<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> केंद्रीय बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. रवायत के मुताबिक विपक्ष ने बजट को दिशाहीन बताया है. सत्ता पक्ष विकास की इबारत लिखने वाला बता रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. हर राज्य को विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद की उम्मीद थी. कई राज्यों के हाथ बड़ी धनराशि आई. कुछ को उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिल सकी. हिमाचल के हिस्से में अच्छी-खासी राशि आई. हालांकि आपदा के बाद विशेष पैकेज की मांग पूरी नहीं हो सकी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमाचल में भी कई नेशनल हाईवे निर्माण का काम चल रहा है. केंद्रीय बजट से सभी परियोजनाओं को बल मिलेगा. पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे का 1 हजार 67 करोड़, मटौर-शिमला का 10 हजार 512 करोड़, कीरतपुर-मंडी-कुल्लू-मनाली का 13 हजार 784 करोड़, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ का 1 हजार 692 करोड़ और परवाणू-सोलन-कैथलीघाट का 7 हजार 632 करोड़ से काम चल रहा है. हिमाचल को केंद्रीय आमदनी में से 10 हजार 351.82 करोड़ की राशि प्राप्त होगी. आंकड़ा प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने साझा की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टनल निर्माण के काम को मिलेगी गति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि राज्य में टनल निर्माण के काम को गति मिलेगी. पठानकोट-मंडी मार्ग पर पांच टनल 2 हजार 472 करोड़, मटौर-शिमला पर तीन टनल 1 हजार 747 करोड़, कीरतपुर-मंडी-कुल्लू-मनाली पर चार टनल 5 हजार 632 करोड़, परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला में चार टनल 1 हजार 231 करोड़ रुपये का काम हुआ. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तरफ से निम्मू-पदम-दारचा सड़क पर 15 हजार 800 ऊंचे शिंकुला दर्रे पर 1 हजार 681 करोड़ की लागत से 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग का निर्माण किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल के हिस्से में आई बड़ी राशि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टनल लाहौल और लद्दाख के जांस्कर को आपस में जोड़ेगी. साल 2023 में सुरक्षा कैबिनेट समिति ने टनल को मंजूरी दी थी. रेल परियोजनाओं के लिए हिमाचल प्रदेश को 2 हजार 698 करोड़ रुपये मिले हैं. भानुपल्ली-बिलासपुर, नंगल तलवाड़ा और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन के कार्य को तेजी मिलेगी. शिमला, पालमपुर, बैजनाथ पपरोला और अंब-अंदौरा के रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘हिमाचल के पूर्व परिवहन मंत्री GS बाली के नाम पर होगा धर्मशाला बस अड्डा’, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की घोषणा” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-deputy-cm-mukesh-agnihotri-announced-dharamshala-bus-station-named-gs-bali-2747624″ target=”_self”>’हिमाचल के पूर्व परिवहन मंत्री GS बाली के नाम पर होगा धर्मशाला बस अड्डा’, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की घोषणा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> केंद्रीय बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. रवायत के मुताबिक विपक्ष ने बजट को दिशाहीन बताया है. सत्ता पक्ष विकास की इबारत लिखने वाला बता रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. हर राज्य को विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद की उम्मीद थी. कई राज्यों के हाथ बड़ी धनराशि आई. कुछ को उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिल सकी. हिमाचल के हिस्से में अच्छी-खासी राशि आई. हालांकि आपदा के बाद विशेष पैकेज की मांग पूरी नहीं हो सकी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमाचल में भी कई नेशनल हाईवे निर्माण का काम चल रहा है. केंद्रीय बजट से सभी परियोजनाओं को बल मिलेगा. पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे का 1 हजार 67 करोड़, मटौर-शिमला का 10 हजार 512 करोड़, कीरतपुर-मंडी-कुल्लू-मनाली का 13 हजार 784 करोड़, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ का 1 हजार 692 करोड़ और परवाणू-सोलन-कैथलीघाट का 7 हजार 632 करोड़ से काम चल रहा है. हिमाचल को केंद्रीय आमदनी में से 10 हजार 351.82 करोड़ की राशि प्राप्त होगी. आंकड़ा प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने साझा की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टनल निर्माण के काम को मिलेगी गति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि राज्य में टनल निर्माण के काम को गति मिलेगी. पठानकोट-मंडी मार्ग पर पांच टनल 2 हजार 472 करोड़, मटौर-शिमला पर तीन टनल 1 हजार 747 करोड़, कीरतपुर-मंडी-कुल्लू-मनाली पर चार टनल 5 हजार 632 करोड़, परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला में चार टनल 1 हजार 231 करोड़ रुपये का काम हुआ. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तरफ से निम्मू-पदम-दारचा सड़क पर 15 हजार 800 ऊंचे शिंकुला दर्रे पर 1 हजार 681 करोड़ की लागत से 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग का निर्माण किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल के हिस्से में आई बड़ी राशि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टनल लाहौल और लद्दाख के जांस्कर को आपस में जोड़ेगी. साल 2023 में सुरक्षा कैबिनेट समिति ने टनल को मंजूरी दी थी. रेल परियोजनाओं के लिए हिमाचल प्रदेश को 2 हजार 698 करोड़ रुपये मिले हैं. भानुपल्ली-बिलासपुर, नंगल तलवाड़ा और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन के कार्य को तेजी मिलेगी. शिमला, पालमपुर, बैजनाथ पपरोला और अंब-अंदौरा के रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘हिमाचल के पूर्व परिवहन मंत्री GS बाली के नाम पर होगा धर्मशाला बस अड्डा’, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की घोषणा” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-deputy-cm-mukesh-agnihotri-announced-dharamshala-bus-station-named-gs-bali-2747624″ target=”_self”>’हिमाचल के पूर्व परिवहन मंत्री GS बाली के नाम पर होगा धर्मशाला बस अड्डा’, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की घोषणा</a></strong></p> हिमाचल प्रदेश हिमाचल महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली कूच, केंद्र सरकार के खिलाफ खोलेंगी मोर्चा