क्या खतरे में है मंडी सांसद कंगना रनौत की सदस्यता? निर्वाचन को हाई कोर्ट में दी चुनौती क्या खतरे में है मंडी सांसद कंगना रनौत की सदस्यता? निर्वाचन को हाई कोर्ट में दी चुनौती हिमाचल प्रदेश ‘हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं’, संसद में बोले राघव चड्ढा
Related Posts
‘अगर सभी साथ आते हैं तो ठीक है, नहीं तो…’, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर शरद पवार का बड़ा बयान
‘अगर सभी साथ आते हैं तो ठीक है, नहीं तो…’, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर शरद पवार का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी और एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार (27 जुलाई) को केंद्र सरकार से लेकर विधानसभा चुनाव समेत कई मसलों पर अपनी बात रखी. संभाजी नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए सरकार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार गिरेगी या नहीं लेकिन ऐसा क्यों कहा जा रहा है?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का बिना नाम लिए कहा, ”जब तक दोनों पीएम मोदी के साथ हैं सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. पहले सत्ता नरेंद्र मोदी के हाथ में थी अब बांटने की नौबत आ गई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में कुछ बीजेपी नेताओं ने स्पष्ट रुख अपनाया कि संविधान बदलने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए. अब जब विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो लोगों को लगता है कि अब बदलाव की जरूरत है. हमने विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ लड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अगर एक साथ नहीं आए तो कीमत चुकानी पड़ेगी- शरद पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”अगर सभी एक साथ आते हैं तो ठीक है, अन्यथा इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. तीन दिन पहले हमारी चर्चा हुई थी. इस बार संजय राउत, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोराट ने सीट आवंटन पर चर्चा के लिए समिति के नाम दिए. मैंने सुझाव दिया है कि वाम दलों को प्रमुख दलों के साथ लिया जाना चाहिए और उन्हें कुछ जगह दी जानी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार के खजाने में कुछ नहीं है. चुनाव से पहले दूसरी किस्त देने का निर्णय लिया जायेग. कुछ लोगों ने पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है, लेकिन हम तत्काल निर्णय लेने के मूड में नहीं हैं. <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की भाषा को देखते हुए, मुफ्त में देने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मराठा आरक्षण पर क्या बोले शरद पवार?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने मराठा आरक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ”मराठा आरक्षण पर कई बार बात हुई. कुछ चीजें आशाजनक हैं लेकिन अन्य चीजों को लेकर चिंतित हूं. क्या लोगों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. मराठवाड़ा के कुछ दो या तीन जिलों में अधिक नजर रखने की जरूरत है. एक जाति दूसरी जाति में न जाए यह गंभीर बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”नाम बदलने के बाद इसका परिणाम मराठवाड़ा में देखने को मिला. वो मेरी गलती थी, वो फैसला मैंने मुंबई में बैठकर लिया था. मराठवाड़ा में जो स्थिति बनी है, उसका समाधान सभी को मिलकर करना चाहिए. कई लोगों को लगता है कि वे रास्ता भटक गए हैं, इसलिए वे वापस लौटना चाहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हमने सरकार को मनोज जारांगे और ओबीसी नेताओं को बुलाने का सुझाव दिया, ताकि हम जैसे लोगों को बुलाकर समस्या का समाधान किया जा सके. कुछ लोगों का मानना है कि आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ऊपर होनी चाहिए. महाराष्ट्र इस मामले में अनोखा है कि अगर कुछ भी होता है तो उसके पीछे शरद पवार होते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”क्या सुप्रिया सुले बनेंगी महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री? जानिए शरद पवार ने क्या दिया जवाब” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sharad-pawar-on-maharashtra-cm-face-will-supriya-sule-become-chief-minister-know-ncp-sp-reply-2747163″ target=”_self”>क्या सुप्रिया सुले बनेंगी महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री? जानिए शरद पवार ने क्या दिया जवाब</a></strong></p>
Maharashtra: सोयाबीन और कपास का MSP बढ़ाने को लेकर अजित पवार का बड़ा दावा, ‘केंद्र सरकार ने सख्त…’
Maharashtra: सोयाबीन और कपास का MSP बढ़ाने को लेकर अजित पवार का बड़ा दावा, ‘केंद्र सरकार ने सख्त…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में सोयाबीन और कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सकारात्मक है. धोखाधड़ी को रोकने और किसानों को फसल बीमा कंपनियों से उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य के कारण किसानों के कृषि पंपों को दिन के समय भी बिजली मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दक्षिण मुंबई (राज्य सचिवालय) में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि राज्य के मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोयाबीन और कपास के लिए समर्थन मूल्य और निर्यात की अनुमति मांगने के लिए केंद्र से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों का रुख था कि किसानों को उनकी फसल के नुकसान का पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘गन्ने के लिए MSP बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन’</strong><br />डिप्टी सीएम अजित पवार ने सभा को बताया कि केंद्र ने सोयाबीन और कपास के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने और उनके निर्यात की अनुमति देने की इच्छा व्यक्त की है. गन्ने के लिए एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है. किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी का शिकार होने से रोकने के लिए, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रुख अपनाया है और इसके सकारात्मक प्रभाव जल्द ही दिखाई देंगे. राज्य ने 11,500 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि पंपों को दिन में बिजली मिलने की मंजूरी दे दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कृषि मंत्रियों से मुलाकात की जाएगी- अजित पवार</strong><br />उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि महात्मा जोतिराव फुले किसान सम्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को कर्ज माफी मिलने में हो रही मुश्किलों को सितंबर महीने के आखिर तक दूर कर लिया जाएगा. बैठक में पवार ने बताया कि राज्य के मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों की मांगों और लंबित मुद्दों के समाधान के लिए केंद्रीय विपणन, सहयोग और कृषि मंत्रियों से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया है. महात्मा ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफी योजना के तहत पात्र ऋण खातों में धनराशि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था वो अब अपने अंतिम चरण में है. जिन किसानों को बैंक से गलत जानकारी के कारण कम राशि प्राप्त हुई है, उनकी समीक्षा की जा रही है और पूरा भुगतान उनके खातों में भेजा जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश से हुए फसलों के नुकसान का हो रहा सर्वेक्षण</strong><br />एनसीपी प्रमुख पवार ने कहा कि फसल बीमा को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से चर्चा हुई है. वहीं किसान-हितैषी समाधान तक पहुंचने के लिए बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा इस साल खरीफ सीजन के दौरान भारी बारिश से फसलों और कृषि भूमि को हुए नुकसान के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी प्रभावित किसान सहायता के बिना न छूटे. डिप्टी सीएम ने बताया कि कृषि कुओं, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई, फलों के बागानों और सिंचाई के लिए सब्सिडी वितरित करने की प्रक्रिया चल रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Watch: महाराष्ट्र के बीड में दबंगों का आतंक, बिल मांगने पर वेटर को कार से एक किलोमीटर घसीटा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-viral-video-waiter-was-taken-away-for-asking-for-food-bill-in-beed-2781263″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: महाराष्ट्र के बीड में दबंगों का आतंक, बिल मांगने पर वेटर को कार से एक किलोमीटर घसीटा</a></strong></p>
अबोहर में सड़कों पर उतरे डीएसपी:गांवों में फ्लैग मार्च निकाला, 35 गांव संवेदनशील चिन्हित, शरारती तत्वों को हिदायत
अबोहर में सड़कों पर उतरे डीएसपी:गांवों में फ्लैग मार्च निकाला, 35 गांव संवेदनशील चिन्हित, शरारती तत्वों को हिदायत अबोहर में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। रविवार को डीएसपी अबोहर और बल्लूआना की ओर से गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को निडर होकर चुनावों में भाग लेने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर दोनों डीएसपी के अलावा सभी थानों के प्रभारी भी विशेष तौर पर मौजूद थे। फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते हुए डीएसपी तेजिंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तहत अगर किसी ने भी गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना सदर और बहाववाला के अंर्तगत आते संवेदनशील और अति संवेदनशील गांवों की पहचान कर ली गई है जिसके तहत आज करीब 35 अति संवेदनशील गांवों में यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, पदाधिकारियों व उनके समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे कानून के दायरे में रहकर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लें। वहीं अगर किसी भी नेता या उसके समर्थक ने मतदाताओं को धमकाने या उन्हें लालच देकर वोट देने को मजबूर किया तो पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि असमाजिक तत्व सिर न उठा सकें। उन्होंने उम्मीदवारों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। फ्लैग मार्च सीडफार्म होते हुए थाना सदर, बहाववाला और खुईयां सरवर के गांवों में पहुंचकर संपन्न हुआ।