कानपुर मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के इंटर्न डॉक्टर की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को डॉक्टरों ने मेन गेट पर नारेबाजी की। ‘नौकरी नहीं मजबूरी है ये हड़ताल जरूरी है’, अब की बार 30 हजार, ‘एमबीबीएम इंटर्न है, बंधुआ मजबूर नहीं’ जैसे आज भी नारे लगाए गए। अब पढ़िए इंटर्न डॉक्टरों से दैनिक भास्कर की बातचीत राशी बाजपेई बोली-सरकार हमारी मांगों पर नहीं दे रही ध्यान डॉ. राशी बाजपेई ने बताया-हम लोगों का वेतन 12 हजार रुपए है। अन्य प्रदेशों में इंटर्न डॉक्टरों का वेतन 25 से 30 हजार रुपए होता है। इसलिए हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। ये ही कारण है कि अभी तक हम लोगों के पास कोई सूचना नहीं है। आकांक्षा बोली-इसी तरह से चलता रहेगा प्रदर्शन डॉ. आकांक्षा ने बताया-यदि हमारा वेतन नहीं बढ़ता है तो हम लोग लगातार ये प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके लिए कितनी भी संघर्ष करना पड़े वो हम लोग करेंगे। हमारा वेतन एक मजदूर से भी कम है। इसके बाद भी सरकार हमारे लिए कुछ नहीं सोच रही है। हमारा भी मासिक वेतन कम से कम 30 हजार रुपए तक होना चाहिए। सौरभ नायक बोले-हमें सिर्फ 12 हजार सैलरी मिलती है डॉ. सौरभ नायक ने कहा-5 साल की पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस बने है। उसके बाद जाकर अब 12 हजार रुपए सैलरी मिलती हैं। इससे हम लोगों का जीवन यापन नहीं हो पा रहा है। इंटर्न चिकित्सकों की यह मांग है की उनकी मासिक देय राशि में बढ़ोतरी करके इसे 30 हजार रुपए तक किया जाए, जिससे वे चिकित्सा सेवा में अपना भरपूर सहयोग दे पाए और इसे अव्वल स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दे पाए। सरकार तक अपने मुद्दे पहुंचाने के कर चुके प्रयास इंटर्न चिकित्सकों ने कहा- अपने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने के लिए कई संभव प्रयास कर चुके हैं, परंतु उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इस विषय को अनदेखा करते हुए कोई भी टिप्पणी नहीं की गई हैं और ना ही कोई कदम उठाए गए। आज हड़ताल का हम लोगों का तीसरे दिन हो गया है। असफलताओं के बाद प्रदेश के सभी इंटर्न चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार एवं शिक्षा व चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इंटर्न चिकित्सकों के मासिक देय में वृद्धि करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक प्रदेश के सभी इंटर्न चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. अभय राज सिंह, डॉ. दिव्यांशी मिश्रा, डॉ. रुचि सिंह, डॉ. गजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ नायक, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. अनुभव राय, डॉ. आयुष पांडेय, डॉ. अंश दिवाकर, डॉ. मोहम्मद रेयान आदि लोग मौजूद रहे। कानपुर मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के इंटर्न डॉक्टर की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को डॉक्टरों ने मेन गेट पर नारेबाजी की। ‘नौकरी नहीं मजबूरी है ये हड़ताल जरूरी है’, अब की बार 30 हजार, ‘एमबीबीएम इंटर्न है, बंधुआ मजबूर नहीं’ जैसे आज भी नारे लगाए गए। अब पढ़िए इंटर्न डॉक्टरों से दैनिक भास्कर की बातचीत राशी बाजपेई बोली-सरकार हमारी मांगों पर नहीं दे रही ध्यान डॉ. राशी बाजपेई ने बताया-हम लोगों का वेतन 12 हजार रुपए है। अन्य प्रदेशों में इंटर्न डॉक्टरों का वेतन 25 से 30 हजार रुपए होता है। इसलिए हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। ये ही कारण है कि अभी तक हम लोगों के पास कोई सूचना नहीं है। आकांक्षा बोली-इसी तरह से चलता रहेगा प्रदर्शन डॉ. आकांक्षा ने बताया-यदि हमारा वेतन नहीं बढ़ता है तो हम लोग लगातार ये प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके लिए कितनी भी संघर्ष करना पड़े वो हम लोग करेंगे। हमारा वेतन एक मजदूर से भी कम है। इसके बाद भी सरकार हमारे लिए कुछ नहीं सोच रही है। हमारा भी मासिक वेतन कम से कम 30 हजार रुपए तक होना चाहिए। सौरभ नायक बोले-हमें सिर्फ 12 हजार सैलरी मिलती है डॉ. सौरभ नायक ने कहा-5 साल की पढ़ाई करने के बाद एमबीबीएस बने है। उसके बाद जाकर अब 12 हजार रुपए सैलरी मिलती हैं। इससे हम लोगों का जीवन यापन नहीं हो पा रहा है। इंटर्न चिकित्सकों की यह मांग है की उनकी मासिक देय राशि में बढ़ोतरी करके इसे 30 हजार रुपए तक किया जाए, जिससे वे चिकित्सा सेवा में अपना भरपूर सहयोग दे पाए और इसे अव्वल स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दे पाए। सरकार तक अपने मुद्दे पहुंचाने के कर चुके प्रयास इंटर्न चिकित्सकों ने कहा- अपने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने के लिए कई संभव प्रयास कर चुके हैं, परंतु उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इस विषय को अनदेखा करते हुए कोई भी टिप्पणी नहीं की