हरियाणा के जींद में बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता की पिटाई कर दी। उसने माता-पिता पर डंडे और लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान पोती ने चुपके से पिटाई करते की वीडियो बनाई तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया। उनके शरीर पर डंडे के निशान पड़ गए हैं। पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग दंपती को सफीदों के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से उन्हें रोहतक पीजीआई में उपचार के लिए भेजा है। मामला जींद जिले में सफीदों के गांव भुसलाना का है। बेटा जमीन न देने पर माता-पिता पर ज्यादती कर रहा है। माता-पिता ने प्रशासन से बेटे-बहू पर कार्रवाई की मांग की है। अब पढ़िए बुजुर्ग माता-पिता की 5 बड़ी बातें… 1. 2 बेटे, एक की मौत हो चुकी
बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने बताया कि उनके 2 बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद बहू की भी मौत हो गई। बेटे की बीमारी पर लाखों रुपए खर्च किया था। बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश वे ही कर रहे हैं। 2. जमीन में हिस्सा मांग रहा छोटा बेटा
उसके बाद से उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको बंटवारे को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया। उसके बाद वे जमीन में भी आधे हिस्से की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे उन्हें तीसरा हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। 3. कई बार झगड़ा किया, माफ कर देते थे
सीना शेख ने कहा कि अगर कल को छोटा बेटा व बड़े बेटे के बच्चे उनके साथ धोखा कर गए तो वे कहां पर जाएंगे। अपनी जिंदगी को सही से गुजारने के लिए वे एक हिस्सा अपने पास रखना चाहते हैं। जिसको लेकर कलीम व उसकी पत्नी कई बार उनके साथ झगड़ा व मारपीट कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने मां-बाप होते हुए उसे हर बार माफ कर दिया। 4. डंडे और बिंडों से पिटाई की, ग्रामीणों ने छुड़ाए
बुधवार की रात को उन्होंने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। बेटे ने अपनी पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों को भी बुला लिया और उन्हें डंडे, बिंडों, लात-घूंसों से बेहरमी से पीटा। उन्होंने छोड़ देने की काफी मिन्नतें की, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई। 5. बड़े बेटे के पुत्र को मारना चाहते हैं
सीना शेख व रोशनी ने बताया कि जमीन व अन्य बंटवारे को लेकर वे उनके बड़े बेटे के पुत्र को मार देना चाहते हैं, ताकि सारी जायदाद पर वे कब्जा जमा सकें। भगवान ऐसी औलाद किसी को ना दे और दे भी तो उसे होते ही मार दे। पुलिस बोली- शिकायत मिली है, जांच करेंगे
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बेटे, उसकी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सफीदों सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। इसकी जांच कर के आगामी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के जींद में बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता की पिटाई कर दी। उसने माता-पिता पर डंडे और लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान पोती ने चुपके से पिटाई करते की वीडियो बनाई तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया। उनके शरीर पर डंडे के निशान पड़ गए हैं। पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग दंपती को सफीदों के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से उन्हें रोहतक पीजीआई में उपचार के लिए भेजा है। मामला जींद जिले में सफीदों के गांव भुसलाना का है। बेटा जमीन न देने पर माता-पिता पर ज्यादती कर रहा है। माता-पिता ने प्रशासन से बेटे-बहू पर कार्रवाई की मांग की है। अब पढ़िए बुजुर्ग माता-पिता की 5 बड़ी बातें… 1. 2 बेटे, एक की मौत हो चुकी
बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने बताया कि उनके 2 बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद बहू की भी मौत हो गई। बेटे की बीमारी पर लाखों रुपए खर्च किया था। बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश वे ही कर रहे हैं। 2. जमीन में हिस्सा मांग रहा छोटा बेटा
उसके बाद से उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको बंटवारे को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया। उसके बाद वे जमीन में भी आधे हिस्से की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे उन्हें तीसरा हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। 3. कई बार झगड़ा किया, माफ कर देते थे
सीना शेख ने कहा कि अगर कल को छोटा बेटा व बड़े बेटे के बच्चे उनके साथ धोखा कर गए तो वे कहां पर जाएंगे। अपनी जिंदगी को सही से गुजारने के लिए वे एक हिस्सा अपने पास रखना चाहते हैं। जिसको लेकर कलीम व उसकी पत्नी कई बार उनके साथ झगड़ा व मारपीट कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने मां-बाप होते हुए उसे हर बार माफ कर दिया। 4. डंडे और बिंडों से पिटाई की, ग्रामीणों ने छुड़ाए
बुधवार की रात को उन्होंने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। बेटे ने अपनी पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों को भी बुला लिया और उन्हें डंडे, बिंडों, लात-घूंसों से बेहरमी से पीटा। उन्होंने छोड़ देने की काफी मिन्नतें की, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई। 5. बड़े बेटे के पुत्र को मारना चाहते हैं
सीना शेख व रोशनी ने बताया कि जमीन व अन्य बंटवारे को लेकर वे उनके बड़े बेटे के पुत्र को मार देना चाहते हैं, ताकि सारी जायदाद पर वे कब्जा जमा सकें। भगवान ऐसी औलाद किसी को ना दे और दे भी तो उसे होते ही मार दे। पुलिस बोली- शिकायत मिली है, जांच करेंगे
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बेटे, उसकी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सफीदों सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। इसकी जांच कर के आगामी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
