने बेटे से मिलने गुरुग्राम गई थी। उसके आने के बाद शाम को शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। भिवानी के गांव दिनोद निवासी रमेश ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का 50 वर्षीय कृष्ण टैक्सी ड्राइवर था। उसके तीन बच्चे हैं, दो लड़की व एक लड़का। दोनों लड़कियों की शादी की हुई है। लड़का दीपक गुरुग्राम में कंपनी में नौकरी करता है। तीन दिन से कृष्ण की पत्नी सुनीता अपने बेटे दीपक से मिलने गुरुग्राम गई हुई थी। छोटे भाई की पत्नी ने फंदे पर लटका देखा पीछे घर पर कृष्ण की मां सावित्री देवी, छोटा भाई सोनू, सोनू की पत्नी नीतू व उसके बच्चे थे। छोटे भाई की पत्नी नीतू आज सुबह ऊपर छत पर अपने बच्चों को नहलाने गई तो जेठ कृष्ण फंदे पर लटका मिला। छत पर बने कमरे का दरवाजा बंद था। दीवार में बने छेद से वह फंदे पर लटका दिखाई दिया तो अपने पति व सास को बुलाकर लाई। बाद में कृष्ण की पत्नी व बेटे को गुरुग्राम से बुलाया गया। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आज शाम को भिवानी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
दिल्ली का ‘वीमेन थीफ गैंग’, पुलिस के लिए बन चुका था सिरदर्द, रंगे हाथ गिरफ्तार
दिल्ली का ‘वीमेन थीफ गैंग’, पुलिस के लिए बन चुका था सिरदर्द, रंगे हाथ गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime:</strong> दिल्ली पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका “वूमेन थीफ गैंग” पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. दिल्ली पुलिस ने इस गैंग की चार महिला चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी देर रात उस वक्त लगी जब शकरपुर थाने की पुलिस नाईट पेट्रोलिंग पर थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पेट्रोलिंग के दौरान एक बिल्डिंग में से आवाज सुनाई देने पर पुलिस ने बिल्डिंग की चेकिंग करी तो लंबे समय से तलाश चारों महिला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लैपटॉप की दुकान से कर रही थी चोरी</strong><br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिला चोरों का ये गैंग एक लैपटॉप की दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था. इस दुकान में कुछ दिनों पहले ही शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. जिसके कारण करीब 3 से 4 हजार लैपटॉप जल गए थे. दुकान के अंदर बड़ी संख्या में जले हुए लैपटॉप और मेटल से जुड़ा सामान भरा हुआ था. जिन्हें यह सफेद कट्टों में भरकर चोरी कर रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई वारदातों में सीसीटीवी कैमरों में हुई थी कैद</strong><br />पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस तरह की महिला चोरों के कई गैंग राजधानी में सक्रिय है जो देर रात को मार्केट में घुसकर दुकानों को अपना निशाना बनाती हैं. यह गैंग बेहद शातिर तरीके से दुकानों के शटर को हल्का सा ऊपर खींचता है और फिर इस गैंग की एक महिला सदस्य अंदर घुसकर सारा सामान साफ कर देती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस तरह की कई वारदातें सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है . पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पिछले दूसरे मामलों के बारे में पता लगाने में जुटी है जिनमे ये शामिल थी. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने पर विवाद, यूजर्स ने लगा दी क्लास” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/meesho-online-shopping-platform-faces-backlash-over-gangster-lawrence-bishnoi-t-shirts-selling-ann-2817308″ target=”_self”>लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने पर विवाद, यूजर्स ने लगा दी क्लास</a></strong></p>