गई हैं और ना ही कोई कदम उठाए गए। आज हड़ताल का हम लोगों का तीसरे दिन हो गया है। असफलताओं के बाद प्रदेश के सभी इंटर्न चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार एवं शिक्षा व चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इंटर्न चिकित्सकों के मासिक देय में वृद्धि करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक प्रदेश के सभी इंटर्न चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. अभय राज सिंह, डॉ. दिव्यांशी मिश्रा, डॉ. रुचि सिंह, डॉ. गजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ नायक, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. अनुभव राय, डॉ. आयुष पांडेय, डॉ. अंश दिवाकर, डॉ. मोहम्मद रेयान आदि लोग मौजूद रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कानपुर: अवैध संचालित 172 धुलाई सेंटर पर 63 लाख का जुर्माना, हर दिन बहा रहे हजारों लीटर पानी
कानपुर: अवैध संचालित 172 धुलाई सेंटर पर 63 लाख का जुर्माना, हर दिन बहा रहे हजारों लीटर पानी <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Water Crisis:</strong> भीषण गर्मी और तपिश से लोग परेशान और बेहाल हैं. ऐसे में पानी की किल्लत इस परेशानी में और समस्या बढ़ा रही है. कानपुर में लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है, जो न किसी की प्यास बुझा रहा है और न ही किसी सही काम में इस्तेमाल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में हर सौ कदम पर एक गाड़ी धुलाई सेंटर बना हुआ है जो हर दिन हजारों लीटर पानी गाडियां धोकर बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे ही 172 धुलाई सेंटरों को नगर आयुक्त और जलकल विभाग ने शिकंजे में ले लिया है और 63 लाख का हर्जाना लगा दिया है. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/9cce11af374b1029ffb829f4e8e123ee1717685111912664_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाड़ी धुलाई सेंटर पर कार्रवाई </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में नगर आयुक्त ने पानी की बर्बादी को देखते हुए जलकल विभाग से वार्ता कर ठोस कदम उठाए हैं. शहर के हर हिस्से में घटते जल स्तर को आने वाले समय की एक बड़ी मुसीबत माना जा रहा है तो आगे चलकर जल स्तर को और भी नीचे ले जाए गा. शहर के लगभग 6 जोन में ऐसे 172 अवैध धुलाई सेंटर पाए गए, जहां गाड़ियों की धुलाई धड़ल्ले से हो रही है और हजारों लीटर के हिसाब से एक दिन में ये सभी धुलाई सेंटर मिलकर लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में 172 धुलाई सेंटर ऐसे हैं जो लाखों लीटर पानी खराब कर रहे हैं. एक कार को धोने में लगभग 200 लीटर पानी बर्बाद होता है तो वहीं एक बाइक की धुलाई में 40 से 50 लीटर पानी बर्बाद होता है. ऐसे में एक एक धुलाई सेंटर दिन में लगभग 40 करें और 25 बाइकें धोते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी धुलाई सेंटर हैं जो एक दिन में 100 करें और 100 से अधिक बाइक को धोते हैं. वहीं गाड़ियों की सर्विस सेंटरों पर ठीक होने आई गाड़ियां सर्विस से पहले धुलाई जाती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>63 लाख का जुर्माना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीएन और जल कल विभाग के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे 172 सेंटरों को चिन्हित कर इनपर 63 लाख का जुर्माना लगा दिया है और फिर उनके संचालित हो पर एफआईआर कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अगर किसी प्रकार से धुलाई सेंटर चलते मिले तो विभाग के लोग भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saharanpur-court-awarded-death-sentence-to-five-accused-in-saharanpur-daily-newspaper-owner-son-murder-case-ann-2709090″ target=”_self”>सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा</a></strong></p>
UP Bypoll Result 2024: यूपी उपचुनाव में किसी सीट पर किस दल को मिली जीत? जानें यहां
UP Bypoll Result 2024: यूपी उपचुनाव में किसी सीट पर किस दल को मिली जीत? जानें यहां <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bypoll Result 2024:</strong> लोकसभा के साथ उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर बीजेपी और दो पर सपा ने जीत दर्ज की. दुद्धी (सोनभद्र) सीट सपा ने बीजेपी से छीन ली. जबकि बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर सपा का पहले से कब्जा बरकरार था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं शाहजहांपुर की ददरौल और लखनऊ पूर्वी पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. लखनऊ पूर्वी सीट बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में बीजेपी ने यहां ओपी श्रीवास्तव पर दांव लगाया. इंडिया गठबंधन की ओर से यहां से कांग्रेस के मुकेश चौहान मैदान में थे. इस सीट पर