हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति ने कार न लाने पर तलाक की धमकी दी। वहीं ससुर ने रेप करने की कोशिश की। महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु वर्ष 2012 में हुई थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां ने ही उसकी शादी की। उसकी शादी 20 जून 2013 को राजस्थान के जयपुर निवासी एक युवक से की थी। शादी के बाद उसके एक बेटा है। शादी में मां ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही और दहेज की मांग की। पति बोला- बाइक तक नहीं दी मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। शादी के 10 दिन बाद ही पति ने मुझसे कहा कि मेरे 3 भाइयों की शादी में कार आई थी, मैं इतनी पढ़ाई लिखाई कर रहा था। इसके बाद भी तेरी मां ने मुझे बाइक तक नहीं दी। मैं एमए, बीएड, ईएनटी डिग्री धारक हूं। स्विफ्ट कार लाकर दे, ताकि मेरा भी मान-सम्मान समाज में बढ़े। जब मैंने कहा कि मैं स्विफ्ट कार नहीं ला सकती तो पति ने कहा कार नहीं ला सकती तो मुझे तलाक दे दो। सास बोली- घर नहीं बसने दूंगी महिला ने कहा कि मेरी सास का कहना है कि तू मुझे सोने की 4 अंगूठियां लाकर दे, नहीं तो मैं तेरा घर बसने नहीं दूंगी। पति निर्वस्त्र कर उसे कमरे में बंद कर देता और भूखी प्यासी रखता। ससुर ने भी रेप करने की कोशिश की। उसे व उसके बेटे को घर से निकाल दिया है। हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति ने कार न लाने पर तलाक की धमकी दी। वहीं ससुर ने रेप करने की कोशिश की। महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु वर्ष 2012 में हुई थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां ने ही उसकी शादी की। उसकी शादी 20 जून 2013 को राजस्थान के जयपुर निवासी एक युवक से की थी। शादी के बाद उसके एक बेटा है। शादी में मां ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही और दहेज की मांग की। पति बोला- बाइक तक नहीं दी मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। शादी के 10 दिन बाद ही पति ने मुझसे कहा कि मेरे 3 भाइयों की शादी में कार आई थी, मैं इतनी पढ़ाई लिखाई कर रहा था। इसके बाद भी तेरी मां ने मुझे बाइक तक नहीं दी। मैं एमए, बीएड, ईएनटी डिग्री धारक हूं। स्विफ्ट कार लाकर दे, ताकि मेरा भी मान-सम्मान समाज में बढ़े। जब मैंने कहा कि मैं स्विफ्ट कार नहीं ला सकती तो पति ने कहा कार नहीं ला सकती तो मुझे तलाक दे दो। सास बोली- घर नहीं बसने दूंगी महिला ने कहा कि मेरी सास का कहना है कि तू मुझे सोने की 4 अंगूठियां लाकर दे, नहीं तो मैं तेरा घर बसने नहीं दूंगी। पति निर्वस्त्र कर उसे कमरे में बंद कर देता और भूखी प्यासी रखता। ससुर ने भी रेप करने की कोशिश की। उसे व उसके बेटे को घर से निकाल दिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में पंजाब की युवती से गैंगरेप:अनजान युवकों से लिफ्ट ली, किन्नुओं के बाग में ले गए; शराब-नशा खिलाया, नग्न हालत में भागी
हरियाणा में पंजाब की युवती से गैंगरेप:अनजान युवकों से लिफ्ट ली, किन्नुओं के बाग में ले गए; शराब-नशा खिलाया, नग्न हालत में भागी हरियाणा में पंजाबी की युवती को मानसा जाने के लिए अनजान युवकों से कार से लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई। कार सवार 28 साल की युवती को मानसा ले जाने के बजाय हिसार के आदमपुर में किन्नुओं के आग में ले गए। जहां 4 लोगों ने पहले उसे शराब पिलाई। फिर उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वह नग्न हालत में ही वहां से किसी तरह भाग निकली। पुलिस के मुताबिक 28 साल की युवती फतेहाबाद के रतिया में बुआ के पास रहती है। वह मानसा में बहन से मिलने के लिए जा रही थी। इस बारे में उसने मानसा पुलिस के पास जाकर शिकायत की। मानसा पुलिस ने जीरो FIR दर्ज की। जिसे हिसार की आदमपुर पुलिस को भेज दिया गया। यहां पुलिस ने रेप करने वाले 4 आरोपियों सागर, शेर सिंह, सलीम खान और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आज युवती की मेडिकल जांच कराएगी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ऑटो का इंतजार कर रही थी, कार ने मानसा का रास्ता पूछा, फिर लिफ्ट दी
पंजाब के मानसा जिले के बरेटा थाने में पुलिस को दिए बयान में मानसा जिले की 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 2-3 महीने से रतिया में अपनी बुआ के पास रह रही है। 28 जून को शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बहन से मिलने के लिए रतिया बस स्टैंड पर मानसा जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे युवकों ने शीशा नीचे कर उससे मानसा जाने का रास्ता पूछा। उसने रास्ता बताया और जब वे जाने लगे तो उन्होंने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है। जब उसने बताया कि वह अपनी बहन के पास मानसा जा रही है तो उन्होंने उसे यह कहकर कार में बैठा लिया कि वे उसे वहीं छोड़ देंगे। वह हिचक रही थी तो उन्होंने दबाव डालकर कार में बिठा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कार में 4 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने सीट एडजस्ट करने के बहाने उसे बीच में बैठा लिया। इसके बाद उसे मानसा की जगह किसी दूसरे रास्ते पर ले जाने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी
लड़की ने बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी एक न सुनी और उसे बंधक बनाकर आदमपुर ले गए और सागर व उसके साथियों ने उसे घर के एक कमरे में बंद करके उसके साथ रेप किया। वह चिल्लाती रह गई। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। रेप करने के कारण वह बेहोश हो गई। अगले दिन किन्नुओं के बाग में ले जाकर गैंगरेप किया
अगले दिन शाम को वे उसे जबरन बड़ी गाड़ी में बैठाकर भादरा-नोहर राजस्थान में किन्नू के बाग में ले गए। उसे वहां उतारकर पहले जबरन शराब पिलाई गई और बाद में कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में सागर, शेर सिंह और सलीम खान ने भी शराब पी और नशीला पदार्थ खाया। इसके बाद उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान सागर का नाना भी मौके पर उनके साथ था और उसने भी उसके साथ रेप किया। नग्न हालत में भागी, जानकार ने बुआ के घर छोड़ा
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। वह नग्न हालत में ही किसी तरह वहां से भाग निकली। उसने बुआ के लड़के को कॉल करनी चाही लेकिन उसका फोन नहीं लगा। इसलिए अपने भीखी मानसा में रहने वाले परिचित को कॉल किया। इसके बाद परिचित एक अन्य साथी के साथ आया और गाड़ी में उसे बुआ के घर छोड़ गया। उसके बाद उसने बुआ को पूरी बात बताई। उसके फाड़े कपड़े भी उसके पास ही थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी।
हिसार में किडनी में बाईपास-सर्जरी करने वाले ने खोला अस्पताल:डॉ. सिंगला को नेग्लिजेंस बोर्ड ने दोषी ठहराया, ऑपरेशन के दौरान यूरिन ब्लैडर डैमेज किया
हिसार में किडनी में बाईपास-सर्जरी करने वाले ने खोला अस्पताल:डॉ. सिंगला को नेग्लिजेंस बोर्ड ने दोषी ठहराया, ऑपरेशन के दौरान यूरिन ब्लैडर डैमेज किया हरियाणा में हिसार के डॉक्टर यशपाल सिंगला पर शिकंजा कस गया है। हरियाणा के मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि डॉक्टर यशपाल ने इलाज के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही की है। यह रिपोर्ट रोहतक पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के यूरोलॉजिस्ट डॉ. वीएस राठी की देखरेख में तैयार की गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि गलत इलाज करने वाले डॉक्टर यशपाल सिंगला ने अपना निजी अस्पताल खोल रखा है। डॉ. यशपाल ने सेक्टर 9-11 में माययाश नाम से अस्पताल खोला है। आपको बता दें कि साल 2018 में चरखी दादरी के अटेला गांव निवासी भूपेंद्र की शिकायत पर गीतांजलि अस्पताल हिसार के संचालक और सर्जन डॉ. यशपाल सिंगला के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। डॉक्टर यशपाल पर मरीज की जान खतरे में डालने और गलत ऑपरेशन करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इन डॉक्टरों ने की थी जांच नेग्लिजेंसी बोर्ड में हिसार सिविल अस्पताल के डॉ. राजीव डाबला, फिजिशियन डॉ. अजीत सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेपी नलवा, सिविल अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. विनोद, एनआईएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव समेत कुल 5 सदस्य शामिल थे। किडनी दिखाने आया था, बाईपास सर्जरी कर दी दरअसल, चरखी दादरी निवासी भूपेंद्र ने 2019 में हिसार सीएमओ को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मेरी बाईं किडनी में दर्द था। मैं डॉ. कमल किशोर की ओपीडी में भी गया था। यहां मेरे टेस्ट हुए। रिपोर्ट मिलने पर डॉ. कमल किशोर ने मुझे सर्जन डॉ. यशपाल के पास भेजा। इसके बाद डॉ. यशपाल ने सलाह दी कि आपकी हालत गंभीर है और आपको बाईपास सर्जरी करानी पड़ेगी। भूपेंद्र ने बताया कि जब उसका ऑपरेशन हुआ तो ऑपरेशन थियेटर में डॉ. यशपाल सिंगला ने मेरे साथ बदसलूकी की। ओटी रूम में ही उनका फोन बार-बार बज रहा था। ऑपरेशन करते समय मेरा यूरिन ब्लैडर डैमेज हो गया था। उन्होंने स्टेंट को वहीं छोड़ दिया। इसके बाद ब्लीडिंग शुरू हो गई। डॉक्टर लगातार खून चढ़ाते रहे और मुझे ब्लीडिंग होती रही। फिर ब्लीडिंग बंद हो गई क्योंकि खून का थक्का बन गया था। उसके बाद डॉ. कमल किशोर ने कहा कि आपका केस ज्यादा क्रिटिकल हो गया है और आपको गुरुग्राम या दिल्ली ले जाना पड़ेगा। गुरुग्राम में डॉक्टर ने बताया- केस बिगाड़ा
इसके बाद वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज कराने गया। मेरा केस देखते ही मेदांता के डॉक्टर राकेश ने कहा कि आपका केस तो बिगाड़ दिया गया है। डॉक्टर राकेश ने डॉ. यशपाल से बात कर कहा कि आपने मरीज की जान जोखिम में डाल दी। डॉ. राकेश ने ऑपरेशन कर करीब एक बाल्टी मेरे पेट से खून की गांठ की निकालीं। जब मेरा ऑपरेशन हुआ तो मैं बेरोजगार था। इलाज में करीब 20 लाख रुपए खर्च हो गए। इलाज में उसकी जमीन जायदाद सब बिक गए। इस पर प्रकार लड़ी लड़ाई
भूपेंद्र ने बताया कि मेरे इलाज में लापरवाही बरती गई। 2019 में उसने हिसार में सिविल सर्जन ऑफिस में शिकायत दी। सिविल सर्जन की जांच में सामने आया कि मेडिकल नेग्लिजेंसी हुई है। इसके बाद सिविल सर्जन ने रोहतक PGI को जांच के लिए लिखा। वहां के डॉक्टरों ने जांच की तो उन्होंने भी रिपोर्ट में माना की मेडिकल नेग्लिजेंसी हुई है। भूपेंद्र ने आगे बताया कि गीतांजली अस्पताल से अपनी मेडिकल हिस्ट्री लेने के लिए सीएम विंडो और बाद में RTI लगाई। इसके बाद उसे जाकर अपनी रिपोर्ट मिली। इसके बाद हिसार CMO ने हिसार SP को डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के बारे में पत्र लिख गया। जिसके बाद 6 बाद डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है।
गुरुग्राम में पति ने की पत्नी की हत्या:गला दबाकर शव को पंखे पर लटकाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम में पति ने की पत्नी की हत्या:गला दबाकर शव को पंखे पर लटकाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरियाणा के गुरुग्राम में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पत्नी के चरित्र पर संदेह रखते हुए पति ने पहले अपनी पत्नी का गला दबा कर हत्या को अंजाम दिया और फिर वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे पर लटकाकर खुद ही पुलिस को फोन कर दिया। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले सतीश के रूप में हुई है। क्या था पूरा मामला ? दरअसल 10 जून को सेक्टर 40 थाना पुलिस को सूचना मिली थी की इंद्रा आवास कॉलोनी में रीना नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतका का पति सतीश कुमार व उसके 2 बच्चे मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में तफ्तीश शुरू की। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा और फिर पुलिस ने मृतका के परिजनों से संपर्क किया। जिसके बाद 11 जून को मृतका के भाई सुदामा ने पुलिस को शिकायत दी की वह उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है और इसकी बहन रीना की शादी करीब 12 साल पहले सतीश से हुई थी। इसकी बहन अपने पति सतीश व पर 2 बच्चों के साथ इंद्रा आवास कॉलोनी,गांव सिलोखरा में रहती थी। शादी के बाद से ही सतीश उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। भाई ने हत्यारे का लगाया पता पुलिस के मुताबिक सुदामा को जब पता चला इसकी बहन की मृत्यु हो गई है तो वह अपनी बहन के घर पहुंचा और इसने अपने तौर पर अच्छी तरह पता किया तो इसको पता चला की 9/10 जून की रात एक बजे इसके जीजा सतीश ने इसकी बहन के साथ मारपीट की व उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या कर पति ने पुलिस को किया फोन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब मृतका के पति से गहनता से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि पति ने ही महिला की हत्या को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह रखते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के उपरांत पुलिस से बचने के लिए इसने शव को चुन्नी से बांधकर पंखे से लटका दिया, फिर इसने (आरोपी) पुलिस को फोन करके इसकी पत्नी द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर लेने की सूचना दे दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है।