<p><strong>Maharashtra New Governor:</strong> झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने इसकी जानकारी दी है.</p> <p><strong>Maharashtra New Governor:</strong> झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने इसकी जानकारी दी है.</p> महाराष्ट्र बस्ती में बाढ़ खंड विभाग के कर्मचारियों ने किया करीब एक करोड़ का गबन, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Related Posts
पानीपत में राजस्थान का तस्कर पकड़ा:33.5 किलो चूरा पोस्त बरामद, बस में यात्री बनकर बैठा था आरोपी, 2 बॉक्स में छिपा रखा था
पानीपत में राजस्थान का तस्कर पकड़ा:33.5 किलो चूरा पोस्त बरामद, बस में यात्री बनकर बैठा था आरोपी, 2 बॉक्स में छिपा रखा था हरियाणा के पानीपत में गांव महराणा के पास हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन, करनाल (HSNCB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने बस में मादक पदार्थ ले जा रहे राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सवारी बनकर एक निजी स्लीपर बस में बैठा था। स्टोरेज स्पेस में उसने दो वजनदार गत्ते की पेटियां रखी थी। जिसमें 33 किलो 490 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में HSNCB यूनिट करनाल के ASI दिनेश कुमार ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ पानीपत गोहाना रोड स्थित महराणा गांव के पास मौजूद थे। वहां उन्होंने एक निजी स्लीपर बस नंबर NL02B3899 को रुकवाया। झुंझनु का रहने वाला बस में चालक कृष्ण कुमार निवासी दरेण कॉलोनी जिला जयपुर, राजस्थान व परिचालक संदीप निवासी गांव भगीणा, जिला झुंझनु मौजूद था। जिनकी मौजूदगी में पूरी बस को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बस के नीचे बाई तरफ पिछले टायर के पास स्टोरेज स्पेस से गत्ते की दो वजनदार पेटियां मिली। बस की सीट नंबर 7 पर बैठा था आरोपी जिसमें मादक पदार्थ होने का शक हुआ। पूछताछ में चालक व परिचालक ने बताया कि यह सामान बस में सीट नंबर 7 पर बैठै व्यक्ति का है। इसके बाद बस में बैठे उक्त व्यक्ति को बस से नीचे उतारा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दुरगेश पुत्र बालु लाल निवासी गांव बोहेड़ा, तहसील बड़ी सादड़ी, चितोढ़गढ राजस्थान के रूप में बताई। इसके बाद उक्त पेटियों को चेक किया, तो उसमें मादक पदार्थ डोडा चुरापोस्त होने का संदेह हुआ। जिसके बाद HSNCB डीएसपी सतीश वत्स को सूचित किया गया। सूचना पर वे भी मौके पर पहुंचे। पेटियों का वजन किया गया। जिसमें एक पेटी में 16 किलो 990 ग्राम और दूसरी पेटी में 16 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। कुल मिलाकर 33 किलो 490 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई है।
पंजाब में 2 भाई समेत 6 लोगों की मौत:सुरजीत व सरूप चंद का एक-एक बेटा पीछे रहा, दोनों के घर पर देहला में लटका ताला
पंजाब में 2 भाई समेत 6 लोगों की मौत:सुरजीत व सरूप चंद का एक-एक बेटा पीछे रहा, दोनों के घर पर देहला में लटका ताला हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर इनोवा गांड़ी खड्ड में बहने से एक ही परिवार के 2 भाई समेत 6 लोगों की मौत हो गई। परिवार में अब सुरजीत कुमार और उसके भाई सरूप चंद का एक-एक बेटा बचा है। हादसे के बाद देहला में सुरजीत कुमार और सरूप चंद के घर पर ताला लटका हुआ है। इस हादसे में सुरजीत कुमार की पत्नी परमजीत कौर, पुत्र गगन कुमार, सरूप चंद की पत्नी बलविंदर कौर, पुत्र नितिश कुमार की मौत हो गई है।
वहीं भटोली निवासी सुरजीत शिन्नो, उनकी 2 बेटी भावना व अमानत तथा बेटे हर्षित की भी मौत हो गई है। सुरजीत कुमार के परिवार में अब अमरीक सिंह रह गए है। बता दें कि आज सुबह हिमाचल के ऊना जिला के देहला से 12 लोग इनोवा गाड़ी सवार होकर पंजाब के नवाशहर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इनमें से 9 की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग अभी लापता हैं। एक व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश
क्षेत्र में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही थी। इससे क्षेत्र की सभी खड्ड उफान पर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने 9 शव बरामद कर दिए है। दो लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला हुआ है। इन नामों से हुई मृतकों की पहचान
मृतकों में देहलां गांव के वार्ड तीन निवासी सुरजीत सिंह उम्र (55), उनकी पत्नी परमजीत कौर (50) वर्ष, बेटा गगनदीप (19, उनका भाई रामस्वरूप, पत्नी पलविंदर कौर, बेटा नितिन, सुरजीत की साली भटोली गांव निवासी शीनू देवी पत्नी अमरीक सिंह, उसका बेटा हर्षित, बेटी भावना तथा मन्नत शामिल हैं। वहीं बचाया गया युवक दीपक (22) पुत्र सुरजीत निवासी देहलां अस्पताल में उपचाराधीन है। मुख्यमंत्री ने जेजों हादसे पर दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के जेजों हादसे पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुःख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और इस संबंध में ऊना के जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
Wayanad landslides: 15 dead, 400 families stranded; Shutters of Banasura Sagar dam opened
Wayanad landslides: 15 dead, 400 families stranded; Shutters of Banasura Sagar dam opened Wayanad landslides : 12 dead in the deadly landslides, 400 families inundated as the search operations by the NDRF and the navy continues in the Meppady region