संगरूर की रहने वाली एक 32 साल की महिला ससुराल वालों से परेशान होकर भाखड़ा नहर में कूद गई। नहर में कूदने वाली कमलप्रीत सिंह नामक इस महिला की डेडबॉडी 28 जुलाई शाम को पटियाला के नसूपुर इलाके से रिकवर हुई है। डेडबॉडी को रिकवर करने के बाद गोताखोरों की टीम ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मृतक महिला के पिता गुरदर्शन सिंह पटियाला पहुंचे। पसियाना पुलिस ने मृतका के पिता की स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी पति प्रदीप सिंह के अलावा सास ससुर और एक ननद के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मारपीट कर घर से निकला था एफआईआर में शिकायतकर्ता गुरदर्शन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी कमलप्रीत की शादी प्रदीप सिंह के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रदीप सिंह नशा करने लगा गया। इसके बारे में एक कमलप्रीत ने अपने सास ससुर को बताया तो इन्होंने बेटे को समझाने की बजाय कमलप्रीत कौर के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। 26 जुलाई को कमलप्रीत कौर की ननद अपने मायके घर आई थी। ननद के भड़काने के बाद कमलप्रीत कौर के ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस वजह से परेशान होकर कमलप्रीत कौर अपने ससुराल घर गांव चन्नों से पसियाना पुल पर पहुंची और यहां पर आकर भाखड़ा नहर में कूद गई। संगरूर की रहने वाली एक 32 साल की महिला ससुराल वालों से परेशान होकर भाखड़ा नहर में कूद गई। नहर में कूदने वाली कमलप्रीत सिंह नामक इस महिला की डेडबॉडी 28 जुलाई शाम को पटियाला के नसूपुर इलाके से रिकवर हुई है। डेडबॉडी को रिकवर करने के बाद गोताखोरों की टीम ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मृतक महिला के पिता गुरदर्शन सिंह पटियाला पहुंचे। पसियाना पुलिस ने मृतका के पिता की स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी पति प्रदीप सिंह के अलावा सास ससुर और एक ननद के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मारपीट कर घर से निकला था एफआईआर में शिकायतकर्ता गुरदर्शन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी कमलप्रीत की शादी प्रदीप सिंह के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रदीप सिंह नशा करने लगा गया। इसके बारे में एक कमलप्रीत ने अपने सास ससुर को बताया तो इन्होंने बेटे को समझाने की बजाय कमलप्रीत कौर के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। 26 जुलाई को कमलप्रीत कौर की ननद अपने मायके घर आई थी। ननद के भड़काने के बाद कमलप्रीत कौर के ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस वजह से परेशान होकर कमलप्रीत कौर अपने ससुराल घर गांव चन्नों से पसियाना पुल पर पहुंची और यहां पर आकर भाखड़ा नहर में कूद गई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में दादी-ताई ने कराया नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक जबरन उठाकर ले गया, मां और भाई बहन गए थे काम पर
पटियाला में दादी-ताई ने कराया नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक जबरन उठाकर ले गया, मां और भाई बहन गए थे काम पर पटियाला के भादसों थाना इलाके में रिश्तों को तार-तार करती एक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपनी दादी और ताई पर पड़ोसियों द्वारा रेप करवाने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने लड़की के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करते हुए उसकी दादी चरणजीत कौर, ताई सरोज बाला, पड़ोसी गुरविंदर सिंह और करनवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। फिलहाल इस केस के संबंध में किसी भी आरोपी की अरेस्ट नहीं हुई है। दादी की मौजूदगी में जबरन उठा ले गया था पड़ोसी पीड़ित लड़की ने स्टेटमेंट दी है कि वह अपने भाई के साथ बचपन से ही दादी चरणजीत कौर के पास रहती थी और परिवार में ताई सरोज बाला भी रहती है। उसकी दादी और ताई हमेशा ही गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती रहती थी, लेकिन वह मना कर देती थी। दादी और ताई जब नरेगा के तहत काम करने चली जाती तो उनकी गैर मौजूदगी में पड़ोस में रहने वाला गुरविंदर सिंह और करनवीर सिंह घर पर आकर बिजली के काम के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। 14 अक्टूबर को पीड़ित लड़की के भाई, बहन और मां काम पर गए हुए थे और घर पर दादी के अलावा ताई मौजूद थी। इन दोनों के कहने पर सुबह तकरीबन 12 बजे करनवीर सिंह बाइक पर आया और धमकियां देते हुए कहने लगा कि उसके साथ जाए, ऐसा नहीं करने पर वह गुरविंदर सिंह से वीडियो बनवाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। दादी और ताई की शह पर करनवीर सिंह उसे जबरन चासवाल गांव के एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ रेप करने के बाद गांव दितुपुर के अड्डे पर छोड़कर फरार हो गया था। जल्दी गिरफ्तार होंगे आरोपी – एसएचओ भादसों पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणदीप कुमार ने कहा कि आरोपियों की अरेस्ट के लिए उनकी टीम इलाके में रेड कर रही है।
बठिंडा में पंजाबी सिंगर ने किया सुसाइड:आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, मौत से पहले वीडियो जारी किया, पिता-बच्चों से मांगी माफी
बठिंडा में पंजाबी सिंगर ने किया सुसाइड:आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, मौत से पहले वीडियो जारी किया, पिता-बच्चों से मांगी माफी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले पंजाबी गायक जसविंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा के नथाना हलके के पुहली गांव के रहने वाले जसविंदर सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिससे उनकी मौत हो गई। जसविंदर सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लाइव किया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। आर्थिक रूप से कमजोर था गायक लाइव जाकर गायक ने कहा- मैं अपने पिता और बच्चों से दिल से माफी मांगता हूं। साथ ही गायक ने आत्महत्या का कारण अपने साथ हुई धोखाधड़ी को बताया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। साथ ही आरोप है कि उसने अपने साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। बठिंडा पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जल्द ही परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। जसविंदर सिंह का पोस्टमार्टम भी बठिंडा के सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।
पंजाब सीएम की मुंबई में कारोबारियों से मीटिंग शुरू:सन फार्मा के सीईओ से मुलाकात, पंजाब में कारोबार के विस्तार को लेकर चर्चा
पंजाब सीएम की मुंबई में कारोबारियों से मीटिंग शुरू:सन फार्मा के सीईओ से मुलाकात, पंजाब में कारोबार के विस्तार को लेकर चर्चा पंजाब के CM भगवंत मान मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत आज मुंबई में हैं। उनकी बड़े कारोबारियों और फिल्मी हस्तियों से शुरू हो गई। पहले चरण में उन्होंने सन फार्मा के सीईओ से मीटिंग की है। इस दौरान सीएम ने उन्हें पंजाब में अपने कारोबार के विस्तार के लिए न्योता दिया। कंपनी ने पंजाब के माहौल की सराहना की। इसके अलावा सीएम का कहना है कि मीटिंगों में पंजाब में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट समेत कुछ बड़े प्रोजेक्टों पर चर्चा होगी। निवेश के लिए बनाई नई पॉलिसी पंजाब सरकार ने राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अपनी वाटर एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी बनाई है। जिसका फायदा भी राज्य को मिला है। ताज जैसे बड़े समूहों ने राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई है। होशियारपुर और पठानकोट में कई बड़ी नामी होटल चेन ने अपने प्रोजेक्ट शुरू कर दिए हैं। वहीं, अब चंडीगढ़ से सटे इलाके में पॉलिसी में संशोधन किया गया है। इससे पहले सीएम ने जर्मनी का दौरा किया था पंजाब सरकार की ओर से निवेशकों को राज्य में लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने वर्ष 2022 में जर्मनी का दौरा किया था। इसके बाद कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई। राजपुरा समेत कई कंपनियों ने निवेश किया है। वहीं, टाटा लुधियाना में अपना प्लांट लगा रही है।