सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने थानाध्यक्ष समेत पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया। इसमें SO समेत, 3 चौकी इंचार्ज, 1 SI समेत 22 सिपाही शामिल हैं। स्वाट टीम ने कमलापुर कोतवाली क्षेत्र से अफीम बरामद की थी। स्वाट टीम ने अपनी इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस को शामिल नहीं किया। स्वाट टीम ने अफीम मामले में कमलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराना चाहा तो केस दर्ज नहीं किया गया। मामला एसपी चक्रेश मिश्रा तक पहुंचा। उन्होंने थाना पुलिस की गंभीर लापरवाही मानते हुए थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की कार्रवाई के बाद PRO रहे प्रदीप सिंह को कमलापुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया। अब जानिए पूरा मामला… स्वाट टीम ने गाड़ी से बरामद की थी 70 किलो अफीम पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात जिले की सीमा के बाहर एक इनाेवा से करीब 60 से 70 किलो अफीम बरामद की थी। लेकिन स्वाट टीम ने गाड़ी और आरोपी की थाने में एंट्री नहीं करवाई। स्वाट टीम आरोपी से पूछताछ करती रही। मंगलवार देर रात स्वाट टीम इनोवा को लेकर हाईवे से गुजर रही थी। गाड़ी मालिक ने बीच रास्ते लॉक कर दी गाड़ी इस गाड़ी में जीपीएस लगा था। जिस कारण गाड़ी मालिक ने इनोवा को खैराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम असोड़र के पास बीच रास्ते में ही लॉक कर दिया। कार बंद होने के दौरान खैराबाद थाने की सेकेंड मोबाइल टीम गश्त कर रही थी। स्वाट टीम ने मदद के लिए कहा तो गाड़ी पर मौजूद एसआई उग्रसेन सिंह ने भी हकीकत जानकर मदद से मना कर दिया। देर शाम मामला एसपी तक पहुंचा बुधवार सुबह स्वाट टीम ने वाहन समेत बरामद अफीम की खेप मामले में कमलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन, जीपीएस की हकीकत जानने के बाद कमलापुर के थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मुकदमा लिखने और दाखिल करने से मना कर दिया। कई घंटों तक इधर-उधर घूमने के बाद मामला एसपी चक्रेश मिश्रा तक पहुंचा। सुबह 5, शाम को 22 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई इसके बाद उन्होंने बुधवार सुबह थानाध्यक्ष कमलापुर भानु प्रताप सिंह समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। शाम होते-होते एसपी ने इसी मामले में कमलापुर थाने के एक दरोगा समेत 22 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया। एसपी के PRO का कहना है, एसपी साहब ने देर रात थाने का निरीक्षण किया था। जिसके बाद खामियां मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने थानाध्यक्ष समेत पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया। इसमें SO समेत, 3 चौकी इंचार्ज, 1 SI समेत 22 सिपाही शामिल हैं। स्वाट टीम ने कमलापुर कोतवाली क्षेत्र से अफीम बरामद की थी। स्वाट टीम ने अपनी इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस को शामिल नहीं किया। स्वाट टीम ने अफीम मामले में कमलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराना चाहा तो केस दर्ज नहीं किया गया। मामला एसपी चक्रेश मिश्रा तक पहुंचा। उन्होंने थाना पुलिस की गंभीर लापरवाही मानते हुए थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की कार्रवाई के बाद PRO रहे प्रदीप सिंह को कमलापुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया। अब जानिए पूरा मामला… स्वाट टीम ने गाड़ी से बरामद की थी 70 किलो अफीम पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात जिले की सीमा के बाहर एक इनाेवा से करीब 60 से 70 किलो अफीम बरामद की थी। लेकिन स्वाट टीम ने गाड़ी और आरोपी की थाने में एंट्री नहीं करवाई। स्वाट टीम आरोपी से पूछताछ करती रही। मंगलवार देर रात स्वाट टीम इनोवा को लेकर हाईवे से गुजर रही थी। गाड़ी मालिक ने बीच रास्ते लॉक कर दी गाड़ी इस गाड़ी में जीपीएस लगा था। जिस कारण गाड़ी मालिक ने इनोवा को खैराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम असोड़र के पास बीच रास्ते में ही लॉक कर दिया। कार बंद होने के दौरान खैराबाद थाने की सेकेंड मोबाइल टीम गश्त कर रही थी। स्वाट टीम ने मदद के लिए कहा तो गाड़ी पर मौजूद एसआई उग्रसेन सिंह ने भी हकीकत जानकर मदद से मना कर दिया। देर शाम मामला एसपी तक पहुंचा बुधवार सुबह स्वाट टीम ने वाहन समेत बरामद अफीम की खेप मामले में कमलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन, जीपीएस की हकीकत जानने के बाद कमलापुर के थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मुकदमा लिखने और दाखिल करने से मना कर दिया। कई घंटों तक इधर-उधर घूमने के