वर्ष 2017 और 2022 में बीजेपी से आशुतोष टंडन ही जीते थे. इस बार ओपी श्रीवास्तव ने यह सीट जीत ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ पूर्वी से बीजेपी के ओपी श्रीवास्तव को 142948 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के मुकेश चौहान को 89061 मिले. वहीं ददरौल सीट से बीजेपी के अरविंद सिंह को 105972 वोट मिले और सपा के अवधेश कुमार वर्मा को 89177 वोट मिले. बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर सपा के राकेश यादव को 87120 वोट मिले. वहीं बीजेपी के शैलेश उर्फ शैलू को 77683 मत मिले. दुद्धी (सोनभद्र) से सपा के विजय सिंह को 82787 वोट मिले. वहीं बीजेपी के श्रवण गौड़ को 79579 मत मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-congress-alliance-won-40-above-seats-in-up-akhilesh-yadav-expressed-happiness-2707629″>UP Lok Saha Election Result 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस की जीत से गदगद हैं अखिलेश यादव, सामने आई पहली प्रतिक्रिया</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव में हारी कांग्रेस</strong><br />लखनऊ पूर्वी सीट बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आशुतोष टंडन के निधन के बाद पार्टी ने यहां से ओपी श्रीवास्तव पर दांव लगाया था. सपा ने यह सीट कांग्रेस को दी. पार्षद मुकेश सिंह चौहान मैदान में उतरे. ददरौल सीट बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी. इसके बाद पार्टी ने उनके बेटे अरविंद सिंह को मैदान में उतारा. इंडिया गठबंधन ने उनके सामने बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे अवधेश वर्मा पर दांव लगाया. गैंसड़ी सीट सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन से खाली हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहां सपा ने डॉ. शिव प्रताप के बेटे राकेश कुमार यादव पर दांव लगाया था. बीजेपी ने पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू को मैदान में उतारा. दुद्धी के बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दुष्कर्म मामले में सजा होने और अदालत से अयोग्य ठहराने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने संघ से जुड़े श्रवण गोंड पर तो सपा ने सात बार विधायक रहे विजय सिंह गोंड पर दांव लगाया.</p>
सिद्धार्थनगर में सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत
सिद्धार्थनगर में सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Siddharthnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक के मोहनकोला गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. देवीपाटन मंदिर से वापस आते समय चर गहवा पुल पर एक बस पलट गई. इस हादसे में लगभग 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग मुंडन कार्यक्रम में गए थे और वापस आते समय यह हादसा हुआ. बस में यात्रियों की संख्या अधिक थी, जिससे हादसे की गंभीरता बढ़ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस हादसे को लेकर सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर. ने कहा “शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे. आस-पास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य चलाया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, इस घटना में 22 लोग घायल हुए हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर. ने कहा, “शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे। आस-पास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य चलाया। इस घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और 2 अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।… <a href=”https://t.co/Cnldu33PBy”>pic.twitter.com/Cnldu33PBy</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1847430135869235431?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को आज शाम लगभग छह-साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढ़ेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को निकाला, हादसे के समय बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हादसा साइकिल सवार को बचाने में हुआ, जिसकी मौत बस की टक्कर से हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान साइकिल सवार मंगनी राम (50) बस सवार अजय वर्मा (14) और गम्मा (65) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं, जिनका उपचार सीएससी बढ़नी और जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में जारी है. दूसरी ओर, प्रतापगढ़ से मिली खबर के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-international-airport-flight-take-off-rain-and-fog-weather-ann-2806409″>Noida International Airport से बारिश-कोहरे में भी उड़ान होगी संभव, हाईटेक डिवाइस लगा</a></strong></p>