लुधियाना में केसर गंज मंडी के मसाला कारोबारी के नौकर से लूट की कोशिश हुई है। वह नूरवाला रोड से पेमेंट इक्ट्ठा करके वापस दफ्तर जा रहा था। जिन दुकानों से उसने पेमेंट इक्ट्ठी की उन सभी दकानों के बाहर बदमाश उसका पीछा करते हुए रुकते रहे। जैसे ही वह शिव पुरी पुली के पास पहुंचा तो भीड़ का फायदा उठा उन बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार मारा। हर सप्ताह इक्ट्ठा करते माल की पेमेंट जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि केसर गंज मंडी में उनका होलसेल मसाले व ड्राई फ्रूट का काम है। उनके पास मदन लाल नाम का युवक पिछले 7 साल से काम करता है। हर सप्ताह शनिवार को मदन लाल पेमेंट इक्ट्ठा करने फील्ड में जाता है। वह करीब 50 हजार पेमेंट लेकर वापस दफ्तर लौट रहा था। बाइक सवार बदमाशों के चेहरे थे ढके शिव पुरी पुली पर चेहरा ढके दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियारा मारा। वह लोग उससे विवाद करना चाहते थे लेकिन समझदारी बरतते हुए मदन बदमाशों का पीछा करने की बजाए सीधा दुकान पर आ गया जिस कारण लूट की वारदात टल गई। अजय ने कहा कि बाइक सवार बदमाश मदन का काफी समय से पीछा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नूरवाला रोड के सीसीटीवी कैमरे चैक करके संदिग्ध लुटेरों को दबोचा जाए। लुधियाना में केसर गंज मंडी के मसाला कारोबारी के नौकर से लूट की कोशिश हुई है। वह नूरवाला रोड से पेमेंट इक्ट्ठा करके वापस दफ्तर जा रहा था। जिन दुकानों से उसने पेमेंट इक्ट्ठी की उन सभी दकानों के बाहर बदमाश उसका पीछा करते हुए रुकते रहे। जैसे ही वह शिव पुरी पुली के पास पहुंचा तो भीड़ का फायदा उठा उन बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार मारा। हर सप्ताह इक्ट्ठा करते माल की पेमेंट जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि केसर गंज मंडी में उनका होलसेल मसाले व ड्राई फ्रूट का काम है। उनके पास मदन लाल नाम का युवक पिछले 7 साल से काम करता है। हर सप्ताह शनिवार को मदन लाल पेमेंट इक्ट्ठा करने फील्ड में जाता है। वह करीब 50 हजार पेमेंट लेकर वापस दफ्तर लौट रहा था। बाइक सवार बदमाशों के चेहरे थे ढके शिव पुरी पुली पर चेहरा ढके दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ पर तेजधार हथियारा मारा। वह लोग उससे विवाद करना चाहते थे लेकिन समझदारी बरतते हुए मदन बदमाशों का पीछा करने की बजाए सीधा दुकान पर आ गया जिस कारण लूट की वारदात टल गई। अजय ने कहा कि बाइक सवार बदमाश मदन का काफी समय से पीछा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नूरवाला रोड के सीसीटीवी कैमरे चैक करके संदिग्ध लुटेरों को दबोचा जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में बाइक सवार फार्मासिस्ट की मौत:नाइट शिफ्ट से घर लौट रहा था, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 संदिग्ध गाड़ियों पर आशंका
लुधियाना में बाइक सवार फार्मासिस्ट की मौत:नाइट शिफ्ट से घर लौट रहा था, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 संदिग्ध गाड़ियों पर आशंका 10 जुलाई को पंजाब के लुधियाना में पखोवाल रोड के स्थित जावड़ी पुल के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला था। एक कार चालक ने उसे सीएमसी अस्पताल के बाहर स्टाफ को सौंप दिया। दो दिन चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सैमसन सिद्धू है। सैमसन बरोटा रोड गुरु गोबिंद सिंह नगर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सैमसन फिरोजपुर रोड के पास गुरमेल मेडिकल में फार्मासिस्ट के तौर पर काम करता था। 10 जुलाई को वह चाकू की शिफ्ट खत्म करके घर लौट रहा था। रोजाना वह अपने असिस्टेंट को साथ लेकर जाता था लेकिन हादसे वाली रात वह बाइक पर अकेला ही जा रहा था। स्कॉर्पियो और पोलो कार पर शक यह पता नहीं चल पाया है कि सैमसन को किस वाहन ने टक्कर मारी। परिजनों के अनुसार उन्हें स्कॉर्पियो और पोलो कार पर शक है। दुगरी थाने की पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। फिलहाल सैमसन के शव को सीएमसी अस्पताल से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मानसा में स्मृति ईरानी को नहीं मिली लैंडिंग की इजाजत:प्रशासन ने सिग्नल देने से किया इनकार, BJP उम्मीदवार बोली- इतनी बुरी हूं तो गोली मार दो
मानसा में स्मृति ईरानी को नहीं मिली लैंडिंग की इजाजत:प्रशासन ने सिग्नल देने से किया इनकार, BJP उम्मीदवार बोली- इतनी बुरी हूं तो गोली मार दो मानसा में आज भाजपा की उम्मीदवार परमपाल कौर के पक्ष में चुनाव रैली रखी गई थी। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विशेष रूप में शामिल होना था लेकिन मानसा में उनका चॉपर लैंड ना होने के कारण वह रैली में शामिल नहीं हो सकीं। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चॉपर मानसा में पहुंच गया था और चार बार उन्होंने कहा कि लेकिन प्रशासन द्वारा जो चॉपर को उतारने के लिए सिग्नल देना था वह ठीक से नहीं दिया गया। जिसके कारण उनका चॉपर नहीं उतर सका। मैं आपको इतनी ही बुरी लगती हूं, तो मेरे को गोली मार दो वहीं उन्होंने पंजाब सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि पहले तो सरकार द्वारा उनके इलेक्शन लड़ने के लिए तरह-तरह के तरीके लगाए गए। लेकिन आज उनकी रैली को असफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चॉपर नहीं उतरने दिया गया। उन्होंने पंजाब सरकार को कहा कि अगर मैं आपको इतनी ही बुरी लगती हूं, तो मेरे को गोली मार दो। परमपाल कौर ने रैली में पहुंचे लोगों का जहां धन्यवाद किया वहीं उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी को अपील करेंगे कि वह बठिंडा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अपना वीडियो जारी कर उन्हें संबोधन करें और उन लोगों की जो उन्हें सुनने की भावनाएं थीं उनके लिए अपना संदेश जरूर भेजें। वहीं उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद केंद्र में मोदी की सरकार बन जाएगी और उसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बठिंडा क्षेत्र में रोड शो करवाया जाएगा।
मोगा में दंपती से ढाई करोड़ की ठगी:रुपए दोगुना करने का दिया झांसा, महिला समेत 3 पर FIR
मोगा में दंपती से ढाई करोड़ की ठगी:रुपए दोगुना करने का दिया झांसा, महिला समेत 3 पर FIR मोगा के कस्बा धर्मकोट के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ महिला समेत तीन व्यक्तियों ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर ली। थाना धर्मकोट में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने कहा के जसविंदर कौर निवासी धर्मकोट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि हमारी पहचान की परमिंदर कौर निवासी मुकेरिया और उसके दो साथियों ने उसके पति को अपनी बातों में लगाकर उसको पैसे दोगुना करने का भरोसा दिया और ढाई करोड़ की ठगी कर ली। जसविंदर कौर के बयानों पर परमिंदर कौर और दो अज्ञात व्यक्तियों पे धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।