बाद मामला एसपी चक्रेश मिश्रा तक पहुंचा। सुबह 5, शाम को 22 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई इसके बाद उन्होंने बुधवार सुबह थानाध्यक्ष कमलापुर भानु प्रताप सिंह समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। शाम होते-होते एसपी ने इसी मामले में कमलापुर थाने के एक दरोगा समेत 22 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया। एसपी के PRO का कहना है, एसपी साहब ने देर रात थाने का निरीक्षण किया था। जिसके बाद खामियां मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बीजेपी का गालीबाज़ विधायक! मुस्लिम इलाके में पहुंच बालमुकुंद आचार्य ने मांगे कागज, अभद्रता का आरोप
बीजेपी का गालीबाज़ विधायक! मुस्लिम इलाके में पहुंच बालमुकुंद आचार्य ने मांगे कागज, अभद्रता का आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP MLA Balmukund Acharya News:</strong> हवा महल से विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक और वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम बस्ती में जाकर लोगों से आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. विधायक ने वहां पर कुछ लोगों से कागजात भी मांगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जयपुर के परकोटा स्थित चार दरवाजे मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी विधायक बालमुकुंद पहुंचे और लोगों से उनकी आईडी मांगनी शुरू कर दी और वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि क्या वे बांग्लादेशी हैं. इस दौरान वीडियो में बुजुर्गों से अभद्रता करते भी विधायक नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जयपुर के मुस्लिम मोहल्ले में लोगों से अभद्रता की हवामहल के विधायक <a href=”https://twitter.com/BMacharyaBJP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BMacharyaBJP</a> <a href=”https://t.co/1zCMlxqBzS”>pic.twitter.com/1zCMlxqBzS</a></p>
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) <a href=”https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1867566467035639814?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 13, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्षद के पिता से की गाली गलौच</strong><br />विधायक बालमुकुंद जब वहां पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान वहां पर कुछ लोग बिहार प्रदेश के निवासी भी मिले. हालांकि, इसके बाद भी विधायक वहां रुके नहीं. अपनी मनमानी करते रहे. जब स्थानीय कांग्रेस पार्षद सलमान मंसूरी के पिता गफूर मंसूरी ने अभद्रता का विरोध किया तो उनके साथ विधायक बालमुकुंद ने गाली गलौच की. इस घटना के बाद से सियासी माहौल का पारा चढ़ा हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दवा की दुकान में घुसकर की जांच</strong><br />विधायक बालमुकुंद आचार्य इतने पर भी नहीं रुके. वहीं बगल में एक मेडिकल की दुकान में घुसकर दवाइयां की जांच की है. उन्होंने कहा कई दवाइयों पर एक्सपायरी डेट नहीं है. लेकिन लोगों ने कहा कि ये तो डिजिटल वाटर है. जिसकी जांच होनी चाहिए इतना ही नहीं उस दौरान उन्होंने वहां के पार्षद के पिता गफूर मंसूरी के साथ गाली गलोच की. इस बात को लेकर के वहां पर नाराजगी जाहिर की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले महीने भी जताई गई थी नाराजगी</strong><br />इससे पहले 28 अक्टूबर को बालमुकुंद आचार्य की करतूतों के खिलाफ एक ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सैक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने हवामहल के स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को चेतावनी दी थी. दरअसल, 26 अगस्त को जुलूस में घुसकर विधायक ने अभद्रता की थी. उसपर मौलाना यासूब अब्बास ने कहा था कि हमारे समुदाय ने तब भी बहुत सब्र से काम लिया. अब जिस तरह से विधायक बालमुकुंद ने वक्फ के साइन बोर्ड को लेकर हंगामा किया वह ठीक नहीं है. यह बोर्ड कोई नया नहीं है. पहले का बोर्ड था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘हादसे रोकने के लिए अभियान चलाए राजस्थान सरकार’, बोरवेल दुर्घटना पर बोले पूर्व CM अशोक गहलोत” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-congress-said-rajasthan-govt-campaign-to-close-open-borewells-after-dausa-incident-2841725″ target=”_blank” rel=”noopener”>’हादसे रोकने के लिए अभियान चलाए राजस्थान सरकार’, बोरवेल दुर्घटना पर बोले पूर्व CM अशोक गहलोत</a></strong></p>
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय उपचुनाव के नतीजे घोषित, कांग्रेस या BJP, किसने मारी बाजी?
