अशोक, गोल्डी खाद्य मसालों की बिक्री पर रोक:खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स; खाने लायक भी नहीं मिले मसाले

अशोक, गोल्डी खाद्य मसालों की बिक्री पर रोक:खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स; खाने लायक भी नहीं मिले मसाले

ब्रांडेड कंपनी के गरम मसाला, चिकन मसाला, सब्जी मसाले खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। स्वाद के लिए आप लोग जिन अशोक, गोल्डी व अन्य ब्रांड के मसालों का प्रयोग दाल, सब्जी में कर रहे हैं ये सेहत के लिए हानिकारक हैं। जांच में इनमें कीड़े निकले हैं। यह खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की जांच में हुआ है। खाने लायक भी नहीं हैं ये मसाले
खाद्य मसालों में कीटनाशक पदार्थ पाया गया है। यह स्वास्थ्य के लिए इथाइलीन ऑक्साइड से अधिक हानिकारक हैं। अशोक, गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों के नमूने जांच में फेल निकले हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग ने विभिन्न मसालों के 35 सैंपल लिए थे, इनमें से 23 की रिपोर्ट आई है। लैब में की गई जांच में 23 नमूने अनसेफ (खाने लायक भी नहीं) पाए गए हैं। यह मसाले खाने लायक नहीं हैं। इनमें कीटनाशक, दूषित पदार्थ और हानिकारक केमिकल पाए गए हैं। 13 मसाला फैक्ट्रियों पर हुई थी छापेमारी
एमडीएच और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने मई में अभियान चलाकर शहर की 13 मसाला फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। अलग-अलग कारखानों से करीब 33 सब्जी मसालों के नमूने लिए थे। सभी जांच के लिए लैब भेजे गए थे। कोर्ट में वाद दाखिल करेगी टीम
एक सप्ताह पहले नमूनों की जांच रिपोर्ट खाद्य विभाग को मिली तो 23 नमूने फेल होने की रिपोर्ट आई। ऐसे मसाले खाने से आंसू आना, खांसी, हृदय, लीवर और किडनी पर प्रभाव पर सकता है। अब खाद्य विभाग सभी के खिलाफ एडीएम सिटी कोर्ट में वाद दायर करेगा। इसके बाद जुर्माना तय होगा। बिक्री पर लगाई गई रोक
जानकारों ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के मसाले गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, वाराणसी, फतेहपुर, बहराइच समेत कई शहरों में बेचे जा रहे हैं। सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अशोक, गोल्डी ब्रांडेड मसालों समेत अन्य कंपनियों के 23 नमूनों में कीड़े, दूषित पदार्थ (पेस्टिसाइट्स) मिला है। इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इन ब्रांड के खाद्य मसालों की बिक्री पर लगाई गई रोक -गौरव इंटरप्राइजेज बिनगवां, हल्दी पाउडर, अनसेफ
-शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर, सांभर मसाला गोल्डी ब्रांड, अनसेफ
-शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर, चाट मसाला गोल्डी ब्रांड, अनसेफ
-शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर, गरम मसाला, अनसेफ
-अशोक मार्केटिंग कंपनी, भवानीपुर मंधना, गरम मसाला, अनसेफ
-अशोक मार्केटिंग कंपनी, भवानीपुर मंधना, धनिया पाउडर, अनसेफ
-अशोक गृह उद्योग केंद्र, दादानगर, गरम मसाला, अनसेफ
-अशोक गृह उद्योग केंद्र, दादानगर, मटर पनीर मसाला, अनसेफ
-भोला फूड प्राडेक्ट्स, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया, बिरयानी मसाला, अनसेफ
-भोला फूड प्रोडक्ट, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया, सब्जी मसाला, अनसेफ
-भोला फूड प्रोडक्ट, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया, मीट मसाला, अनसेफ
-गोविंद गृह उद्योग, पनकी, गरम मसाला, अनसेफ
-पद्मा प्रोडक्ट, टीपी नगर, गरम मसाला, अनसेफ
-मंगलम इंटरप्राइजेज, चकेरी, मिर्चा पाउडर, अनसेफ
-विनीस मसाला चमनगंज, चिकन मटन कोरमा मसाला, अनसेफ
-मोहम्मद ओसामा, बेकनगंज, भुना जीरा पाउडर, अनसेफ
-अरावली मसाले प्राइवेट लिमिटेड, चौबेपुर, हल्दी पाउडर, अनसेफ
-स्पाइस फूड एलएलपी, मंधना, मिर्चा पाउडर, अनसेफ
-हर्ष ट्रेडिंग पनकी, सब्जी मसाला, अनसेफ
-श्री साहिब जी गृह उद्योग, पनकी, गरम मसाला, अनसेफ
-यशोदा नगर स्थित रौनियार इंटरप्राइजेज, गरम मसाला, अनसेफ
-टीपी नगर स्थित पदमा प्रोडक्ट फैक्ट्री, सब्जी मसाले, अनसेफ
-रौनियार इंटरप्राइजेज, यशोदा नगर, सब्जी मसाले, अनसेफ ब्रांडेड कंपनी के गरम मसाला, चिकन मसाला, सब्जी मसाले खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। स्वाद के लिए आप लोग जिन अशोक, गोल्डी व अन्य ब्रांड के मसालों का प्रयोग दाल, सब्जी में कर रहे हैं ये सेहत के लिए हानिकारक हैं। जांच में इनमें कीड़े निकले हैं। यह खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की जांच में हुआ है। खाने लायक भी नहीं हैं ये मसाले
खाद्य मसालों में कीटनाशक पदार्थ पाया गया है। यह स्वास्थ्य के लिए इथाइलीन ऑक्साइड से अधिक हानिकारक हैं। अशोक, गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों के नमूने जांच में फेल निकले हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग ने विभिन्न मसालों के 35 सैंपल लिए थे, इनमें से 23 की रिपोर्ट आई है। लैब में की गई जांच में 23 नमूने अनसेफ (खाने लायक भी नहीं) पाए गए हैं। यह मसाले खाने लायक नहीं हैं। इनमें कीटनाशक, दूषित पदार्थ और हानिकारक केमिकल पाए गए हैं। 13 मसाला फैक्ट्रियों पर हुई थी छापेमारी
एमडीएच और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने मई में अभियान चलाकर शहर की 13 मसाला फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। अलग-अलग कारखानों से करीब 33 सब्जी मसालों के नमूने लिए थे। सभी जांच के लिए लैब भेजे गए थे। कोर्ट में वाद दाखिल करेगी टीम
एक सप्ताह पहले नमूनों की जांच रिपोर्ट खाद्य विभाग को मिली तो 23 नमूने फेल होने की रिपोर्ट आई। ऐसे मसाले खाने से आंसू आना, खांसी, हृदय, लीवर और किडनी पर प्रभाव पर सकता है। अब खाद्य विभाग सभी के खिलाफ एडीएम सिटी कोर्ट में वाद दायर करेगा। इसके बाद जुर्माना तय होगा। बिक्री पर लगाई गई रोक
जानकारों ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के मसाले गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, वाराणसी, फतेहपुर, बहराइच समेत कई शहरों में बेचे जा रहे हैं। सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि अशोक, गोल्डी ब्रांडेड मसालों समेत अन्य कंपनियों के 23 नमूनों में कीड़े, दूषित पदार्थ (पेस्टिसाइट्स) मिला है। इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इन ब्रांड के खाद्य मसालों की बिक्री पर लगाई गई रोक -गौरव इंटरप्राइजेज बिनगवां, हल्दी पाउडर, अनसेफ
-शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर, सांभर मसाला गोल्डी ब्रांड, अनसेफ
-शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर, चाट मसाला गोल्डी ब्रांड, अनसेफ
-शुभम गोल्डी मसाले, दादानगर, गरम मसाला, अनसेफ
-अशोक मार्केटिंग कंपनी, भवानीपुर मंधना, गरम मसाला, अनसेफ
-अशोक मार्केटिंग कंपनी, भवानीपुर मंधना, धनिया पाउडर, अनसेफ
-अशोक गृह उद्योग केंद्र, दादानगर, गरम मसाला, अनसेफ
-अशोक गृह उद्योग केंद्र, दादानगर, मटर पनीर मसाला, अनसेफ
-भोला फूड प्राडेक्ट्स, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया, बिरयानी मसाला, अनसेफ
-भोला फूड प्रोडक्ट, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया, सब्जी मसाला, अनसेफ
-भोला फूड प्रोडक्ट, रूमा इंडस्ट्रियल एरिया, मीट मसाला, अनसेफ
-गोविंद गृह उद्योग, पनकी, गरम मसाला, अनसेफ
-पद्मा प्रोडक्ट, टीपी नगर, गरम मसाला, अनसेफ
-मंगलम इंटरप्राइजेज, चकेरी, मिर्चा पाउडर, अनसेफ
-विनीस मसाला चमनगंज, चिकन मटन कोरमा मसाला, अनसेफ
-मोहम्मद ओसामा, बेकनगंज, भुना जीरा पाउडर, अनसेफ
-अरावली मसाले प्राइवेट लिमिटेड, चौबेपुर, हल्दी पाउडर, अनसेफ
-स्पाइस फूड एलएलपी, मंधना, मिर्चा पाउडर, अनसेफ
-हर्ष ट्रेडिंग पनकी, सब्जी मसाला, अनसेफ
-श्री साहिब जी गृह उद्योग, पनकी, गरम मसाला, अनसेफ
-यशोदा नगर स्थित रौनियार इंटरप्राइजेज, गरम मसाला, अनसेफ
-टीपी नगर स्थित पदमा प्रोडक्ट फैक्ट्री, सब्जी मसाले, अनसेफ
-रौनियार इंटरप्राइजेज, यशोदा नगर, सब्जी मसाले, अनसेफ   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर