चंडीगढ़ में ट्रेडिंग के नाम पर 30.34 लाख ठगे:महिला ने फेसबुक पर देखा था एड, कई बार निकाले रुपए, होल्ड कर दिया अकाउंट

चंडीगढ़ में ट्रेडिंग के नाम पर 30.34 लाख ठगे:महिला ने फेसबुक पर देखा था एड, कई बार निकाले रुपए, होल्ड कर दिया अकाउंट

ट्रेडिंग के नाम अधिक मुनाफे का लालच देकर महिला से 30 लाख 34 हजार 600 रुपए की ठग लिए गए। मामले में पंचकूला के सेक्टर -15 की रहने वाली मनिंद्र कौर ने पंचकूला साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोल्ड मैन सच के नाम से ट्रेडिंग एड देखी पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया गया कि फेसबुक पर 26 मार्च, 2024 को गोल्ड मैन सच के नाम से ट्रेडिंग एड देखी थी। जिस पर क्लिक करने के बाद उक्त कंपनी ने नाम पता मोबाइल नंबर लेकर गोल्ड मैन इंवेस्टर एलयान्स का व्हाट्सएप ग्रुप दिया। जिसमें आर्या नामक व्यक्ति एडमिन था। उसी व्हाट्सएप ग्रुप पर उसने मुझ से रजिस्ट्रेशन कराया और एक लिंक भेजा। लिंक पर रजिस्ट्रेशन करके 20 हजार रुपए 1 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक के खाता जो गोल्डमैन सच के नाम पर था में डाल कर ट्रेडिंग शुरू की। कई बार विड्रा किया प्रॉफिट 2 अप्रैल को 50 हजार रुपए गोल्ड मैन सच के खाते में डाले। उसके बाद खाते में 3 अप्रैल को 5 लाख रुपए डाले और एप से प्रोफिट के 70 हजार रुपए विड्रा किए। 4 अप्रैल को 45 हजार रुपए को विड्रा किए। जिसके बाद मनिंद्र कौर ने 5 अप्रैल 2024 को 34 हजार रुपए, 10 अप्रैल को 20 हजार रुपए, 12 अप्रैल को भी इसी खाते में 50 हजार रुपए डाले। इसके बाद 8 अप्रैल 2024 को 55 हजार रुपए विड्रा किए व 9 अप्रैल को एक लाख 8 हजार रुपए विड्रा करने के बाद बैंक खाता होल्ड हो गया। इस तरह से अलग अलग तारीखों पर खाते में 14 लाख 24 हजार रुपए डाले थे। ऐसा करते-करते उसने कुल राशि 30,34,600 रुपए जमा करवा दिए। लेकिन उसके बाद ना तो उसे ऐप से पैसे निकालने पर पैसे निकल रहे थे। जिस पर उसने उक्त कंपनी से कई बार संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ट्रेडिंग के नाम अधिक मुनाफे का लालच देकर महिला से 30 लाख 34 हजार 600 रुपए की ठग लिए गए। मामले में पंचकूला के सेक्टर -15 की रहने वाली मनिंद्र कौर ने पंचकूला साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोल्ड मैन सच के नाम से ट्रेडिंग एड देखी पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया गया कि फेसबुक पर 26 मार्च, 2024 को गोल्ड मैन सच के नाम से ट्रेडिंग एड देखी थी। जिस पर क्लिक करने के बाद उक्त कंपनी ने नाम पता मोबाइल नंबर लेकर गोल्ड मैन इंवेस्टर एलयान्स का व्हाट्सएप ग्रुप दिया। जिसमें आर्या नामक व्यक्ति एडमिन था। उसी व्हाट्सएप ग्रुप पर उसने मुझ से रजिस्ट्रेशन कराया और एक लिंक भेजा। लिंक पर रजिस्ट्रेशन करके 20 हजार रुपए 1 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक के खाता जो गोल्डमैन सच के नाम पर था में डाल कर ट्रेडिंग शुरू की। कई बार विड्रा किया प्रॉफिट 2 अप्रैल को 50 हजार रुपए गोल्ड मैन सच के खाते में डाले। उसके बाद खाते में 3 अप्रैल को 5 लाख रुपए डाले और एप से प्रोफिट के 70 हजार रुपए विड्रा किए। 4 अप्रैल को 45 हजार रुपए को विड्रा किए। जिसके बाद मनिंद्र कौर ने 5 अप्रैल 2024 को 34 हजार रुपए, 10 अप्रैल को 20 हजार रुपए, 12 अप्रैल को भी इसी खाते में 50 हजार रुपए डाले। इसके बाद 8 अप्रैल 2024 को 55 हजार रुपए विड्रा किए व 9 अप्रैल को एक लाख 8 हजार रुपए विड्रा करने के बाद बैंक खाता होल्ड हो गया। इस तरह से अलग अलग तारीखों पर खाते में 14 लाख 24 हजार रुपए डाले थे। ऐसा करते-करते उसने कुल राशि 30,34,600 रुपए जमा करवा दिए। लेकिन उसके बाद ना तो उसे ऐप से पैसे निकालने पर पैसे निकल रहे थे। जिस पर उसने उक्त कंपनी से कई बार संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर