जयपुर (राजस्थान) के युवक मोहम्मद रज़ी की ओर से सोशल मीडिया पर ताजियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामला में अयोध्या की ताजियादारान कमेटी मे भारी आक्रोश है। कमेटी के पदाधिकारियों ने युवक के खिलाफ नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। कमेटी के नेताओं ने कहा है कि देश व दुनिया के करोड़ों ताजियादारानों की भावनाओं को आहत किया गया है। यह व्यक्ति आतंकी सोच रखता है, इसके इस बयान से देश में अमन चैन व दंगा भड़काने की नीयत जाहिर होती है। इसको लेकर ताजियादारों में आक्रोश है और आरोपी युवक मोहम्मद रज़ी एफआईआर.दर्ज की जाए। पुलिस से इस मामले की शिकायत करने वाले प्रमुख लोगों में ताजियादारान कमेटी अध्यक्ष के एडवाकेट सैयद हैदर मेंहदी,मोनू मिर्जा सचिव, अशफ़ाक हुसैन ज़िया संयोजक,मिर्जा सादिक हुसैन,उपाध्यक्ष वसीम हैदर जीग्गु, साहब मिर्ज़ा रशीद हुसैन साहब,अफजल अहमद,तवील अब्बास चाँद भाई,रज़ा साहब आदि मौजूद रहे। जयपुर (राजस्थान) के युवक मोहम्मद रज़ी की ओर से सोशल मीडिया पर ताजियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामला में अयोध्या की ताजियादारान कमेटी मे भारी आक्रोश है। कमेटी के पदाधिकारियों ने युवक के खिलाफ नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। कमेटी के नेताओं ने कहा है कि देश व दुनिया के करोड़ों ताजियादारानों की भावनाओं को आहत किया गया है। यह व्यक्ति आतंकी सोच रखता है, इसके इस बयान से देश में अमन चैन व दंगा भड़काने की नीयत जाहिर होती है। इसको लेकर ताजियादारों में आक्रोश है और आरोपी युवक मोहम्मद रज़ी एफआईआर.दर्ज की जाए। पुलिस से इस मामले की शिकायत करने वाले प्रमुख लोगों में ताजियादारान कमेटी अध्यक्ष के एडवाकेट सैयद हैदर मेंहदी,मोनू मिर्जा सचिव, अशफ़ाक हुसैन ज़िया संयोजक,मिर्जा सादिक हुसैन,उपाध्यक्ष वसीम हैदर जीग्गु, साहब मिर्ज़ा रशीद हुसैन साहब,अफजल अहमद,तवील अब्बास चाँद भाई,रज़ा साहब आदि मौजूद रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में बच्चों ने रची अपहरण की झूठी कहानी:स्कूल से बंक मारकर गए घूमने, पकड़े जाने पर पुलिस को बताया सच
फरीदाबाद में बच्चों ने रची अपहरण की झूठी कहानी:स्कूल से बंक मारकर गए घूमने, पकड़े जाने पर पुलिस को बताया सच फरीदाबाद जिले में दो बच्चों ने आने अपहरण की झूठ कहानी बनाई और परिजनों को बोल दिया की स्कूल की छुट्टी के बाद उन्हें किसी ने किडनैप कर लिया। जबकि बच्चे टाउन पार्क घूमने गए थे। बड़ौली गांव निवासी दोनों बच्चों ने अपने दो अन्य साथी के अपहरण की कहानी अभिभावकों को बताई तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। चार बच्चों के अपहरण की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी एक्टिव हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चों से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताई गई अपहरण की कहानी झूठ बताई। स्कूल की छुट्टी के बाद हुए गायब बड़ौली गांव निवासी नरेश और रणवीर दोनों भाई तीसरी और पांचवी कक्षा में पढ़ते हैं। दोनों को रोज अभिभावक स्कूल छोड़ने जाते हैं। छुट्टी के बाद दोनों बच्चे पैदल स्कूल के ही पास एक वर्कशॉप में पिता के पास पहुंच जाते हैं। लेकिन कल दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों बच्चे उसके पास नहीं पहुंचे। चार बच्चों के किडनैप होने की बनाई झूठी कहानी जब बच्चों के बारे में पता किया गया और वे नहीं मिले। जिसके बाद अभिभावकों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। इसी बीच दोनों बच्चे सेक्टर 12 टाउन पार्क में मिल गए। डर की वजह से दोनों बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ झूठ बोलते हुए कहा कि उन्हें और उनके साथ दो और बच्चों को किडनैप कर लिया गया था। लेकिन वह हाईवे पर रेड लाइट पर गाड़ी रुकते ही वैन से कूद कर भाग गए। हालांकि अब पुलिस ने परिजनों और बच्चों को समझा कर उनके घर भेज दिया है।
‘एक एक्सीडेंटल सीएम…’, नायब सिंह सैनी के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा हमला
‘एक एक्सीडेंटल सीएम…’, नायब सिंह सैनी के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Randeep Singh Surjewala on Nayab Singh Saini:</strong> हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर जाति विशेष का नाम लेकर निशाना साधा, जिस पर सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए इसे दलित समुदाय का अपमान बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. जिन्हें PA व PS तक लगाने का अधिकार नहीं, क्योंकि अफ़सर से लेकर मंत्री तक की लिस्ट दिल्ली से आती है, वो बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गाली-गलौच कर रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, “मैंने सीधे सवाल पूछे कि किसान को 8 अक्टूबर से आज तक ₹3,100/क्विंटल धान भाव क्यों नहीं मिल रहा, जो वादा नायब सैनी व बीजेपी ने किया था? दूसरा सवाल किसान, आढ़ती, मंडी मज़दूर, राईसमिल मालिक की दुर्गति क्यों, ₹2,309/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, 2.5% आढ़त क्यों नहीं मिल रही?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>तीसरा सवाल NHM कर्मचारियों को लेकर था, जो निर्णय अगले दिन ही वापस लेना पड़ा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। <br /><br />जिन्हें PA व PS तक लगाने का अधिकार नहीं, क्योंकि अफ़सर से लेकर मंत्री तक की लिस्ट दिल्ली से आती है, वो बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गाली गलोच कर रहे हैं।<br /><br />मैंने सीधे सवाल पूछे… <a href=”https://t.co/Mty2lu2kdN”>pic.twitter.com/Mty2lu2kdN</a></p>
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) <a href=”https://twitter.com/rssurjewala/status/1852317479491584036?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 1, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘मुख्यमंत्री ने दलित समाज का अपमान किया’</strong><br />कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास इन बातों का जवाब नहीं तो वे उल-जलूल भाषा बोलकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं और अहंकारी टिप्पणी मुझपर भी कर रहे हैं. मुझे हरियाणा के दलित समाज पर फ्रक है गरीब हैं यहीं उनका कसूर हो सकता है, लेकिन दलित समाज के बगैर हरियाणा के संस्कार और संस्कृति नहीं चल सकती. दलित समाज का अपमान कर नायब सिंह सैनी क्या साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब तक गरीब, मंडी मजदूर, आढ़ती, मिल मालिक, राइस मिलर उनके साथ अन्याय होता रहेगा तब तक मैं आवाज उठाता रहूंगा और मुख्यमंत्री अगर हरियाणा के लोगों की आवाज उठाने को किसी दलित जाति का काम मानते है तो मैं इसे फ्रक मानता हूं. इसे अपने लिए इज्जत मानता हूं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘CM सैनी अहंकार की भाषा में बात करते हैं’</strong><br />सुरजेवाला ने कहा सीएम सैनी पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि अहंकार की कुर्सी से वापस आईए आपको तो चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाने का अधिकार भी नहीं. एक दिन लगाते है दूसरे दिन उतारते हैं और फिर भी अहंकार की भाषा में बात करते हैं. नायब सिंह सैनी आपने चुनाव जीता है लेकिन लोगों के प्रति जवाबदेही खत्म नहीं हुई. हम जवाब मांगते रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Stubble Burning: ‘पराली जलाना किसानों की…’, किसान नेता लखविंदर औलाख ने सरकार से की ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-stubble-burning-farmer-leader-lakhwinder-aulakh-reaction-on-stubble-burning-2814531″ target=”_blank” rel=”noopener”>Stubble Burning: ‘पराली जलाना किसानों की…’, किसान नेता लखविंदर औलाख ने सरकार से की ये मांग</a></strong></p>
अबोहर में इलेक्ट्रिक शॉप से हजारों की चोरी:अलमारियां और शीशे के गेट तोड़े, गल्ले से नकदी चोरी कर ले गए चोर
अबोहर में इलेक्ट्रिक शॉप से हजारों की चोरी:अलमारियां और शीशे के गेट तोड़े, गल्ले से नकदी चोरी कर ले गए चोर अबोहर में बीती रात गौशाला रोड़ पर स्थित इनवर्टर-बैटरी की दुकान में चोरों ने गेट, गल्ले और अलमारियां तोडक़र हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली, लेकिन तोड़फोड़ करने से दुकानदार का अधिक नुकसान हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी देते हुए गली नंबर 16 के सामने स्थित जैन इलेक्ट्रिक के संचालक अमन जैन ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान पर आए तो गल्ला और अलमारी टूटे हुए पड़े थे। इसके बाद वे दूसरी मंजिल पर चल रहे कंप्यूटर सेंटर पर गए, वहां भी गल्ले और अलमारी टूटी हुई थी। तीसरी मंजिल पर जाने वाली सीढिय़ों पर लगा शीशे का गेट भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके गल्ले से करीब 6-7 हजार रुपए की नकदी चोरी की है, जबकि तोडफ़ोड़ में उनका काफी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अमन जैन ने बताया कि नशेडिय़ों ने नशे की आपूर्ति के लिए इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि चोरों ने कंप्यूटर सेंटर में रखे कंप्यूटर और लेपटॉप आदि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।