<p>बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.</p> <p>बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देवास प्राधिकरण ने हेरफेर कर करोड़ों में बेची सरकारी जमीन, अब लोकायुक्त पुलिस ने कसा शिकंजा
Related Posts
भिवानी में शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट बरामद; कल से था लापता, पशुचारकों को पेड़ से लटकता मिला शव
भिवानी में शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट बरामद; कल से था लापता, पशुचारकों को पेड़ से लटकता मिला शव भिवानी में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक ने शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालत में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका शव भिवानी के तिगड़ाना मोड़ पर खेतों में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान कस्बा कलानौर निवासी सुरेन्द्र(55) के रूप में हुई है। वह भिवानी शिक्षा बोर्ड में अधीक्षक के पद पर कार्यरत था। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते कल से था लापता सुरेन्द्र कल घर से लापता हुआ था। परिजन उसे कल से ही तलाश कर रहे थे। शुक्रवार शाम को तिगड़ाना के पास खेतों में पशु चराने आए कुछ लोगों ने नीम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ देखा। उन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसआई राधेश्याम घटना स्थल पर पहुंचे। छानबीन की तो उसकी पहचान कलानौर निवासी सुरेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस को उसकी आई-20 कार घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिली। सुसाइड से पहले पी शराब वहां पर पेड़ के पास एक बाल्टी ,शराब की बोतल एक गिलास भी पड़ा हुआ मिला। अनुमान है कि सुसाइड करने से पहले सुरेन्द्र ने शराब पी होगी। दो पेज का मिला सुसाइड नोट पुलिस को मृतक के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में उसने कुछ लोगों को उसे आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि पुलिस या परिजन अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मृतक के दो बेटे हैं।
राजस्थान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, कितने नंबर पर हैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट?
राजस्थान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, कितने नंबर पर हैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट? <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Politics:</strong> राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 नेताओं की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें ज्यादातर पूर्व दिग्गज नेता और सांसद के साथ विधायक शामिल हैं. कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक को जगह मिली है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों को चौथे और पांचवें स्थान पर रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी लिस्ट में पहला स्थान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिला है. कांग्रेस सभी सात सीटों पर उपचुनाव अकेले लड़ रही है. इस उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. जातिगत समीकरण को साधते हुए कांग्रेस ने सभी सीटों पर तैयारी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये नाम हैं शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह, चिरंजीव राव, ऋतिक मकवाना, पूनम पासवान, सीपी जोशी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, रामलाल जाट, सांसद बृजेश सिंह ओला, अशोक चांदना, अर्जुन बामनिया, हरिमोहन शर्मा, राहुल कस्वां, हरीश मीना, मुरारीलाल मीणा, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव, उम्मेदाराम बेनीवाल, रामकेश मीणा, रफीक खान, उदयलाल आंजना, गोविंद राम मेघवाल, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, मांगीलाल गरासिया, सुखराम बिश्नोई, मनोज मेघवाल, रोहित बोहरा, हाकम अली और पूसाराम गोदारा को लिस्ट में जगह मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सीटों पर है उपचुनाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान की देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, सलूंबर, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ये वो सीट हैं जिसमें से ज्यादातर कांग्रेस की है. इसलिये कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. दो सीट पर कांग्रेस ने दिग्गज नेताओ के बेटों को उतारा है तो बाकी पर नए चेहरे को मौक़ा दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”विलुप्ति की कगार पर पहुंचे बस्टर्ड पक्षी को विज्ञान का वरदान, कृत्रिम गर्भाधान से चूजे का जन्म” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/the-great-indian-bustard-gives-birth-through-artificial-insemination-informed-bhajan-lal-sharma-2810622″ target=”_self”>विलुप्ति की कगार पर पहुंचे बस्टर्ड पक्षी को विज्ञान का वरदान, कृत्रिम गर्भाधान से चूजे का जन्म</a></strong></p>
पानीपत में बिजली कटौती से किसान परेशान:समय पर पानी नहीं मिलने से सूख रही धान; 4 घंटे विद्युत का रात भर इंतजार
पानीपत में बिजली कटौती से किसान परेशान:समय पर पानी नहीं मिलने से सूख रही धान; 4 घंटे विद्युत का रात भर इंतजार पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी और बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी। छाजपुर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है। ग्रामीण राजेश,बलकार, नरेश, मोहन, नर सिंह, संदीप, सुनील, मेहरबान, नरेश, महेश, बलवान आदि ने कहा कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही हैं। जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घण्टे ही आ रही है। बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी नहीं मिलने से सूख रही धान किसानों ने कहा कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है। बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है। धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है। जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है। खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है। धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है। मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है। कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी मंहगा पड़ रहा है। अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। शेड्यूल अनुसार दी जा रही बिजली एसडीओ बापौली परमिन्द्र सिंह और छाजपुर एसडीओ यतेन्द्र कटारा से बिजली कटौती को लेकर बता की गई। तो उन्होंने कहा कि पीछे से जितनी बिजली आ रही है। उसे शेड्यूल अनुसार क्षेत्र में बराबर बांट कर दिया जा रहा है। बरसात होते ही बिजली बढ जाएगी।