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय उपचुनाव के नतीजे घोषित, कांग्रेस या BJP, किसने मारी बाजी? <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>MP Municipal Body By-Election News:</strong> मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने साथ में से 6 सीट पर कब्जा जमाया, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई. सभी स्थानों पर उपचुनाव हुए थे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस जीत पर संतोष जताया. मध्य प्रदेश की सात जिलों में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुए थे, जिसकी मतगणना गुरुवार को हुई. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. बीजेपी को उपचुनाव में निराशा हाथ नहीं लगी जबकि कांग्रेस ने केवल एक ही सीट पर अपनी जीत हासिल की है. <br /><br /><strong>बैतूल में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा</strong><br />मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर बीजेपी संगठन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बैतूल को छोड़कर शेष सभी सात में से 6 सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कराई. यह जीत अलग-अलग इलाकों में हुई है. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी संगठन और बीजेपी सरकार के प्रति आम लोगों का विश्वास बना हुआ है. उपचुनाव में ग्वालियर, रीवा, गुना, अनूपपुर, रायसेन, मंडला में बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज कराई, जबकि बैतूल में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. <br /><br /><strong>विधानसभा के चुनाव ने भी बता दिए थे नतीजे- कांग्रेस</strong><br />प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने पार्षदों के चुनाव को लेकर अपनी पीठ जरूर थपथपा दी है लेकिन बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि हाल ही में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”इंदौर में महिला इंस्पेक्टर को खुद चलाना पड़ा बुलडोजर, तोड़ा बाइक का साइलेंसर, जानें ऐसा क्या हुआ?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-traffic-police-use-bulldozer-for-breaking-motorcycle-modified-silencer-ann-2841008″ target=”_self”>इंदौर में महिला इंस्पेक्टर को खुद चलाना पड़ा बुलडोजर, तोड़ा बाइक का साइलेंसर, जानें ऐसा क्या हुआ?</a></strong></div>
बटाला में नहर में डूबा सरपंच:बचाने के लिए कूदे दो साथी, एक का शव बरामद, नहाने के लिए गए थे तीनों
बटाला में नहर में डूबा सरपंच:बचाने के लिए कूदे दो साथी, एक का शव बरामद, नहाने के लिए गए थे तीनों बटाला के गांव अलीवाल में अप्परबारी दोआब नहर में नहाने के लिए गए गांव भरथवाल के सरपंच रणबीर सिंह पानी के तेज बहाव में डूब गए। जिनको बचाने के लिए उसके दो साथी मक्खन उर्फ मखू तथा करतार सिंह ने नहर में छलांग लगा दी, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते वह भी पानी में डूब गए। जब आसपास के लोगों ने तीनों को डूबते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया और गोताखोरों काे बुलाकर तीनों की तलाश शुरू कराई।बताया जा रहा है कि आज सुबह एक व्यक्ति मक्खन सिंह का शव बरामद कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। पानी के तेज बहाव में बहे मृतक के परिजनों ने कहा कि सरपंच और उनके दोनों साथी घर से नहाने के लिए गए थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों नहर में डूब गए। उन्होंने बताया कि सरपंच के डूबने पर पहले उनके साथियों ने अपनी पगड़ी उतार कर सरपंच को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब पगड़ी से बात नहीं बनी तो उन्होंने भी पानी के तेज बहाव में छलांग लगा दी और वह भी डूब गए।