हरियाणा TGT के 409 अभ्यर्थियों को झटका:रिजल्ट जारी नहीं हुआ; HC केस के कारण रोका, 7471 पदों में 1200 अभी भी खाली

हरियाणा TGT के 409 अभ्यर्थियों को झटका:रिजल्ट जारी नहीं हुआ; HC केस के कारण रोका, 7471 पदों में 1200 अभी भी खाली

हरियाणा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 7471 पदों के लिए शनिवार को लगभग 5800 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी हुई है, लेकिन 409 उम्मीदवारों का परिणाम फिलहाल रोक लिया गया है। इन 409 उम्मीदवारों के केस अदालत में लंबित हैं। वहीं, TGT पदों के लिए पंजाबी के 104 पदों का परिणाम भी जारी नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इसमें अभी कुछ समय लगेगा। इस तरह 7471 पदों से शेष 1200 से ज्यादा पद रिक्त रह गए हैं, क्योंकि इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार चयन मानदंड तक नहीं पहुंचा है। प्रदेश सरकार ने चयनित TGT उम्मीदवारों की जॉइनिंग के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। सरकार ने वैसे ही 30 सितंबर तक चयनित उम्मीदवारों को बिना जांच के जॉइनिंग के निर्देश दे रखे हैं। ग्रुप C के लिए परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में संभव
हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पदों को पुनर्विज्ञापित कर आवेदन मांग रखे हैं। इनमें से ग्रुप C के ग्रुप 1, 2, 56, 57 के लिए आवेदन आ चुके हैं। इन ग्रुपों के लिए आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित कराने का प्रयास जारी है। ग्रुप 1, 2 के लिए परीक्षा 6-7 अगस्त को संभव है, जबकि ग्रुप 56, 57 के लिए परीक्षा 10-11 अगस्त को संभव है। ग्रुप D की चयन सूची का इंतजार
ग्रुप 1, 2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन सूची ग्रुप D के लिए आयोग ने पहले ही जारी कर रखी है। इन चयनित उम्मीदवारों को जॉइन भी करवा दिया गया था, मगर अभी भी ग्रुप D के ऐसे भी पद हैं, जिनकी सूची जारी होनी है। वे उम्मीदवार ग्रुप D की चयन सूची का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो आयोग ने ग्रुप D का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है। सूची 31 जुलाई से पहले जारी हो सकती है। जबकि, ग्रुप नंबर 56 , 57 की शॉर्टलिस्ट सूची उसके बाद जारी होगी। आयोग ने भर्तियां करने के लिए तेजी से काम शुरू कर रखा है। चूंकि, अब TGT का रिजल्ट घोषित हो चुका है, इसलिए आयोग ग्रुप D का रिजल्ट कभी भी घोषित कर सकता है। पुलिस भर्ती का PST 1 अगस्त से संभव
आयोग पुलिस सिपाही पदों पर भर्ती कर रहा है। इस प्रक्रिया में पहला चरण PMT का है। यह 29-30 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है। जो उम्मीदवार PMT में पास हुए उन सभी को PST से गुजरना होगा। आयोग का प्रयास है कि PST 1 या 2 अगस्त से शुरू हो जाएं। जब PST पूरा हो जाएगा, तब पास उम्मीदवारों में से नॉलेज टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हरियाणा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 7471 पदों के लिए शनिवार को लगभग 5800 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी हुई है, लेकिन 409 उम्मीदवारों का परिणाम फिलहाल रोक लिया गया है। इन 409 उम्मीदवारों के केस अदालत में लंबित हैं। वहीं, TGT पदों के लिए पंजाबी के 104 पदों का परिणाम भी जारी नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इसमें अभी कुछ समय लगेगा। इस तरह 7471 पदों से शेष 1200 से ज्यादा पद रिक्त रह गए हैं, क्योंकि इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार चयन मानदंड तक नहीं पहुंचा है। प्रदेश सरकार ने चयनित TGT उम्मीदवारों की जॉइनिंग के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। सरकार ने वैसे ही 30 सितंबर तक चयनित उम्मीदवारों को बिना जांच के जॉइनिंग के निर्देश दे रखे हैं। ग्रुप C के लिए परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में संभव
हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पदों को पुनर्विज्ञापित कर आवेदन मांग रखे हैं। इनमें से ग्रुप C के ग्रुप 1, 2, 56, 57 के लिए आवेदन आ चुके हैं। इन ग्रुपों के लिए आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित कराने का प्रयास जारी है। ग्रुप 1, 2 के लिए परीक्षा 6-7 अगस्त को संभव है, जबकि ग्रुप 56, 57 के लिए परीक्षा 10-11 अगस्त को संभव है। ग्रुप D की चयन सूची का इंतजार
ग्रुप 1, 2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन सूची ग्रुप D के लिए आयोग ने पहले ही जारी कर रखी है। इन चयनित उम्मीदवारों को जॉइन भी करवा दिया गया था, मगर अभी भी ग्रुप D के ऐसे भी पद हैं, जिनकी सूची जारी होनी है। वे उम्मीदवार ग्रुप D की चयन सूची का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो आयोग ने ग्रुप D का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है। सूची 31 जुलाई से पहले जारी हो सकती है। जबकि, ग्रुप नंबर 56 , 57 की शॉर्टलिस्ट सूची उसके बाद जारी होगी। आयोग ने भर्तियां करने के लिए तेजी से काम शुरू कर रखा है। चूंकि, अब TGT का रिजल्ट घोषित हो चुका है, इसलिए आयोग ग्रुप D का रिजल्ट कभी भी घोषित कर सकता है। पुलिस भर्ती का PST 1 अगस्त से संभव
आयोग पुलिस सिपाही पदों पर भर्ती कर रहा है। इस प्रक्रिया में पहला चरण PMT का है। यह 29-30 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है। जो उम्मीदवार PMT में पास हुए उन सभी को PST से गुजरना होगा। आयोग का प्रयास है कि PST 1 या 2 अगस्त से शुरू हो जाएं। जब PST पूरा हो जाएगा, तब पास उम्मीदवारों में से नॉलेज टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर