लुधियाना में एक्टिवा सवार पर हमला,VIDEO:बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर दात से काटा,मोबाइल लेकर भागे

लुधियाना में एक्टिवा सवार पर हमला,VIDEO:बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर दात से काटा,मोबाइल लेकर भागे

पंजाब के लुधियाना में न्यू हरगोविंद नगर से वीडियो सामने आई है। गली से गुजर रहे एक्टिवा सवार युवक पर बाइक सवार युवकों ने दातर से हमला कर दिया। युवक को एक्टिवा सहित जमीन पर बदमाशों ने गिरा दिया। उसकी एक्टिवा को हमलावरों ने जमकर तोड़ा। युवक की बाजू और पीठ पर दातर के गहरे निशान पड़ गए। चाय की दुकान में छिप कर बचाई जान एक्टिवा सवार युवक ने इलाके में एक चाय की दुकान में छिप कर जान बचाई। लुटेरे उस युवक का गली में गिरा मोबाइल भी उठा कर ले गए। ईस्सा नगरी पुली की तरफ से बदमाश आए पीछा करते जानकारी देते हुए इलाका निवासी किरपाल सिंह ने कहा कि न्यू हरगोबिंद नगर की गली नंबर डेढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर जा रहे युवक को घेर लिया। बदमाश उसका ईस्सा नगरी पुली की तरफ से पीछा करते आ रहे थे। एक्टिवा सवार जैसे ही गली में पहुंचा तो हमलावरों ने उसे घेर लिया। उस पर दात से हमला किया। घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर विधायक पराशर का दफ्तर किरपाल ने कहा कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर विधायक अशोक पराशर पप्पी का मुख्य दफ्तर है। सरेआम मोहल्ले में लोगों के साथ लूटपाट हो रही है। इलाका पुलिस की ढीली गश्त पर ये बड़ा सवाल है। किरपाल ने कहा कि हमलावर कौन है और किस युवक पर उन्होंने हमला किया अभी इस बारे कुछ पता नहीं है। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में डर बना हुआ है। उधर, थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO अमृतपाल शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। पंजाब के लुधियाना में न्यू हरगोविंद नगर से वीडियो सामने आई है। गली से गुजर रहे एक्टिवा सवार युवक पर बाइक सवार युवकों ने दातर से हमला कर दिया। युवक को एक्टिवा सहित जमीन पर बदमाशों ने गिरा दिया। उसकी एक्टिवा को हमलावरों ने जमकर तोड़ा। युवक की बाजू और पीठ पर दातर के गहरे निशान पड़ गए। चाय की दुकान में छिप कर बचाई जान एक्टिवा सवार युवक ने इलाके में एक चाय की दुकान में छिप कर जान बचाई। लुटेरे उस युवक का गली में गिरा मोबाइल भी उठा कर ले गए। ईस्सा नगरी पुली की तरफ से बदमाश आए पीछा करते जानकारी देते हुए इलाका निवासी किरपाल सिंह ने कहा कि न्यू हरगोबिंद नगर की गली नंबर डेढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर जा रहे युवक को घेर लिया। बदमाश उसका ईस्सा नगरी पुली की तरफ से पीछा करते आ रहे थे। एक्टिवा सवार जैसे ही गली में पहुंचा तो हमलावरों ने उसे घेर लिया। उस पर दात से हमला किया। घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर विधायक पराशर का दफ्तर किरपाल ने कहा कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर विधायक अशोक पराशर पप्पी का मुख्य दफ्तर है। सरेआम मोहल्ले में लोगों के साथ लूटपाट हो रही है। इलाका पुलिस की ढीली गश्त पर ये बड़ा सवाल है। किरपाल ने कहा कि हमलावर कौन है और किस युवक पर उन्होंने हमला किया अभी इस बारे कुछ पता नहीं है। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में डर बना हुआ है। उधर, थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO अमृतपाल शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर