<p style=”text-align: justify;”><strong>Old Rajendra Nagar Incidence:</strong> दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर एक तरफ कई सवाल उठ रहे तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर रविवार को जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार कहा कि असमान विकास हुआ है बगैर कोई प्रारूप के शहरीकरण की जो होड़ लगी है. ऐसी दुखद घटनाएं निश्चित रूप से दर्दनाक है, लेकिन भविष्य के लिए चुनौतियां का व्यवस्थागत आधार देना चाहिए. देश के अंदर इस पर विमर्श नहीं हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे देश के अंदर होना चाहिए इस पर विमर्श</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीरज कुमार ने कहा कि शहरीकरण के नाम पर असमान विकास बगैर कोई बुनियादी सुविधा के हो रहा है. जिसको जहां मर्जी होता है संस्थान खोल लेते हैं, विद्यालय खोल लेते हैं, घर बना लेते हैं. यह निश्चित रूप से पूरे देश के अंदर इस पर विमर्श होना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में गंभीर पहल करना होगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Coaching Centre deaths: “Uneven development is taking place in the name of urbanisation. There should be a discussion on this in the whole country,” says JDU leader Neeraj Kumar on the deaths at a coaching centre in Delhi’s Old Rajinder Nagar after flooding in basement.… <a href=”https://t.co/Cw9aq1tJe9″>pic.twitter.com/Cw9aq1tJe9</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1817436698411671565?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना में तीन छात्रों की हुई मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम बारिश हुई थी. बारिश के बाद राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में कई छात्र मौजूद थे, जिनमें से कुछ तो बाहर निकल गए, लेकिन, पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई, मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल हैं </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, जिन तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया है उनमें अंबेडकरनगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी, केरल के एर्नाकुलम निवासी नेविन डालविन शामिल है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि छात्रों की मौत के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही इस मुद्दे पर अब खूब सियासत हो रही है. </p>
<p><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/india-alliance-rjd-and-cpi-statement-on-mamta-banerjee-and-nitish-kumar-after-niti-aayog-meeting-2747863″>Nitish Kumar: सियासी गलियारों में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की क्यों होने लगी है चर्चा? I.N.D.I.A का बड़ा दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Old Rajendra Nagar Incidence:</strong> दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर एक तरफ कई सवाल उठ रहे तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर रविवार को जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार कहा कि असमान विकास हुआ है बगैर कोई प्रारूप के शहरीकरण की जो होड़ लगी है. ऐसी दुखद घटनाएं निश्चित रूप से दर्दनाक है, लेकिन भविष्य के लिए चुनौतियां का व्यवस्थागत आधार देना चाहिए. देश के अंदर इस पर विमर्श नहीं हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूरे देश के अंदर होना चाहिए इस पर विमर्श</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीरज कुमार ने कहा कि शहरीकरण के नाम पर असमान विकास बगैर कोई बुनियादी सुविधा के हो रहा है. जिसको जहां मर्जी होता है संस्थान खोल लेते हैं, विद्यालय खोल लेते हैं, घर बना लेते हैं. यह निश्चित रूप से पूरे देश के अंदर इस पर विमर्श होना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में गंभीर पहल करना होगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Coaching Centre deaths: “Uneven development is taking place in the name of urbanisation. There should be a discussion on this in the whole country,” says JDU leader Neeraj Kumar on the deaths at a coaching centre in Delhi’s Old Rajinder Nagar after flooding in basement.… <a href=”https://t.co/Cw9aq1tJe9″>pic.twitter.com/Cw9aq1tJe9</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1817436698411671565?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना में तीन छात्रों की हुई मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम बारिश हुई थी. बारिश के बाद राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में कई छात्र मौजूद थे, जिनमें से कुछ तो बाहर निकल गए, लेकिन, पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई, मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल हैं </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, जिन तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया है उनमें अंबेडकरनगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी, केरल के एर्नाकुलम निवासी नेविन डालविन शामिल है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि छात्रों की मौत के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही इस मुद्दे पर अब खूब सियासत हो रही है. </p>
<p><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/india-alliance-rjd-and-cpi-statement-on-mamta-banerjee-and-nitish-kumar-after-niti-aayog-meeting-2747863″>Nitish Kumar: सियासी गलियारों में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार की क्यों होने लगी है चर्चा? I.N.D.I.A का बड़ा दावा</a></strong></p> बिहार CM योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विवाद पर मंत्री राजभर की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा