लुधियाना में व्यापारी के नौकर से लूट का प्रयास:50 हजार लेकर ऑफिस जा रहा था, बदमाशों ने पीछा कर किया हमला

लुधियाना में व्यापारी के नौकर से लूट का प्रयास:50 हजार लेकर ऑफिस जा रहा था, बदमाशों ने पीछा कर किया हमला

लुधियाना में केसर गंज मंडी के मसाला कारोबारी के नौकर से लूट की कोशिश हुई है। वह नूरवाला रोड से पेमेंट इक्ट्ठा करके वापस दफ्तर जा रहा था। जिन दुकानों से उसने पेमेंट इक्ट्ठी की उन सभी दकानों के बाहर बदमाश उसका पीछा करते हुए रुकते रहे। जैसे ही वह शिव पुरी पुली के पास पहुंचा तो भीड़ का फायदा उठा उन बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार मारा। हर सप्ताह इक्ट्ठा करते माल की पेमेंट जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि केसर गंज मंडी में उनका होलसेल मसाले व ड्राई फ्रूट का काम है। उनके पास मदन लाल नाम का युवक पिछले 7 साल से काम करता है। हर सप्ताह शनिवार को मदन लाल पेमेंट इक्ट्ठा करने फील्ड में जाता है। वह करीब 50 हजार पेमेंट लेकर वापस दफ्तर लौट रहा था। बाइक सवार बदमाशों के चेहरे थे ढके शिव पुरी पुली पर चेहरा ढके दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियारा मारा। वह लोग उससे विवाद करना चाहते थे लेकिन समझदारी बरतते हुए मदन बदमाशों का पीछा करने की बजाए सीधा दुकान पर आ गया जिस कारण लूट की वारदात टल गई। अजय ने कहा कि बाइक सवार बदमाश मदन का काफी समय से पीछा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नूरवाला रोड के सीसीटीवी कैमरे चैक करके संदिग्ध लुटेरों को दबोचा जाए। लुधियाना में केसर गंज मंडी के मसाला कारोबारी के नौकर से लूट की कोशिश हुई है। वह नूरवाला रोड से पेमेंट इक्ट्ठा करके वापस दफ्तर जा रहा था। जिन दुकानों से उसने पेमेंट इक्ट्ठी की उन सभी दकानों के बाहर बदमाश उसका पीछा करते हुए रुकते रहे। जैसे ही वह शिव पुरी पुली के पास पहुंचा तो भीड़ का फायदा उठा उन बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार मारा। हर सप्ताह इक्ट्ठा करते माल की पेमेंट जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि केसर गंज मंडी में उनका होलसेल मसाले व ड्राई फ्रूट का काम है। उनके पास मदन लाल नाम का युवक पिछले 7 साल से काम करता है। हर सप्ताह शनिवार को मदन लाल पेमेंट इक्ट्ठा करने फील्ड में जाता है। वह करीब 50 हजार पेमेंट लेकर वापस दफ्तर लौट रहा था। बाइक सवार बदमाशों के चेहरे थे ढके शिव पुरी पुली पर चेहरा ढके दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियारा मारा। वह लोग उससे विवाद करना चाहते थे लेकिन समझदारी बरतते हुए मदन बदमाशों का पीछा करने की बजाए सीधा दुकान पर आ गया जिस कारण लूट की वारदात टल गई। अजय ने कहा कि बाइक सवार बदमाश मदन का काफी समय से पीछा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नूरवाला रोड के सीसीटीवी कैमरे चैक करके संदिग्ध लुटेरों को दबोचा जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर