जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से नवनियुक्त प्रधान गुरमीत सिंह बसरा को पदासीन करने के लिए ताजपोशी समारोह करवाया गया। इसके मुख्य मेहमान और इंस्टॉलिंग अफसर डॉ. पीएस ग्रोवर थे। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान डॉ. जीपी सिंह ने की। क्लब के नए प्रधान गुरमीत सिंह बसरा और सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। समारोह के इंस्टॉलिंग अफसर पीडी डॉ. पीएस ग्रोवर ने कॉलर एक्सचेंज के द्वारा नवनियुक्त प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने सेवा प्रोजेक्टों की जानकारी दी। समारोह में मुख्य मेहमान डॉ. ग्रोवर, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंबूज सूद, जोनल ट्रेनर कुलवंत सिंह, जोनल चेयरमैन मनजीत सिंह रोबिन, जिला सेक्रेटरी कर्नल केजेएस अनेजा, क्लब ट्रेनर डॉ. जेपी सिंह और विजय सहदेव ने नवनियुक्त प्रधान और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. दविंदर बिमरा, पूर्व प्रधान अमित दुरेजा, जितिन जैन पॉल, विकास ग्रोवर, ईश अरोड़ा, गुंजन मित्तल, सुरिंदर गुगनानी, पुनीत चोपड़ा मौजूद रहे। जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से नवनियुक्त प्रधान गुरमीत सिंह बसरा को पदासीन करने के लिए ताजपोशी समारोह करवाया गया। इसके मुख्य मेहमान और इंस्टॉलिंग अफसर डॉ. पीएस ग्रोवर थे। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान डॉ. जीपी सिंह ने की। क्लब के नए प्रधान गुरमीत सिंह बसरा और सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। समारोह के इंस्टॉलिंग अफसर पीडी डॉ. पीएस ग्रोवर ने कॉलर एक्सचेंज के द्वारा नवनियुक्त प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने सेवा प्रोजेक्टों की जानकारी दी। समारोह में मुख्य मेहमान डॉ. ग्रोवर, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंबूज सूद, जोनल ट्रेनर कुलवंत सिंह, जोनल चेयरमैन मनजीत सिंह रोबिन, जिला सेक्रेटरी कर्नल केजेएस अनेजा, क्लब ट्रेनर डॉ. जेपी सिंह और विजय सहदेव ने नवनियुक्त प्रधान और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. दविंदर बिमरा, पूर्व प्रधान अमित दुरेजा, जितिन जैन पॉल, विकास ग्रोवर, ईश अरोड़ा, गुंजन मित्तल, सुरिंदर गुगनानी, पुनीत चोपड़ा मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में फौजी के परिवार से 7 लाख का फ्रॉड:ठगों ने 1.50 लाख अकाउंट से काटे; 5.82 लाख का लिया लोन
होशियारपुर में फौजी के परिवार से 7 लाख का फ्रॉड:ठगों ने 1.50 लाख अकाउंट से काटे; 5.82 लाख का लिया लोन होशियारपुर जिले के हलका दसूहा के कोलियां गांव में एक फौजी का परिवार ऑन लाइन ठगी का शिकार हो गया। इतना ही नहीं ऑन लाईन ठगों ने फौजी की वेतन पर लोन भी ले लिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फौजी की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया की मेरे पति हरविंदर सिंह फौज में नौकरी करते है, वो गंगा नगर राजस्थान में तैनात हैं। आज सुबह 10 बजे के करीब मेरे पति हरविंदर ने मुझे फोन किया और बताया की उनके मोबाइल पर बार-बार मैसेज आ रहे है कि मेरे अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं। हरप्रीत ने कहा कि मेरे पति ने ऑनलाइन ठगी होने पर मुझे तुरंत बैंक जाकर पता करने के लिए कहा। मैं तुरंत अपनी ननद के साथ मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर स्थित बैंक आई, तो पता चला कि मेरे पति के खाते से 1 लाख 25 हजार की एक फिक्स डिपॉजिट, 25 हजार कैश निकाला गया है। इसके अलावा 5 लाख 82 हजार का लोन भी मेरे पति के नाम पर किसी ने उठा लिया है। यह सुनकर मेरे होश उड़ गए। पीड़ित महिला ने की कार्रवाई करने की मांग पीड़ित महिला का कहना है की जब हमने बैंक कर्मचारियों को इस ठगी की जानकारी दी, तो उन्होंने बताया की आपके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। ठगों ने जिस खाते में सारे पैसे ट्रांसफर किए है, वह बंगाल के कलकत्ता स्थित पंजाब नेशनल बैंक का खाता है। हरप्रीत कौर ने पंजाब नेशनल बैंक के समूह स्टाफ पर कार्रवाई में सहयोग ना करने का आरोप लगाया है। कौर ने कहा कि मेरे पति की मेहनत की कमाई इन ठगों ने एक पल में ही लूट ली। इस संबंध में मैने साइबर सेल को लिखित में शिकायत कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द इन ठगों को पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में यह ठग किसी और के साथ ऐसी ठगी ना करें।
खन्ना में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों की मौत:कौड़ी और रेलवे स्टेशन के पास हादसे, एक मृतक की नहीं हो सकी पहचान
खन्ना में रेलवे ट्रैक पर दो लोगों की मौत:कौड़ी और रेलवे स्टेशन के पास हादसे, एक मृतक की नहीं हो सकी पहचान खन्ना में दो विभिन्न जगहों पर रेलवे ट्रैक पार करते दो लोगों की जान चली गई। एक हादसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, वहीं दूसरा कौड़ी गांव के पास हुआ। इनमें से एक मृतक की पहचान गांव कौड़ी के रहने वाले कश्मीर सिंह (30) के तौर पर हुई। दूसरे हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान नहीं हो सकी। रेलवे पुलिस ने हादसों की जांच शुरू कर दी है। सुबह ट्रैक पार कर रहा था मजदूर जीआरपी इंचार्ज चमकौर सिंह ने बताया कि हादसा कौड़ी गांव के पास शनिवार सुबह हुआ। यहां कश्मीर सिंह डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार कर रहा था तो ट्रेन की चपेट में आ गया। वह मजदूरी करता था और कुंवारा था। परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त की। इस हादसे संबंधी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194/196 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले किया जाएगा। डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर हादसे इसके अलावा शुक्रवार की रात करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (मालगाड़ी के लिए बनी स्पेशल लाइन) पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। शव को काफी समय पहचान के लिए स्टेशन के पास रखा गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। 72 घंटों के लिए शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पहचान न होने की सूरत में एनजीओ की मदद से अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।
तरनतारन में गुटका साहिब की बेअदबी:134 से 174 तक के अंग फाड़े, सेवादारों व संगत ने किया काबू, तनाव की स्थिति
तरनतारन में गुटका साहिब की बेअदबी:134 से 174 तक के अंग फाड़े, सेवादारों व संगत ने किया काबू, तनाव की स्थिति तरन तारन के कस्बा झब्बाल स्थित गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति ने गुटका साहिब के दो अंग फाड़ डाले। जिसके बाद मौके पर मौजूद गुरुद्वारा साहब के सेवादारों और श्रद्धालुओं ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान गांव भोज्जियां निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी अपाहिज बताया जा रहा है। घटना के बाद तनाव पैदा हो गया और सिक्ख जत्थेबंदियां थाने पहुंचना शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने आता था, लेकिन उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसके पीछे क्या कारण था, इसकी जांच की जा रही है। किया पुलिस के हवाले गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी निशान सिंह बताया कि, आरोपी कर्मजीत सिंह निवासी भोज्जियां कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में आता था और यहां सेवा करता था। शनिवार सुबह 9.15 बजे आरोपी गुरुद्वारा साहिब के दरबार पहुंचा। जहां उसने गुटका साहिब उठाया और अचानक गुटका साहिब के 134 से लेकर 174 तक के अंग फाड़ डाले। मौके पर मौजूद सेवादार निंदर सिंह और श्रद्धालुओं ने उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, थाना झब्बाल के प्रभारी जस्सा सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मजीत सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कर्मजीत सिंह एक टांग से अपाहिज है वह कई सालों से इसी गुरुद्वारा साहब में सेवा कर रहा था। उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया इसके पीछे क्या कारण है इस बाबत उससे पूछताछ की जा रही है