<p>बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.</p> <p>बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देवास प्राधिकरण ने हेरफेर कर करोड़ों में बेची सरकारी जमीन, अब लोकायुक्त पुलिस ने कसा शिकंजा
Related Posts
रोहतक में 33-केवी लाइन की केबल चोरी:6 घंटे बाधित रही बिजली, आरोपी को भी करंट लगने की आशंका, चलती सप्लाई में वारदात
रोहतक में 33-केवी लाइन की केबल चोरी:6 घंटे बाधित रही बिजली, आरोपी को भी करंट लगने की आशंका, चलती सप्लाई में वारदात रोहतक के सांपला में रविवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच बिजली विभाग की 33 केवी फीडर केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। जब चलती केबल को काटने का प्रयास किया गया तो उसमें फाल्ट आ गया, जिसकी सूचना बिजली निगम को मिली। फाल्ट के कारण पूरे सांपला शहर, नया बांस गांव, लाइनपार व औद्योगिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब 6 घंटे तक बाधित रही। इसका पता चलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को ठीक करना शुरू किया। सांपला सब डिवीजन के SDO जोगेंद्र मोर ने सांपला थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 14 जुलाई की रात को लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच में बिजली की केबल चोरी का मामला सामने आया है। रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर 132 केवी आसंडा पावर हाउस से 33 केवी सांपला फीडर की ब्रेकडाउन की खबर सांपला स्टाफ को मिली। इसके बाद पाया कि परशुराम भवन के पास दिल्ली-रोहतक रोड पर चोरों द्वारा करीब 15 मीटर की 33केवी की केबल चोरी की गई है। सांपला, नया बांस व लाइनपार एरिया की बिजली बाधित
इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ जोगेंद्र मोर मौके पर पहुंचे और जांच की। यहां से 15 मीटर की केबल चोरी हो रखी थी। एक चालू 33केवी लाइन की केबल पर ब्लेड से काटने की कोशिश की गई है। जिसकी वजह से लाइन में फाल्ट हो गया और लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिसके कारण पूरा सांपला, नया बांस, लाइनपार की सप्लाई बाधित रही। वहीं फाल्ट के कारण चोरी करने वाला व्यक्ति के भी झुलसने की आशंका है। आरोपी चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। बिजली सप्लाई की चलती लाइन काटने पर फाल्ट
बिजली निगम द्वारा सांपला फीडर की दिल्ली रोहतक हाईवे के नीचे से 5 केबल गुजरी हुई है। जिनमें से 3 केबल में से सप्लाई चालू रहती है। वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए 2 लाइन स्पेयर में रखी हुई हैं। आरोपी चोर ने इस केबल को काटने का प्रयास किया। पहली केबल काटी उसमें से बिजली की सप्लाई नहीं थी। लेकिन दूसरी केबल काटी तो उसमें से सप्लाई थी। इसलिए फाल्ट के कारण ब्लेड भी टूट गई, जिसके टूकड़े मौके पर मिले हैं। अनुमान यह भी है कि आरोपी को भी करंट लगा होगा।
हिमाचल प्रदेश में थमा बारिश का दौर:एक सप्ताह तक मौसम रहेगा साफ, मानसून सीजन में लाहौल स्पीति में सबसे कम बरसात
हिमाचल प्रदेश में थमा बारिश का दौर:एक सप्ताह तक मौसम रहेगा साफ, मानसून सीजन में लाहौल स्पीति में सबसे कम बरसात हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है । मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पूरे प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम स्थानों पर बारिश ना होने की संभावना है। पूरे मानसून सीजन में पूरे प्रदेश के 2 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम IMD के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में बारिश नहीं होने के आसार है। IMD का पूर्वानुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। बारिश को लेकर किसी आगामी एक सप्ताह तक किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में अचानक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। परन्तु अधिकतर स्थानों में मौसम साफ बना रहेगा। कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश हुई है। IMD के अनुसार कांगड़ा में 1487 मिली मीटर, वहीं लाहौल स्पीति में महज 86 .7 मिली मीटर बारिश हुई है। हालांकि दोनों जगह ही सामान्य से कम बारिश हुई है। शिमला को छोड़कर सभी जिलों में अब तक तक सामान्य से कम हुई है। इस बार 2 जिलों को छोड़ बाकी जगह सामान्य से कम बारिश हुई है। पूरे हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 1 जून से लेकर 8 सितंबर तक 21 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है।
MP में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, CM मोहन यादव के गृह जिले में कितना भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव?
MP में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, CM मोहन यादव के गृह जिले में कितना भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव? MP में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, CM मोहन यादव के गृह जिले में कितना भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव?