<p>बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.</p> <p>बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहाँ के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देवास प्राधिकरण ने हेरफेर कर करोड़ों में बेची सरकारी जमीन, अब लोकायुक्त पुलिस ने कसा शिकंजा
Related Posts
जयहिंद सेना सुप्रीमो का बड़ा बयान:कहा- आतंकी अफजल गुरु की बहन बनी दिल्ली की सीएम, सौरभ या राखी को बनाना था मुख्यमंत्री
जयहिंद सेना सुप्रीमो का बड़ा बयान:कहा- आतंकी अफजल गुरु की बहन बनी दिल्ली की सीएम, सौरभ या राखी को बनाना था मुख्यमंत्री जयहिंद सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने रोहतक में मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते हुए विवादित बयान दिया। नवीन जयहिंद ने कहा कि आतंकी अफजल गुरु की बहन आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं। नवीन जयहिंद ने कहा कि आतंकी अफजल गुरु के पक्ष में राष्ट्रपति के पास आतिशी के माता-पिता ने दया याचिका लगाई थी। आज उसे ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीएम बना दिया है। आतिशी का अन्ना आंदोलन से भी कुछ लेना-देना नहीं हैं। अन्ना आंदोलन में सक्रिय रहने वाले सौरभ भरद्वाज और राखी बिड़लान को भी मुख्यमंत्री नहीं बनाया। जयहिंद ने कहा कि इससे अच्छा तो अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को ही मुख्यमंत्री बना देते। कम से कम सुनीता केजरीवाल के माता-पिता ने किसी आतंकी को बचाने के लिए कोर्ट में याचिका तो नहीं लगाई। साथ ही अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे इतना ही त्याग करना चाहते हैं तो 10 साल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे अपने पद से इस्तीफा दें। अब सीएम पद छोड़ने का कारण यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वह एक चपरासी बनकर रह गया है। जयहिंद ने दावा किया कि आने वाले समय अब अरविंद केजरीवाल सीएम भी नहीं बनेगा। हरियाणा में आएं, जनता क्या चाहती है, बता देगी नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल के बयान (अगर जनता चाहेगी और जिताएगी तो दोबारा मुख्यमंत्री बनकर ही कुर्सी पर बैठूंगा) पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह बयान तो लोकसभा चुनाव से पहले भी दिया था। उस समय दिल्ली की जनता ने सभी सातों सीटों पर हराने का काम किया। अगर जनता पर ही फैसला छोड़ता है तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी खड़े हैं। वे हरियाणा में आएं और यहां सीएम बनने की घोषणा करें। जनता अपने आप बता देगी कि वह अरविंद केजरीवाल को क्या मानती है।
JMM ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बगावत करने वाले चमरा लिंडा को दिया टिकट
JMM ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बगावत करने वाले चमरा लिंडा को दिया टिकट <p style=”text-align: justify;”>झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार (23 अक्टूबर) को जारी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. चमरा लिंडा को बिशुनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. चमरा लिंडा ने बीते <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बगावत करते हुए लोहरदगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चमरा लिंडा पर कार्रवाई करते हुए जेएमएम ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया था. लेकिन अब विधानसभा चुनाव में फिर से उनपर भरोसा जताया है. महागठबंधन में लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी. चमरा लिंडा तीसरे नंबर पर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तीसरी लिस्ट में चमरा लिंडा के अलावे गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खुंटी से स्नेहलता कन्डूलना और सिसई से जिगा सुसारण होरो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
साइबर फ्रॉड: इस साल अब तक 75 केस, करोड़ों में पहुंची ठगी की रकम
साइबर फ्रॉड: इस साल अब तक 75 केस, करोड़ों में पहुंची ठगी की रकम भास्कर न्यूज | यमुनानगर डिजिटल युग में साइबर ठग लोगों के के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई पर नजर गड़ाए हुए हैं। रोजाना नए-नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। कम पढ़े लिखे ही नहीं, अधिकारी भी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। कब, कौन और कैसे इनका शिकार हो जाए, कहना मुश्किल है। अकेले साइबर थाने में इस साल शुक्रवार तक दर्ज हुए 75 मुकदमों में ठगी की रकम करोड़ों में पहुंच चुकी है। गनीमत रही कि साइबर विशेषज्ञों की कोशिश से इसमें करीब एक करोड़ की रकम को पुलिस प्रयास कर होल्ड करवा चुकी है और कई लाख रुपए वापस भी दिलवा चुकी है। बाकी रकम साइबर ठग हजम कर गए। बता दें कि इन दिनों सीबीआई, ईडी के नाम पर डिजिटल अरेस्ट और ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठग ठगी कर रहे हैं। सवाल : साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सबसे ज्यादा क्या सावधानी बरतें। जवाब: साइबर ठगी से बचने के लिए सबसे पहले तो लोगों को ही सजग होना पड़ेगा। अनजान को फोन पर पर्सनल जानकारी न दें। सवाल : यदि ठग ऑनलाइन कैश ट्रांसफर करा लें तो सर्वप्रथम क्या करें। जवाब: किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं और तत्काल पुलिस की मदद लें। सवाल : क्या पुलिस डिजिटल गिरफ्तार भी करती है, क्योंकि आज कल इसी तरह का भय दिखा कर ठगी हो रही है। जवाब: साइबर ठग इन दिनों डिजिटल गिरफ्तारी दिखा कर ठगी के नए फार्मूले पर काम कर रहे हैं। जबकि पुलिस ऐसा कभी नहीं करती है। सवाल : क्या बैंक या अन्य एजेंसी फोन पर पर्सनल जानकारी ले सकती है। जवाब: बैंक की ओर से बात-बार जागरूक करने के लिए वीडियो मैसेज हों या फिर टैक्स मैसेज भेजकर बताती रहती है कि बैंक कभी भी मोबाइल नंबर से कॉल कर जानकारी नहीं लेता है। सेक्टर 17 के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने ने बताया कि आपके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है। जिसमें पांच एक्सपायरी पासपोर्ट, तीन डेबिट कार्ड, लैपटॉप, कुछ डॉलर है, जो गैर कानूनी है। ये सुनकर अनिल कुमार घबरा गए। जिसके बाद ठग ने उन्हें अपनी बातों में बहलाकर उनसे 87 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। अनिल कुमार के दामाद हरियाणा की ही एक जेल में डीएसपी हैं। जीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार को वाट्सएप कॉल कर उनके अधिवक्ता बेटे की गिरफ्तारी होने की बात बताकर फर्जी सीबीआई टीम ने ऑनलाइन 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। घटना चार सितंबर की है। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया था। हालांकि जब विजय को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इस पर लखनऊ की एक बैंक के अकाउंट से पैसे निकाले जाने से पहले ही उसे होल्ड करा दिया गया। अब रकम की सुपुर्दगी के लिए विजय ने कोर्ट की शरण ली है। अब कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जिसके नाम पर ठगी का यह खेल ना खेला गया हो। पुलिस से लेकर सरकार तक साइबर के बढ़ते अपराधों को लेकर चिंतित है। इसके लिए तो तीन साल पहले हरियाणा के अन्य जिलों की तर्ज पर ही यहां भी साइबर थाना खोला गया। जिले में चल रहे साइबर क्राइम थाने की बात करें तो रोजमर्रा ट्रेडिंग और डिजिटल अरेस्ट के नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं। इस साल थाने में अब तक 75 साइबर ठगी से जुड़े केस दर्ज हुए हैं। इनमें एक अनुमान के मुताबिक करीब दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि की हेराफेरी की गई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस दावा करती है कि इसमें से करीब एक करोड़ रुपए साइबर ठगों की जेब से बाहर निकाल कर होल्ड कराए हैं। ठगों का नाता सैकड़ों किलोमीटर दूर तमिलनाडु, कोलकाता, झारखंड, बिहार आदि राज्यों से जुड़ा था। अधिकांश बैंक खाते फर्जी आईडी पर खुले होने के कारण पुलिस के साइबर विशेषज्ञ रकम तो होल्ड कराने में सफल रहे, लेकिन ठगों तक नहीं पहुंच पाए।