बवानी खेड़ा में पेयजल संकट पर भड़के ग्रामीण:आदर्श गांव बलियाली के जलघर को लगाया ताला; विधायक-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

बवानी खेड़ा में पेयजल संकट पर भड़के ग्रामीण:आदर्श गांव बलियाली के जलघर को लगाया ताला; विधायक-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के अंतर्गत गांव बलियाली में पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने इसके बाद स्थानीय विधायक व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पब्लिक हेल्थ के कनिष्ट अभियंता ने बताया कि नहर में पानी कम आने के कारण टयूबवेलों के सहारे काम चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुंदर नहर में पानी काफी समय से न आने ओर आने पश्चात पीछे से पूरा पानी छोड़ने के कारण जलघरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। आदर्श गांव बलियाली में भी पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान नजर आए। बताया जाता है कि टयूबवेलों के खारे पानी की सप्लाई को बंद करवा दिया। वहीं अन्य दो ट्यूबवेल के सहारे सप्लाई की व्यवस्था करवाई जा रही थी। ग्रामीणों की मानें तो जलघर गंदगी से लबालब हैं, पानी की भारी कमी है। प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। नहर का पानी जलघर में न पहुंचने व हर घर में पानी की बिगड़ती व्यवस्था को देखकर ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़कर स्थानीय विधायक व विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन कियाl वर्जन- इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ट अभियंता सचिन कौशिक ने बताया कि नजर में पानी की कमी के कारण जलघर में पानी नहीं पहुंच पा रहा जिसमें वे कुछ नहीं कर सकते। हालांकि वे ट्यूबवेल के सहारे गांव में सप्लाई करवाने का कार्य कर रहे हैं। हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के अंतर्गत गांव बलियाली में पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने इसके बाद स्थानीय विधायक व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पब्लिक हेल्थ के कनिष्ट अभियंता ने बताया कि नहर में पानी कम आने के कारण टयूबवेलों के सहारे काम चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुंदर नहर में पानी काफी समय से न आने ओर आने पश्चात पीछे से पूरा पानी छोड़ने के कारण जलघरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। आदर्श गांव बलियाली में भी पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान नजर आए। बताया जाता है कि टयूबवेलों के खारे पानी की सप्लाई को बंद करवा दिया। वहीं अन्य दो ट्यूबवेल के सहारे सप्लाई की व्यवस्था करवाई जा रही थी। ग्रामीणों की मानें तो जलघर गंदगी से लबालब हैं, पानी की भारी कमी है। प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। नहर का पानी जलघर में न पहुंचने व हर घर में पानी की बिगड़ती व्यवस्था को देखकर ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़कर स्थानीय विधायक व विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन कियाl वर्जन- इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ट अभियंता सचिन कौशिक ने बताया कि नजर में पानी की कमी के कारण जलघर में पानी नहीं पहुंच पा रहा जिसमें वे कुछ नहीं कर सकते। हालांकि वे ट्यूबवेल के सहारे गांव में सप्लाई करवाने का कार्य कर रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर