जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से नवनियुक्त प्रधान गुरमीत सिंह बसरा को पदासीन करने के लिए ताजपोशी समारोह करवाया गया। इसके मुख्य मेहमान और इंस्टॉलिंग अफसर डॉ. पीएस ग्रोवर थे। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान डॉ. जीपी सिंह ने की। क्लब के नए प्रधान गुरमीत सिंह बसरा और सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। समारोह के इंस्टॉलिंग अफसर पीडी डॉ. पीएस ग्रोवर ने कॉलर एक्सचेंज के द्वारा नवनियुक्त प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने सेवा प्रोजेक्टों की जानकारी दी। समारोह में मुख्य मेहमान डॉ. ग्रोवर, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंबूज सूद, जोनल ट्रेनर कुलवंत सिंह, जोनल चेयरमैन मनजीत सिंह रोबिन, जिला सेक्रेटरी कर्नल केजेएस अनेजा, क्लब ट्रेनर डॉ. जेपी सिंह और विजय सहदेव ने नवनियुक्त प्रधान और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. दविंदर बिमरा, पूर्व प्रधान अमित दुरेजा, जितिन जैन पॉल, विकास ग्रोवर, ईश अरोड़ा, गुंजन मित्तल, सुरिंदर गुगनानी, पुनीत चोपड़ा मौजूद रहे। जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से नवनियुक्त प्रधान गुरमीत सिंह बसरा को पदासीन करने के लिए ताजपोशी समारोह करवाया गया। इसके मुख्य मेहमान और इंस्टॉलिंग अफसर डॉ. पीएस ग्रोवर थे। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान डॉ. जीपी सिंह ने की। क्लब के नए प्रधान गुरमीत सिंह बसरा और सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। समारोह के इंस्टॉलिंग अफसर पीडी डॉ. पीएस ग्रोवर ने कॉलर एक्सचेंज के द्वारा नवनियुक्त प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने सेवा प्रोजेक्टों की जानकारी दी। समारोह में मुख्य मेहमान डॉ. ग्रोवर, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंबूज सूद, जोनल ट्रेनर कुलवंत सिंह, जोनल चेयरमैन मनजीत सिंह रोबिन, जिला सेक्रेटरी कर्नल केजेएस अनेजा, क्लब ट्रेनर डॉ. जेपी सिंह और विजय सहदेव ने नवनियुक्त प्रधान और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. दविंदर बिमरा, पूर्व प्रधान अमित दुरेजा, जितिन जैन पॉल, विकास ग्रोवर, ईश अरोड़ा, गुंजन मित्तल, सुरिंदर गुगनानी, पुनीत चोपड़ा मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला पहुंचे कांग्रेस नेता के.सी वेणुगोपाल:इंडिया गंठबंधन को लेकर किया बड़ा दावा, CM भगवंत मान पर लगाया आरोप
बरनाला पहुंचे कांग्रेस नेता के.सी वेणुगोपाल:इंडिया गंठबंधन को लेकर किया बड़ा दावा, CM भगवंत मान पर लगाया आरोप लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से संगरूर लोकसभा सीट उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ से भी एक विशाल चुनाव प्रचार समागम करवाया गया। सुखपाल सिंह खैहरा के चुनाव प्रचार में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जनरल सेक्रेटरी के.सी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी बरनाला पहुंचे। के.सी वेणुगोपाल ने कहा कि संगरूर लोकसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री का है और जहां से सरकार का मंत्री चनाव लड़ रहा है, परंतु उनके उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा बड़ी लीड से जीतेंगे। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है और देश के संविधान को बदलने का प्रचार गलत है। सुखपाल खैहरा ने भगवंत मान पर लगाया आरोप वहीं इस मौके उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि CM भगवंत मान शराब पीकर चुनाव प्रचार में “किकलियां” सुना रहा है बड़ी शर्मनाक बात है। मुख्यमंत्री के पद को इतना नीचे गिराना आज से पहले कभी नहीं हुआ। पंजाब की सरकार बौखलाहट में आ चुकी है। जिसके चलते वह 1 जून को चुनाव के दौरान वोटिंग के समय बूथ कैपचरिंग, गुंडागर्दी, बदमाशी का आम आदमी पार्टी पर खदसा जताते सुखपाल सिंह खैहरा ने अपने पार्टी नेताओं और वर्करों को अलर्ट किया।
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए AAP सरकार जल्दी ही पूरे राज्य में 260 खेल नर्सरियां शुरू करेगी। कोचों की भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है। सीएम भगवंत मान चयनित कोचों को अगले महीने नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद यह नर्सरियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान जिस इलाके में जो गेम प्रसिद्व होगी, उसी की नर्सरी वहां स्थापित की जाएगी। पंजाब सरकार साल 2016 से नेशनल, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं व ओलिंपिक में हिस्सा लेने वालों को खेल विभाग में नौकरी देगी। यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। हमारी कोशिश खेलों के माध्यम से अपने राज्य की प्रतिभा को तराशना है । पहले नौकरियां केवल चुनावी साल में देते थे सांसद गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन उस समय चुनावी साल में नौकरियां दी जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने बाकायदा स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है। खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया है। भर्ती नियम तय किए गए हैं। ऐसे में अब पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं आएगी। उन्हें पहले ही बिल्कुल साफ है कि अगर वह गेम्स में जैसा पद लेकर आएंगे, उसे उसी हिसाब से नौकरी मिलेगी। इसके अलावा जिनको नौकरी मिल जाएगी, उन्हें प्रमोशन व अन्य लाभ भी सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं, एक हजार नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी। याद रहे कि इस बार जब अवार्ड दिए गए तो थे तो शूटर सिफ्त कौर ने भी कहा था कि खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी जानी चाहिए।
3 नई गेम्स, 40 प्लस वालों को भी कैश प्राइज गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दिया सीजन तीन का संगरूर से वीरवार को आगाज हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेले होती थी। लेकिन उसमें दस से पंद्रह हजार ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते थे। सरकार द्वारा ऐसे अखबारों का विज्ञापन दिया जाता था, जिसे कोई पढ़े ही न । खेलों का पता नहीं चलता था। लेकिन हमारी सरकार खेल कल्चर को बढ़ावा देने लगी है। खेलों के पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार इससे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार साइकिलिंग , ताइक्वावांडो और बेसबॉल तीन नई गेम्स को शामिल किया है। पहले 65 प्लस तक लोग हिस्सा ले पाते थे। इस बार 70 प्लस शुरू की गई। कैश प्राइज 40 पार को भी मिंलेंगे।
जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत की विपक्ष को नसीहत:बोले- जनता को AAP पर यकीन, चब्बेवाल ने कहा- 2 बिंदुओं पर हुई जीत
जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत की विपक्ष को नसीहत:बोले- जनता को AAP पर यकीन, चब्बेवाल ने कहा- 2 बिंदुओं पर हुई जीत जालंधर पश्चिम हलके में जीत के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, होशियारपुर के सांसद राज कुमार चब्बेवाल और नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंत्री अरोड़ा ने कहा- पश्चिम हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं। क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं। भगत ने कहा- विपक्ष को हमारी पार्टी से एकता सीखनी चाहिए नव निर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने कहा- मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीत दर्ज करेंगे, लोगों ने सीएम मान और पार्टी के काम से प्रभावित होकर हमें जिताया है। भगत ने कहा- अब हमारी पार्टी जालंधर वेस्ट को सेफ बनाएगी। क्योंकि उक्त एरिया बुरे कामों के लिए ही बदनाम है। आगे भगत ने कहा- हमारी पार्टी से विपक्ष को सीखना चाहिए कि पार्टी के नेता कैसे एकजुट होकर काम कर सकते हैं। आने वाले समय में भी हम ऐसे ही चुनाव लड़कर जीतेंगे। चब्बेवाल बोले- वेस्ट हलके को एक अच्छा राजनीतिक परिवार मिला होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा- जालंधर की जीत 2 पॉइंटों पर पुख्ता हुई है। जिसमें सबसे बड़ा पॉइंट सीएम का जालंधर में घर लेकर रहना है। साथ ही दूसरा पॉइंट भगत जैसा उम्मीदवार चुनना है। क्योंकि लोग भगत को उम्मीदवार घोषित किए जाने से खुश हैं, भगत एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही सीएम के जालंधर में रहने से लोगों को उम्मीद जागी कि अब वह सीएम से मिलकर कोई भी काम करवा सकते हैं। जिंपा बोले- आप पर लोगों को यकीन कैबिनेट मंत्री बृह्म शंकर जिंपा ने कहा- जालंधर के लोगों ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। आम आदमी पार्टी को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है, जालंधर की जीत इसका पुख्ता सबूत है। बीजेपी के खिलाफ देश एक जुटे हो रहा है। साथ ही पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा- लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर विश्वास किया है। पिछले सात साल में विपक्ष के नेताओं के पास ये सीट थी, मगर उन्होंने उक्त हलके को बर्बाद किया है। इसलिए जनता ने हमें उक्त सीट से नवाजा है जिससे लोगों के काम हो सकें।